user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

आयशर मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स बिक्री में हुई बढोतरी 

Posted On : 25 October, 2021

वीईसीवी कमर्शियल व्हीकल्स : सितंबर माह 2021 में 6000 से अधिक वाहन बेचे 

आयशर कंपनी सभी तरह के उपयोग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के उत्पादन के लिए भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों है। इसके उत्पाद बेहतर होते हैं। यहां बता दें कि आयशर मोटर्स  ( Eicher Motors ) की सहायक कंपनी वीईसीवी कमर्शियल व्हीकल्स ने सितंबर 2021 मेें 6070 वाणिज्यिक वाहनों की सेल की जो इसके वार्षिक बिक्री के आधार पर 73.1प्रतिशत है। यहां जानते हैं कि आयशर मोटर्स की गैर सूचीबद्ध सहायक कंपनी वीईसीवी की इस उपलब्धि के साथ और कौन-कौन सी ऐसी उपलब्धियां हैं जो आयशर कंपनी के लिए प्रगति के लिए सहायक साबित हो रही  हैं। 


इस तरह से बढ़ी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयशर मोटर्स की गैर सूचीबद्ध सहायक कंपनी वीईसीवी ने सितंबर 2020 में 3506 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। वहीं अगस्त 2021 में बेची गई 4793 इकाइयों की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 26.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं आयशर ट्रकों और बसों की कुल घरेलू बिक्री 77.8  प्रतिशत से बढ़कर 5226 इकाई हो गई। सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में 788 यूनिट के साथ कुल 54.5 प्रतिशत वृद्धि हुई। 

इसके अलावा कुल निर्यात सितंबर 2021 में 2020 की तुलना में 54.5 प्रतिशत से बढ़कर 977 इकाई हो गया। वहीं आयशर ट्रकों और बसों की कुल घरेलू बिक्री 77.8 से बढ़कर 5226 इकाई हो गई, कुल निर्यात वोल्वो ट्रकों और बसों की बिक्री 56 इकाइयों पर सितंबर 2021 में सपाट रही। 


आयशर मोटर्स का स्वीडन के साथ संयुक्त उद्यम 

यहा बता दें कि आयशर मोटर्स की स्वीडन की कंपनी एबी वोल्वो के साथ भी साझेदारी है। इसके अलावा आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड की सूचीबद्ध माता-पिता की तरह से है। बाइक्स के अलावा आयशर स्वीडन के एबी वोल्वो- वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स के साथ एक संयुक्त उद्योग है जो भारत के वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में काम करता है। 


पहली तिमाही में 237 करोड़ का शुद्ध लाभ मिला 

आपको बता दें आयशर कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष में 2021 में 55. 18 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान की तुलना में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 2022 में 237 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया गया। वहीं संचालन से कुल राजस्व 1974 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2021 की इसी तिमाही में 818 करोड़ रुपये की तुलना में 147 प्रतिशत ज्यादा था। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us