user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर महिला चालकों वाली ई-ऑटो सेवा शुरू

Posted On : 01 January, 2023

दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर ETO मोटर्स ने तैनात किए अपने ई-ऑटो, महिला ड्राइवरों की ट्रेनिंग शुरू

हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप कंपनी ईटीओ (ETO) मोटर्स ने हाल ही में दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रिक ऑटो तैनात करने के लिए DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के साथ साझेदारी की है। दिलचस्प बात यह हैं कि ये सभी इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) महिला चालकों के लिए है, इसे केवल महिलाएं ही चलाएंगी। कंपनी ने यात्रियों के शटल अनुभव को बढ़ाने के लिए इस लास्ट-माइल सेवा का पहला चरण आजादपुर मेट्रो स्टेशन (दिल्ली) से शुरू किया गया है।

2 महिनों में 100 ई-ऑटो दिल्ली में तैनात करेंगी कंपनी

आपको बता दें राजधानी दिल्ली में ETO मोटर्स ने DMRC के अधिकारियों के साथ अपने इन 36 ई-ऑटो को हरी झंडी दिखाई है, इसके अलावा आने वाले दो महीनों में ऐसे 100 व्हीकल्स दिल्ली में तैनात करने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है। ईटीओ मोटर्स ने इन ई-ऑटो के लिए महिला चालक भागीदारों को प्रशिक्षित करने के लिए, ETO Motors ने दिल्ली के परिवहन विभाग, GMR वरलक्ष्मी फाउंडेशन और MOWO Social Initiatives के साथ भागीदारी की है। ईटीओ मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कालकाजी, उत्तम नगर, द्वारका और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशनों पर इसके पार्किंग एवं चार्जिंग केंद्र विकसित किए जाएंगे।

ईटीओ मोटर्स का Trilux 1.0 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी अपने ईटीओ ट्रिलक्स 1.0 L5 पैसेंजर कैटेगिरी के ई-ऑटो को तैनात करेगी, जिसमें 7.37 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसके अलावा इस ई-ऑटो के साथ कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में लगभग 100km की रेंज देगा। मिली जानकारी के मुताबिक ये ई-ऑटो फुल चार्ज होने के लिए 3 से 4 घंटे लगाता है और इसकी अधिकतम स्पीड 45kmph है। आपको बता दें ETO Trilux 1.0 में टॉपलेस फ्री डिज़ाइन है और इसमें इन-बिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम दिया गया है।

महिलाओं को देना होगा 400 रूपये किराया

ईटीओ मोटर्स के प्रबंध निदेशक पवन चावाली ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि, ETO Motors बेरोजगार महिलाओं को ई-ऑटो चलाने की ट्रेनिंग देगी। हम चरणबद्ध तरीके से दिल्ली के अन्य मेट्रो स्टेशनों पर अपने और भी ई-ऑटो चलाएंगे। इसके आगे उन्होंने बताया कि, ई-ऑटो महिला चालकों को प्रतिदिन 400 रुपये किराए पर दिए जाएंगे और इन ई-ऑटो को 7 किलोमीटर के दायरे में ही चलाया जाएगा।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में किसी नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी आपको देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रक, पिकअप या हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us