Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या रहेगा सीएनजी रेट जलज गुप्ता टीआई क्लीन मोबिलिटी के एमडी बने लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर” पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी अशोक लेलैंड ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 5वीं डीलरशिप, एलसीवी वाहनों की मिलेगी पूरी रेंज पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन
28 जुलाई 2022

ई- अश्व ऑटोमोटिव ने दोपहिया वाहन कंपनी स्ट्राइप्स मोटर्स का अधिग्रहण किया

By News Date 28 Jul 2022

ई- अश्व ऑटोमोटिव ने दोपहिया वाहन कंपनी स्ट्राइप्स मोटर्स का अधिग्रहण किया

ई- अश्व ऑटोमोटिव ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कंपिनयों की खरीद-फरोख्त व टाइअप की गतिविधियां तेज हो रही हैं। जैसे-जैसे दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे इन वाहनों की निर्माता कंपनियां भी अपने कारोबार में कई तरह से बदलाव ला रही हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। बता दें कि ई अश्व ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हाल ही इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर स्ट्राइप्स मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। यह कंपनी उत्तर-पूर्वी भारत में लोकप्रिय स्ट्राइप्स ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स बेचती है। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ई अश्व ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड की इस व्यापारिक गतिविधि के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जा रही है।

क्या कहते हैं ई अश्व ऑटोमोटिव संस्थापक

स्ट्राइप्स मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहीत करने को लेकर ई अश्व ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक और सीईओ विकास गुप्ता ने कहा है कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ई अश्व अपने संचालन का विस्तार करेगा। वह उत्तर-पूर्व भारत में अपने पैर जमाने एवं अपनी डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगा। इससे उत्तर-पूर्वी भारत के लोगों के लिए सस्ती और सुगम अंतिम मील गतिशीलता बढ़ेगी। इस अधिग्रहण के साथ, ई अश्व के पास स्ट्राइप्स मोटर्स द्वारा अपनी किट में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स के तीन विशेष मॉडल तक पहुंच होगी। इस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों में विभिन्न प्रकार के मॉडल और उत्पादों का बाजार बढ़ाना होगा।

चार वर्षों से ई- अश्व ईवी उत्पादों की बिक्री कर रहा

यहां बता दें कि ई अश्व पिछले चार सालों से इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स और 3 व्हीलर्स की बिक्री कर रहा है। गत वर्ष इसने दोपहिया वाहनों के अलग-अलग मॉडल लांच किए थे। वहीं इसके अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड थ्री व्हीलर्स के अंतर्गत ई- कार्गो, ई कचरा, ई स्कूल वैन और 3 व्हीलर्स वर्टिकल जैसे वाहनों के अलावा ई रिक्शा, ई लोडर और ई ऑटो का अपना मॉडल है।

अब तक 26 असेंबली इकाइयों की स्थापना

आपको बता दें कि ई- अश्व ईवी उत्पादों की बिक्री कर रहा है और अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 26 असेंबली इकाइयों की स्थापना की है। इसमें कंपनी के समर्पित अनुसंधान और विकास के अलावा इससे जुड़े अनेक ऐसे लोगों का समर्थन शामिल है जो तकनीकी क्षेत्र से हैं।  इस तरह कंपनी की इस पृष्ठभूमि से 750 से अधिक टीम सदस्य है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top