user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

यूलर मोटर्स ने मैजेंटा के साथ मिलाया हाथ, 1000 HiLoad इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर करेगी तैनात

Posted On : 12 April, 2022

यूलर मोटर्स ने ई- मोबिलिटी समाधान प्रदाता मैजेंटा के साथ किया करार 

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में निरंतर प्रोग्रेस हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अब हाईलोड वाहनों का भी उत्पादन कर रही हैं। बता दें कि  इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता यूलर मोटर्स ने हाल ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 हाईलोड वाहन तैनात करने की घोषणा की है। इसके लिए उसने एकीकृत ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाता मैजेंटा के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है कि पहले इन वाहनों को बंगलौर में तैनात किया जाएगा, इसके बाद अगले एक साल में देश के अन्य प्रमुख महानगरों में इनकी तैनातगी होगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको यूलर मोटर्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाता मैजेंटा के बीच हुए करार की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

हाईलोड परियोजना में क्या- क्या होंगे शामिल 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स द्वारा हाई लोड परियोजना के अंतर्गत 1,000 भारी वाहनों की लांचिंग करने की घोषणा की गई है। इसके लिए ई कॉमर्स, फूड डिलीवरी, फार्मा और अन्य लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स क्लाइंट सहित कई सेगमेंट और ग्राहक एप्लिकेशन शामिल होंगे। वहीं कंपनी का यह भी दावा है कि मैजेंटा पहले से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म का उपयोग करके 400+ से अधिक इलेक्ट्रिक कार्गो परिवहन सेवाओं का संचालन कर रही है। 

वाहन डिलीवरी और सर्विस सपोर्ट को करेगी पूरा 

यहां बता दें कि यूलर मोटर्स और मैजेंटा के बीच जो हाईलोड माल वाहक वाहनों की तैनातगी होगी उसके मुताबिक वाहन डिलीवरी  और सर्विस सपोर्ट को पूरा करेगी। दोनों कंपनियों के मध्य हुए समझौते की शर्तों के अनुसार मैजेंटा  हाई लोड वाहनों की तैनाती की निगरानी करेगी।  इसके अलावा ड्राइवरों के लिए ईवी फाईनेंसिंग के लिए क्रेडिट एक्सेस का भी समर्थन करेगी। कंपनी ने उल्लेख किया है कि बंगलौर के बाद, दोनो कंपनियां हैदराबाद और चेन्नई जैसे अन्य शहरों का रुख करेंगी। 

एक बार चार्ज होने पर चलता है 151 किलोमीटर 

यहां आपको बता दें कि यूलर हाईलोड इलेक्ट्रिक माल वाहक वाहन की माइलेज भी शानदार है। इसकी बैटरी एक बार फुल होने पर 151 किलोमीटर चलती है। वहीं इसमें तीन चरण है इंडक्शन मोटर द्वारा संचालित हैं जो 10.16 केवी और 88.5 एनएम का मंथन करता है। इसमें 12.4 केडब्ल्यूएच लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक से ऊर्जा ली जाती है। यूलर हाईलोड ईवी की कीमत  3.41 लाख रुपये एक्स शो रूम है। जहां तक इस वाहन में लागत एवं बचत का सवाल है तो कंपनी के अनुसार 100 किलोमीटरकी दैनिक दौड़ में 0.60 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा, जो सीएनजी समकक्षों की तुलना में 2.5 गुना कम है। 

इस सप्ताह पहले बैच के 20 हाईलोड ईवी की डिलीवरी 

यहां बता दें कि यूलर मोटर्स ने पहले ही मैजेंटा के लिए डिलीवरी शुरू कर दी है। इस सप्ताह 20 हाईलोड ईवी के पहले बैच की डिलीवरी की जाएगी। वहीं यूलर मोटर्स वाहन पर 3 साल या 80,000 किलोमीटर चलने तक की वारंटी प्रदान कर रहा है जबकि इस पर 3 साल की बैटरी प्रदर्शन वारंटी मिलती है जिसे दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। मैजेंटा ने एक बयान में कहा है कि तहत  अपने eFaas एक सेवा के तौर पर इलेक्ट्रिक फ़्लीट ऑपरेटिंग मॉडल के EVET एक व्यापक एंड टू एंड समाधान प्रदान करता है। 

यूलर मोटर्स वाहन वितरण और सेवा समर्थन करेगा पूरा 

बता दें कि  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाता कंपनी मैजेंटा और यूलर मोटर्स के बीच जो समझौता हुआ है उसके तहत यूलर मोटर्स वाहनों के वितरण और सेवा समर्थन की सभी शर्तों को पूरा करेगा। इसके लिए वह ईवीईटी अपनी पूर्ण स्टॉक प्रोद्योगिकी एवं पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से ग्राहकों की तैनातगी एवं अंतिम  मील परिवहन की देखरेख करेगा। 

मैजेंटा पहले से ही मोबिलिटी प्लेटफार्म का कर रहा उपयोग 

मैजेंटा कंपनी ने कहा है कि ईवीईटी के तहत वह पहले से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म का उपयोग कर रहा है। वह 400 से अधिक इलेक्ट्रिक कार्गो परिवहन सेवाओं का संचालन कर रहा है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में 2022 में बंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई में अपने बेड़े में 2400 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात और संचालित करने के अपने लक्ष्य की घोषणा की थी। वहीं पिछले वित्त वर्ष में बंगलुरू बाजार में लांच होने के बाद से ही ईवीईटी ने 10 गुना वृद्धि देखी है। 

इलेक्ट्रिक वाहनों को सुलभ बनाने प्रमुख उद्देश्य 

मैजेंटा के साथ साझेदारी करने वाली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि ग्राहकों के बढ़ते भरोसे के साथ हम अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं। दक्षिणी भारत के नये बाजारों और डिलीवरी हब में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहते हैं। यही कारण है कि कंपनी ने वर्ष 2018 में एचपीसीएल द्वारा वित्त पोषित बीज ई- मोबिलिटी के लिए अपने उन्नत प्रोद्योगिकी प्लेटफार्म को मजबूत करने के लिए मैजेंटा को माइक्रोसॉफ्ट स्टार्टअप प्रोग्राम द्वारा भी समर्थित  किया गया है।  

अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा यूलर मोटर्स  

आपको बता दें कि दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ी योजना बना रहा है। कंपनी  अपनी मौजूदा वाहन उत्पादन क्षमता को 3000 यूनिट प्रति माह करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। बता दें कि इस समय कंपनी एक इंटीग्रेटेड सुविधा से परिचालन कर रही है। इसमें दिल्ली में अनुसंधान एवं विकास, कार्पोरेट कार्यालय और मैन्युफैक्चरिंग शामिल है। यूलर मोटर्स के संस्थापक एवं सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि क्षमता का और विस्तार करने के लिए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर स्टार्ट-अप दिल्ली एनसीआर में जमीन तलाश रही है। आपूर्तिकर्ता का पूरा इकोसिस्टम दिल्ली एनसीआर में ही है इसलिए हम इसी क्षेत्र में अपनी सुविधा का निर्माण कर रहे हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us