user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर” पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी अशोक लेलैंड ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 5वीं डीलरशिप, एलसीवी वाहनों की मिलेगी पूरी रेंज पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम

ट्रकों के ई-चालान : ऑन लाइन ई-चालान देखने का सबसे आसान तरीका

Posted On : 06 August, 2021

ट्रकों के ई-चालान : एक क्लिक पर दिखाई देंगे ट्रकों के ई-चालान

इस डिजीटल युग में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर संबंधित वाहनों का ई चालान करने की व्यवस्था लागू कर दी है। विगत कई सालों से लगभग सभी प्रांतों के शहरों के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इनसे वाहनों की नंबर प्लेट भी साफ नजर आती है। अक्सर ट्रक चालक ई चालान प्रक्रिया से अनजान होते हैं। कई बार यह पता ही नही चल पाता कि आपके वाहन का ई चालान हो गया है। इससे ट्रक मालिक समय रहते चालान नहीं भर पाते हैं। यहां खास तौर पर  ट्रक  ड्राइवरों को ट्रकों के ई-चालान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ट्रकों के ई-चालान (e-challan)  के संबंध में यदि बात की जाए तो सर्वप्रथम यही देखने या सुनने को मिलता है कि संबंधित वाहनों के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या तो पुराना हो गया है अथवा  वही काम नहीं कर रहा।  ट्रकों का ई-चालान को देखने का सबसे आसान तरीका तो यही है कि इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट  पर जाना होगा। इसमें आपको 3 टैब जिसमें चालान नंबर, वाहन संख्या और डीएल नंबर आदि  के साथ एक बॉक्स नजर आएगा। इसमें यदि आप अपने द्वारा प्राप्त ई चालान  से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो चालान नंबर खोलें। इसके अलावा वाहन या ड्राइवर पर लगे नोटिस या चालान को देेेेेेखना चाहते हैं तो वाहन संख्या और डीएल नंबर के टैब पर जाना होगा। टैब खोलने के बाद आपको जानकारी उपलब्ध करानी होगी इसके बाद एक क्लिक में आपको ई चालान दिखाई दे जाएगा। 


 ई-चालान की व्यवस्था : ई-चालान के चक्कर में ट्रक व्यवसाय को नुकसान से कैसे बचाएं 

ट्रक ड्राइवरों के लिए ई चालान की बारीकियां यानि कि  ई-चालान की व्यवस्था जान लेना बहुत जरूरी है। यदि आप ट्रक के ई चालान की प्रक्रिया से अनजान बने रहे तो आपको ट्रक व्यवसाय में नुकसान झेलना पड़ेगा। बेहतर यही होगा कि आप ट्रक व्यवसाय को नुकसान की ओर नहीं जाने दें और समय रहते ट्रक ई चालान संबंधी नोटिसों का जवाब दें और चालान का भुगतान सुनिश्चित करें। आजकल कई वेबसाइट और एप्लीकेशनस् आपको ई चालान के भुगतान की सुविधा देने का ऑफर देते हैं लेकिन केवल अधिकृत सरकारी वेबसाइट पर ही भुगतान करें। इसके अलावा कानूनी नोटिसों का जबाव देने के लिए भी  पूर्ण सावधानी बरतें। 


ट्रकों के ई चालान से बचने के ये तरीके 

ट्रक जंक्शन पर आपको ट्रकों के ई चालान से बचने के दस तरीके बताए जा रहे हैं- : 

  • - केवल अनुभवी ड्राइवरों को ही रखे 
  • -सभी दस्तावेज (आरसी, बीमा, परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र) को अप-टू-डेट रखें 
  • -ओवरस्पीडिंग का रेगुलर  पालन करें 
  • -लंबे मार्गों के लिए हमेशा 2 से 3 ड्राइवर रखें 
  • - दस्तावेजों के समाप्ति की तारीख का रिकॉर्ड सुरक्षित रखें
  • - ट्रक के केबिन के अंदर यातायात नियमों की लिस्ट चस्पा करें। 
  • - गाडी  चलाते समय मोबाइल  पर बातें नहीं करें 
  • - गाडी नहीं चला पाने की स्थिति में ड्राइवर को वाहन पार्क करने का निर्देश दें। 
  • - वाहन के सभी उपकरणों को भी समय-समय पर चेक करते रहें। 

ये सभी बातें यदि ध्यान में रखी जाएं तो ट्रकों के ई चालान से बच सकते हैं।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us