ईका मोबिलिटी का स्मार्ट लीन फैक्ट्री मॉडल : कम खर्च में बेहतर उत्पादन
ईका मोबिलिटी ने अपने “स्मार्ट लीन फैक्ट्री” मॉडल से उत्पादन में नई मिसाल कायम की है। इस मॉडल के जरिए कंपनी का फोकस है कि कम खर्च में हाई क्वालिटी बनाए रखी जाए। छोटे-छोटे असेंबली यूनिट्स लगाकर ईका हर मार्केट के हिसाब से उत्पादन कर सकती है। हर यूनिट को तकनीकी सपोर्ट और कुछ जरूरी पार्ट्स कंपनी की तरफ से दिए जाएंगे, जबकि बाकी के पार्ट्स वहां बनाए जाएंगे, जिससे लोकल मार्केट में बेहतर प्रोडक्ट मिल सके।
ईका का विजन : सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बेहतर सेवाएं देना
ईका ने चार साल में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार किया है। कंपनी की कोशिश है कि वे अकेले, साझेदारी में, या फिर किसी भी फॉर्म में ग्लोबल मार्केट में अपना नाम बनाए। चाहे वह एसपीवी के रूप में हो या जॉइंट वेंचर में। ईका का लक्ष्य है कि अपने वाहनों के जरिए हर मार्केट को अपनी सेवाएं दे सकें और अपने ग्लोबल विस्तार के सपने को पूरा कर सकें।
लोकल असेंबली यूनिट्स के साथ ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत
ईका के स्मार्ट लीन फैक्ट्री मॉडल की खास बात ये है कि ये मॉडल अलग-अलग जगहों पर लोकल असेंबली यूनिट्स बनाने की सुविधा देता है। इन यूनिट्स में कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए पार्ट्स का इस्तेमाल होगा और बाकी पार्ट्स को लोकल लेवल पर बनाया जाएगा। इससे हर मार्केट की लोकल जरूरतों के हिसाब से वाहन तैयार किए जा सकेंगे और कंपनी की ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत होगी।
कोरेगांव भीमा और चाकन प्लांट : उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी
ईका का कोरेगांव भीमा प्लांट पहले से ही दो प्रोडक्शन लाइनों के साथ कार्यरत है, और एक नई असेंबली लाइन जोड़ने की तैयारी है। चाकन प्लांट छोटे कमर्शियल वाहनों और कोच की असेंबली का हब बनेगा, साथ ही यहां एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। इससे कंपनी को उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोकल और ग्लोबल मार्केट की डिमांड को पूरा किया जा सकेगा।
डच और जापानी कंपनियों से साझेदारी में 100 मिलियन डॉलर का निवेश
ईका ने अपने ग्लोबल एक्सपेंशन को मजबूती देने के लिए डच कंपनी वीडीएल ग्रुप और जापानी कंपनी मित्सुई एंड कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत उन्हें $100 मिलियन का निवेश मिला है। मित्सुई के सहयोग से ईका को एक्सपोर्ट में मदद मिलेगी, जबकि वीडीएल की टेक्नोलॉजी से ईका भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक बसें बनाएगी। इससे कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ा सकती है और नए बाजारों में आसानी से कदम रख सकती है।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInstaa
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT