Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने 1.99 लाख रुपए में ईब्लू सेटी ई रिक्शा लॉन्च किया अशोक लेलैंड ने बंधन बैंक के साथ की साझेदारी, व्हीकल फाइनेंस के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे
सौरजेश कुमार
29 जुलाई 2024

EMPS योजना को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन, 5.6 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलेगी सब्सिडी

By सौरजेश कुमार News Date 29 Jul 2024

EMPS योजना को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन, 5.6 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलेगी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सब्सिडी स्कीम में अब ज्यादा वाहनों को मिलेगा लाभ, लास्ट डेट भी बढ़ी

सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए EMPS स्कीम को और दो महीने बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने अब इस स्कीम की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय कर दी है। बता दें कि न सिर्फ इस स्कीम की समय सीमा बढ़ी है बल्कि इसके बजट में भी सरकार ने उल्लेखनीय वृद्धि की है। जुलाई में 500 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ यह योजना समाप्त होने वाली थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब सरकार ने इस स्कीम के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 

FAME III की जगह EMPS को मिला एक्सटेंशन

हालांकि इस महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार ईवी उद्योग के लिए एक बेहद सकारात्मक कदम है।  एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार का यह कदम वास्तव में एक अस्थायी उपाय है। आगे चलकर ईवी इंडस्ट्री को बिना सब्सिडी पर निर्भर हुए सर्वाइव करना होगा, जो इस इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। सरकार ने अभी तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के तेजी से अपनाने और FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) योजना के तीसरे चरण के ड्राफ्ट को फाइनल नहीं किया है। फेम की जगह अब सरकार ने EMPS सब्सिडी स्कीम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

EVs को आगे बढ़ाने में फेम की भूमिका अहम 

FAME स्कीम ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोत्साहित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह योजना काफी अच्छी साबित हुई। इस स्कीम में अभी के EMPS स्कीम की तुलना में दो गुना लाभ मिल रहा था। हालांकि, सरकार की प्राथमिकताएं बसों और ट्रकों जैसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अब बढ़ती दिख रही है। 

5.6 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलेगा लाभ

2 महीने के एक्सटेंशन के बाद EMPS स्कीम की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है। साथ ही 560,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को इस स्कीम के तहत  लाभ प्रदान किया जाएगा। पहले यह सीमा 3.72 लाख वाहनों की थी जो अब 5.6 लाख की हो चुकी है। इस स्कीम में दो और तीन पहिया वाहनों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us