Posted On : 19 September, 2022
पिछले चार वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रहे ई- अश्व ऑटोमोटिव ने अब देश में पहला ईवी डिजायन और इंजीनियरिंग केंद्र का शुभारंभ, राजनगर, गाजियाबाद (यूपी) में किया है। ई- अश्व ऑटोमोटिव का यह सेंटर इंजीनियरिंग टीमों के साथ तालमेल बिठा कर कार्य करेगा। इसमें दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजायन, उन्नत और हाई परफोर्मेंस के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, डिजीटल एवं फिजिकल मॉडलिंग सहित कई विषयों में विश्व स्तर की प्रतिभाएं शामिल होंगी। ये प्रतिभाएं नये एनर्जिक सिस्टम इनके अनुसंधान एवं विकास पर फोकस करेंगी। कंपनी ने कहा है कि ईवी डिजायन और इंजीनियरिंग सेंटर उनके मुख्य कार्यालय के साथ समन्वय रखकर ही कार्य करेगा जिससे मोबिलिटी के भविष्य का निर्माण करने में मदद मिल सके। कंपनी का उद्देश्य पूरे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की निर्माण लागत में कमी लाना और इनको सस्ता करना और हर आदमी की पहुंच में करना है। ट्रक जंक्शन पर हमारे साथ ई- अश्व के ईवी डिजायन और इंजीनियरिंग सेंटर की शुरूआत को लेकर पूरी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहें।
ई- अश्व ऑटोमोटिव कंपनी ने हर माह औसतन 40 से 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डीलरशिप स्टोर खाेलने का लक्ष्य भी हासिल किया है। कोविड महामारी के बाद परिस्थितियां अनुकूल होने पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले चार वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर इनकी बिक्री कर रहे ई-अश्व की देश में 26 असेंबली यूनिट की स्थापना हो चुकी है। इसमें समर्पित अनुसंधान और विकास के तकनीकी अनुभव के साथ 750 से अधिक टीम मेंबर कार्यरत हैं। अब तक इस कंपनी ने ई- स्कूटर, ई- मोटरबाइक, ई- लोडर, ई- फूड कार्ट से लेकर ई- कचरा वाहनों के तहत 18,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। कंपनी की देश में 950 से अधिक डीलरों के मजबूत नेटवर्क के साथ 16 राज्यों में असेंबली यूनिट हैं।
ई-अश्व ऑटोमोटिव कंपनी ने तीन वर्षों में जो प्रगति की है वह उल्लेखनीय है। इस कंपनी ने इस अवधि में 1000 डीलरशिप स्टोर शुरू करने का गौरव हासिल कर लिया है। हाल ही सितंबर माह में इसने 1000वां स्टोर खोला। यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होने का भी आभास कराती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT