user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी अशोक लेलैंड की दूसरे छमाही में ट्रकों की मजबूत बिक्री ग्रोथ पर नजर, तैयार की योजना डेमलर इंडिया ने माईकल मोएबियस को नियुक्त किया नया प्रेसिडेंट ईजिगो के साथ पार्टनरशिप करते हुए राज्य सरकार लगाएगी 2000 चार्जिंग स्टेशन टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक ऐस लाया कमर्शियल वाहन मार्केट में नई क्रांति सुप्रीम कोर्ट का फैसला : अब एलएमवी लाइसेंस से चला सकेंगे कमर्शियल वाहन

अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं

Posted On : 13 November, 2024

तेल कंपनियों ने दो साल में चार्जर वाले पंपों की संख्या को चार गुना तक बढ़ाया

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, पिकअप, ट्रक, मिनी ट्रक, टिपर, टैंपो ट्रैवलर को खूब पसंद किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर चार्जिंग सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए केंद्र द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार अब देशभर में हर पांचवां पेट्रोल पंप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है। तेल कंपनियों ने इंस्टॉलेशन और उपभोक्ता मांग की चुनौतियों के बावजूद दो वर्षों में चार्जर वाले पंपों की संख्या को चार गुना बढ़ा दिया है। 

देश में 17900 पंपों पर ईवी चार्जिंग की सुविधा, इंडियन ऑयल सबसे आगे

तेल मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 17,900 पंपों पर ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिनमें से 95% पेट्रोल पंप सरकारी तेल कंपनियों के पास हैं। शेष पांच फीसदी की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र के कंपनियों की है। इनमें रोसनेफ्ट (Rosneft) समर्थित नायरा एनर्जी (Nayara Energy) के पास ईवी चार्जर वाले अधिकांश निजी क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल पंप हैं।
दो साल पहले, केवल 4,100 पंपों पर ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 10,057 पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराकर अग्रणी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास चार्जिंग सुविधाओं वाले 3,705 पंप और भारत पेट्रोलियम के पास 3,146 पंप है।

फास्ट चार्जिंग सुविधाओं का अभाव

हालांकि पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग की सुविधाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन अभी भी फास्ट चार्जिंग सुविधाओं का अभाव है। कई इलेक्ट्रिक वाहन धीमे चार्जर पर जहां 6 से 8 घंटे में चार्ज होते हैं वहीं फास्ट चार्जर पर एक से डेढ़ घंटे में चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग स्टेशनों पर कुछ बुनियादी चुनौतियों का समाधान नहीं होने के कारण ईवी चार्जिंग का उपयोग बहुत कम है। वर्तमान मांग मुख्य रूप से फास्ट चार्जर द्वारा टॉप-अप चार्ज की है।

सिर्फ बड़े फीलिंग स्टेशनों पर फास्ट चार्जर की सुविधा

पेट्रोप पंपों पर फास्ट चार्जिंग सुविधाओं को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। अभी पेट्रोल पंपों पर हर 5वां चार्जर फास्ट चार्जर हैं। फास्ट चार्जर भी केवल हाईवे स्थित बड़े फिलिंग स्टेशनों पर ही मिलते हैं, जहां खाने-पीने की दुकानें या अन्य सुविधाएं मिलती है, जहां ईवी वाहन चालक अधिक समय तक रुकते हैं। वहीं शहरों में छोटे फिलिंग स्टेशनों पर ईवी चार्ज के लिए फिलहाल कम ग्राहक पहुंच रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण फास्ट चार्जंग स़ुविधाओं की कमी होना है। वहीं कई ईवी निर्माता बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए फास्ट चार्जर का कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us