user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

आयशर ने जुलाई 2022 में घरेलू और निर्यात बाजार में 4404 यूनिट बेची

Posted On : 04 August, 2022

आयशर ने जुलाई 2022 के दौरान 2709 लाइट मीडियम ड्यूटी (एलएमडी) ट्रक  यूनिट बेची

वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी आयशर ने जुलाई 2022 में घरेलू और निर्यात बाजार में 4404 ट्रक बेचे हैं। आयशर की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार आयशर ने जुलाई 2022 के दौरान 2709 लाइट मीडियम ड्यूटी (एलएमडी) ट्रक बेचे हैं। इस श्रेणी के ट्रकों में 3.5 टन से 15 टन तक के ट्रक शामिल है। जबकि पिछले साल जुलाई 2021 में इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री 2579 थी। इस प्रकार इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

एचडी ट्रकों की बिक्री में 62.70 प्रतिशत की वृद्धि

आयशर ने जुलाई 2022 के दौरान हैवी ड्यूटी (एचडी) ट्रकों की बिक्री में 62.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में 1365 यूनिट बेची है जबकि पिछले साल इसी समान अवधि में कंपनी ने 839 यूनिट बेची थी। 

निर्यात बाजार में भारी गिरावट

आयशर ने घरेलू बाजार में एलएमडी व एचडी ट्रकों की बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है लेकिन निर्यात बाजार में उसे भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। आयशर ने निर्यात बाजार में एलएमडी ट्रक की 226 यूनिट बेची है जबकि पिछले साल 423 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार 46.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार हैवी ड्यूटी (एचडी) ट्रक की बिक्री में भी कमी दर्ज की गई है। कंपनी ने जुलाई 2022 के दौरान निर्यात बाजार में 104 एचडी ट्रक बेचे हैं जबकि पिछले साल इसी समान अवधि में 179 ट्रक बेचे गए थे। इस प्रकार 41.90 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us