user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा इंट्रा वी 70 : ज्यादा लोडिंग के साथ करें एक्स्ट्रा कमाई महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो पेश करेगी 3 लाख के अंदर टॉप 5 कार्गो थ्री व्हीलर : जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान

वैश्विक स्तर पर ईवी सेल में हो रही गिरावट, जानें क्या रहेगी भारत में स्थिति?

Posted On : 31 March, 2024

भारत में क्या रहेगी EV वाहनों की सेल, क्या आ रही है चुनौतियां

हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 की शुरुआत के साथ वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में कमी देखी गई है। जिसके कई कारण भी बताए गए, वहीं अगर भारत में देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बेहद तेजी से हो रही है और EV के क्षेत्र में तेजी से इंफ्रा विकास भी किए जा रहे हैं। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ रही है। यूरोप में EV बिक्री में कमी देखी गई है। वहीं भारतीय बाजार में EV काफी पसंद किए जा रहे हैं। 

तो चलिए समझते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल की क्या स्थिति रहेगी..?

किन कारणों से कम हुई वैश्विक सेल?

इलेक्ट्रिक वाहनों की वैश्विक सेल कम होने के पीछे कुछ कारण रिपोर्ट में बताए गए हैं जिसमें गोल्ड मैन सैक्स ने तीन कारकों के बारे में चिंता जताई है, पहला EV पूंजी लागत, दूसरा रैपिड चार्जिंग स्टेशन की कमी और तीसरा कमजोर सरकारी नीति!

भारत में क्या रहेगी EV बिक्री की स्थिति?

नवीकरणीय ऊर्जा पर काम करने के क्षेत्र में भारत विश्व के उत्कृष्टतम देशों में से एक है। भारत में बहुत तेजी से जहां बड़े सोलर प्लांट, विंड पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट आदि की स्थापना की जा रही है, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देते हुए भारत में इसे काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं इंफ्रा की बात करें तो भारत में रिलायंस, अदानी के अलावा कई छोटी और मध्यम स्तर की कंपनियां भी बड़े स्तर पर चार्जिंग इन्फ्रा के विकास में अपना योगदान दे रही है। 

गौरतलब है कि भारत में लोग लागत प्रभावी परिवहन की ओर से तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि यहां की बड़ी जनसंख्या मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। अतः ईवी भारतीय लोगों के लिए एक बेहद सस्ता परिवहन विकल्प के तौर पर उभरा है। जबकि यूरोप जैसे विकसित महाद्वीप में लोगों के लिए लागत प्रभावी परिवहन ज्यादा आकर्षक साबित नहीं हो रहा है। अतः उम्मीद की जा रही है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में आने वाले समय में काफी तेजी देखी जा सकती है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us