user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर प्रो 6028 : शानदार माइलेज वाला बाहुबली ट्रक

Posted On : 14 January, 2023

जानें, आयशर प्रो 6028 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान को लाने ले जाने के लिए प्रयुक्त इंजन वाली बड़ी गाडी को ट्रक कहा जाता है। इसके अलावा ट्रक को देहाती भाषा में “ठेला” और कई जगहों पर “लारी” शब्द से भी जाना जाता है। भारतीय की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रक हैं जिनका बोलबाला देशभर में है। परंतु कुछ ट्रक ऐसे भी है, जो देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं। इन्हीं ट्रकों में से एक आयशर प्रो 6028 ट्रक भी है। आपको बता दें आयशर मोटर्स के ट्रक भारत में कम कीमत के साथ जबरदस्त फीचर्स और कमाल का माइलेज देने के लिए पहचाने जाते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको आयशर प्रो 6028 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

 आयशर प्रो 6028 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

आयशर प्रो 6028 ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और वी ई डीएक्स5 सीआरएस 5.1 एल के साथ 210 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 825 एनएम है। इस ट्रक में आपको 350 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। आयशर मोटर्स का ये ट्रक उबड़-खाबड़ इलाकों में भी बेहतर प्रदर्शन के साथ चलने वाला वाहन है। इस ट्रक में आपको काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। कंपनी के ट्रक में 5 kmpl का शानदार माइलेज दिया गया है, जो आपकी कमाई को दोगुना करता है। इस ट्रक के Gross Vehicle Weight (GVW) की बात करें, तो आयशर प्रो 6028 ट्रक का जीवीडब्ल्यू 28000 किलोग्राम है।  

आयशर प्रो 6028 ट्रक का बॉडी लुक

आयशर प्रो 6028 ट्रक का बॉडी लुक कंपनी ने काफी ज्यादा आकर्षक रखा है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसे पसंद कर लेता है। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है। कंपनी ने अपने इस दमदार ट्रक को 5350 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है। इस आयशर 10 चक्का ट्रक में 295/90R20 फ्रंट टायर और 10R20 रियर टायर दिए गए हैं।

आयशर प्रो 6028 ट्रक केबिन और ड्राइवर सीट

आयशर प्रो 6028 ट्रक के केबिन में आपको काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस ट्रक के केबिन को लंबी और थका देने वाली यात्राओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस ट्रक का केबिन एक आरामदायक स्पेस प्रदान करता है। प्रो 6028 ट्रक में आपके आराम के साथ-साथ, लंबे समय तक चलने के दौरान सुरक्षित रहने का भी ख्याल रखा जाता है। आयशर के इस ट्रक में स्लीपर केबिन (HVAC ऑप्शनल) और बेहतर ड्राइविंग के लिए 6 तरह से एडजस्ट होने वाली सीट देखने को मिलती है।

आयशर प्रो 6028 ट्रक फीचर्स

आयशर प्रो 6028 ट्रक में आपको Tilt & telescopic power स्टीयरिंग के साथ ET90 S6, Manual गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस ट्रक में Intelligent Driver information system (IDIS) दी गई है जो ट्रक परिचालन पैरामीटर प्रदान करता है। आयशर के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Dual circuit, Full air S Cam ब्रेक देखने को मिलते हैं। कंपनी ने अपने इस आयशर प्रो 6028 ट्रक को Parabolic suspension with double acting shock absorbers and anti roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic Slipper suspension रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

भारत में आयशर प्रो 6028 ट्रक की कीमत 2023

आयशर मोटर्स भारत की एक कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी है। इस कंपनी के ट्रक आपको काफी अच्छे फीचर्स, शानदार माइलेज और कम प्राइस में देखने को मिल जाते हैं। आयशर मोटर्स ने अपने आयशर प्रो 6028 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 29.40 लाख से 33.70 लाख रूपये रखी है। यदि आपने भी आयशर के इस ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हो, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

आयशर प्रो 6028 ट्रक के वेरिएंट और प्राइस

आयशर प्रो 6028 ट्रक में आपको 5 वेरिएंट देखने को मिलते हैं।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
आयशर प्रो 6028 6800/सीबीसी 28000 ₹ 29.40 - 33.20 लाख
आयशर प्रो 6028 5350/एचएसडी 28000 ₹ 29.40 - 33.30 लाख
आयशर प्रो 6028 6800/सीडब्ल्यूसी 28000 ₹ 29.40 - 33.40 लाख
आयशर प्रो 6028 5350/सीबीसी 28000 ₹ 29.40 - 33.50 लाख
आयशर प्रो 6028 5350/सीडब्ल्यूसी 28000 ₹ 29.40 - 33.60 लाख

 
आयशर प्रो 6028 ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 आयशर प्रो 6028 ट्रक का प्राइस 2023 क्या है?
Ans भारत में आयशर प्रो 6028 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 29.40 लाख से 33.70 लाख रूपये रखा गया है।
 
Q.2 आयशर प्रो 6028 ट्रक का माइलेज कितना है?
Ans कंपनी अपने इस आयशर प्रो 6028 ट्रक के साथ 5 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है।

Q.3 आयशर प्रो 6028 ट्रक का जीवीडब्ल्यू कितना है?
Ans आयशर मोटर्स के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 28000 किलोग्राम है।

Q.4 आयशर प्रो 6028 ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans आयशर मोटर्स के इस प्रो सीरीज के ट्रक का 5350 MM का व्हीलबेस है।

Q.5 आयशर प्रो 6028 ट्रक की इंजन क्षमता क्या है?
Ans आयशर प्रो 6028 ट्रक में 4 सिलेंडर और वी ई डीएक्स5 सीआरएस 5.1 एल के साथ 210 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 825 एनएम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us