Posted On : 06 August, 2021
इस डिजीटल युग में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर संबंधित वाहनों का ई चालान करने की व्यवस्था लागू कर दी है। विगत कई सालों से लगभग सभी प्रांतों के शहरों के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इनसे वाहनों की नंबर प्लेट भी साफ नजर आती है। अक्सर ट्रक चालक ई चालान प्रक्रिया से अनजान होते हैं। कई बार यह पता ही नही चल पाता कि आपके वाहन का ई चालान हो गया है। इससे ट्रक मालिक समय रहते चालान नहीं भर पाते हैं। यहां खास तौर पर ट्रक ड्राइवरों को ट्रकों के ई-चालान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ट्रकों के ई-चालान (e-challan) के संबंध में यदि बात की जाए तो सर्वप्रथम यही देखने या सुनने को मिलता है कि संबंधित वाहनों के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या तो पुराना हो गया है अथवा वही काम नहीं कर रहा। ट्रकों का ई-चालान को देखने का सबसे आसान तरीका तो यही है कि इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपको 3 टैब जिसमें चालान नंबर, वाहन संख्या और डीएल नंबर आदि के साथ एक बॉक्स नजर आएगा। इसमें यदि आप अपने द्वारा प्राप्त ई चालान से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो चालान नंबर खोलें। इसके अलावा वाहन या ड्राइवर पर लगे नोटिस या चालान को देेेेेेखना चाहते हैं तो वाहन संख्या और डीएल नंबर के टैब पर जाना होगा। टैब खोलने के बाद आपको जानकारी उपलब्ध करानी होगी इसके बाद एक क्लिक में आपको ई चालान दिखाई दे जाएगा।
ट्रक ड्राइवरों के लिए ई चालान की बारीकियां यानि कि ई-चालान की व्यवस्था जान लेना बहुत जरूरी है। यदि आप ट्रक के ई चालान की प्रक्रिया से अनजान बने रहे तो आपको ट्रक व्यवसाय में नुकसान झेलना पड़ेगा। बेहतर यही होगा कि आप ट्रक व्यवसाय को नुकसान की ओर नहीं जाने दें और समय रहते ट्रक ई चालान संबंधी नोटिसों का जवाब दें और चालान का भुगतान सुनिश्चित करें। आजकल कई वेबसाइट और एप्लीकेशनस् आपको ई चालान के भुगतान की सुविधा देने का ऑफर देते हैं लेकिन केवल अधिकृत सरकारी वेबसाइट पर ही भुगतान करें। इसके अलावा कानूनी नोटिसों का जबाव देने के लिए भी पूर्ण सावधानी बरतें।
ट्रक जंक्शन पर आपको ट्रकों के ई चालान से बचने के दस तरीके बताए जा रहे हैं- :
ये सभी बातें यदि ध्यान में रखी जाएं तो ट्रकों के ई चालान से बच सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT