user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

Euler HiLoad इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लांच, सिंगल चार्ज में 170 Km तक की रेंज

Posted On : 11 April, 2023

12.96 kWh बैटरी और 688 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ किया गया पेश

कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Euler Motors ने अपने HiLoad थ्री व्हीलर का नया 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे काफी बड़ी बैटरी पैक और पावरफुल रेंज के साथ निर्मित किया है। कंपनी के इस नए मॉडल में आपको 12.96 kWh बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। यूलर मोटर्स अपने इस न्यू थ्री व्हीलर के साथ ARAI-सर्टिफाइड रेंज 170 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा करती है। लेकिन इसके साथ-साथ कंपनी का कहना है कि इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 100 से 120 किलोमीटर होने वाली है। वहीं इससे पहले वाले कंपनी के HiLoad इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 12.4 kWh बैटरी पैक और सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाता रहा है।

यूलर मोटर्स ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक, हाईलोड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अभी अपने इस नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की कीमत जारी नहीं की है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा आपको बता दें, इसके आउटगोइंग मॉडल की कीमत 3.78 लाख से 4.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

न्यू यूलर हाईलोड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का कंपनी ने नए डिजाइन में पेश किया है, इसके लुक में कुछ बदलाव किए गए है। इसके बाहरी डिजाइन को शार्प स्टाइल में निर्मित किया गया है। इसके विंडशील्ड और स्लाइडर विंडो की चौड़ाई को पहले से ज्यादा बढ़ाया गया है। इसमें हैलोजन हेडलैम्प यूनिट्स देखने को मिलते हैं और इसमें बेहतर केबिन एर्गोनॉमिक्स दिया गया है। इसके अलावा HiLoad इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 200 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ इंडिपेंडेंट एक्सल देखने को मिल जाता है।

कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के टायर की चौड़ाई पहले के मॉडल से 30 प्रतिशत ज्यादा है। यूलर मोटर्स ने अपने इस व्हीकल की पेलोड क्षमता को बढ़ाया है, जोकि अब 688 किलोग्राम है। इसके अलावा आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस थ्री व्हीकल की पेलोड कैपेसिटी तो बढ़ा दी है लेकिन इस वाहन का कुल वजन पहले से लगभग 30 किलोग्राम तक हल्का है।

यूलर मोटर्स के सीईओ और संस्थापक, सौरव कुमार ने नए लॉन्च पर कहा कि, "पेटेंटेड लिक्विड कूलिंग और डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ यूलर 13 kWh बैटरी पैक, अब AIS 156 संशोधन III चरण 2 मानदंडों के साथ पूरी तरह से अनुपालन करता है। भारत में इस सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली बैटरी पैक के साथ, हमने यह सुनिश्चित किया है कि बड़े पैमाने पर तैनाती पर ध्यान देने के साथ हमारे ग्राहकों को एक सुरक्षित और विश्वसनीय ईवी एक्सपीरियंस देने के लिए इसे बढ़ाया जाए।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us