user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर ने स्टार सीमेंट को 50 आयशर प्रो 2119 डिलीवर किए

Posted On : 29 May, 2024

आयशर ने स्टार सीमेंट और उनके सहयोगियों को 50 आयशर प्रो 2119 ट्रक मिले

आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने हाल ही में 50 मीडियम ड्यूटी ट्रकों की डिलीवरी स्टार सीमेंट और उसके सहयोगियों को की है, ताकि ये सीमेंट कंपनी अपने ऑपरेशन/ परिचालन को स्मूथ बनाए रख सके। बता दें कि आयशर ने ट्रकों की यह डिलीवरी असम के गुवाहाटी में की है। हाल ही में VECV (वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स) को असम के गुवाहाटी डिवीजन से स्टार्ट सीमेंट ने एक बड़ा ऑर्डर दिया था। जिसके तहत आयशर को असम में स्टार सीमेंट और उसके सहयोगियों को 50 आयशर प्रो 2119 ट्रक देने थे। जिससे इन इलाकों में सीमेंट कंपनी को सिंगल होलेज के काम में आसानी हो सके। 

24 मई, 2024 को इन ट्रकों की डिलीवरी हुई जिसे पूर्वोत्तर भारत में सीमेंट उद्योग को बड़ी इंफ्रा सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है। ये ट्रक अपने एर्गोनॉमिक डिजाइन, क्रेडिबिलिटी और बेहतर लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रदान करने वाले ट्रकों के तौर पर जाने जाते हैं।

आयशर के टॉप ऑफिशियल ने क्या कहा, जानिए

VECV के टॉप ऑफिशियल गगनदीप सिंह गंधोक ने कहा "हम लॉजिस्टिक ऑपरेशंस के लिए स्टार सीमेंट और उसके सहयोगियों के साथ साझेदारी करते हुए काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। कंपनी द्वारा इस बड़े ऑर्डर की सफल डिलीवरी ग्राहकों को ससमय सेवा देने, क्वालिटी और क्रेडिबिलिटी को दर्शाता है। 

" नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में हमारी लगातार हो रही ग्रोथ देश के इस हिस्से में ग्राहकों की मांग की जरूरतों को पूरा करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। हम स्टार सीमेंट के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने और उनकी सफलता में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

स्टार सीमेंट के सीओओ ने क्या कहा, जानिए

स्टार सीमेंट के सीओओ प्रदीप पुरोहित ने बताया , "आयशर ट्रक और बसें अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंट वाहनों के तौर पर जानी जाती है। ये वाहन हमारे सेगमेंट की जरूरतों को पूरी करते हैं और इन नए ट्रकों के जरिए हमारी लॉजिस्टिक दक्षता में भी सुधार होगा और हम तेज वृद्धि करेंगे। इसके जरिए हम अपने ग्राहकों तक उत्पादों की समय से डिलीवरी करना सुनिश्चित करेंगे। 

आयशर प्रो 2119 ट्रक के क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

आयशर प्रो 2119 एक 18.5-टन GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट वाला शानदार ट्रक है जो 3.8-लीटर E494 4-सिलेंडर इंजन द्वारा ऑपरेट किया जाता है। आयशर का ये मॉडल 2600 आरपीएम पर 160 एचपी पावर पैदा करता है। आयशर का यह ट्रक 1200-1800 आरपीएम मोटर क्षमता के साथ आता है जो  600 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें BS6 मानकों वाले इंजन दिए गए हैं जिसे 7-स्पीड ET60 S7 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है ताकि पावर ट्रांसमिशन की डिलीवरी आसानी से की जा सके।

इस ट्रक में एक शॉक एब्जॉर्बर के साथ पैराबोलिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ सेमी-एलिप्टिकल लैमिनेटेड लीफ स्प्रिंग्स भी दिए गए हैं जो वाहन झटके और कंपन को कम करता है जिससे ये ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सफर बेहद कंफर्टेबल हो जाता है। आयशर प्रो 2119 वाहन को दो व्हीलबेस विकल्पों – 4295 मिमी और 5105 मिमी में लांच किया गया है और इसकी पेलोड क्षमता 13.3 टन है।

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us