user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

फेम इंडिया स्कीम : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढावा

Posted On : 09 August, 2021

फेम इंडिया स्कीम : इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

आज पूरे विश्व में पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए चिंता हो रही है। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत ही भारत सरकार ने भी महत्वपूूर्ण योजना संचालित  की है। यह है फेम इंडिया। मैन्युफैक्यरिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के लिए यह योजना उद्योग मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू की गई थी। इसका दूसरा चरण 2019 तक पूरा होना था। अब यह चरण 2022 तक बढा दिया गया है। फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण का बजट 10,000 रुपये रखा गया था। आपको बता दें कि फेम इंडिया स्कीम (Fame India scheme ) के माध्यम से सरकार भारत को प्रदूषण मुक्त देश बनाना चाहती है। इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिीसिटी से चलने वाले वाहनों का देश बने। 


क्या हैं फेम इंडिया स्कीम की खास बातें

फेम इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और इनके मार्केट को बढावा देना है। इसी के साथ 2030 तक भारत को शत प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले वाहनों का देश स्थापित करना, प्रदूषण से मुक्ति दिलाना एवं पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भरता को कम करना है। इनके अलावा सरकार का यह भी लक्ष्य है कि 2022 तक देश की सडक़ों पर 60 से 70 प्रतिशत हाइब्रिड  एवं इलेक्ट्रिॉनिक वाहनों का संचालन हो सके। 


इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी के जरिए मिलेगा बढावा

सरकार फेम इंडिया योजना के अंतर्गत सरकार चाहती है कि सब्सिडी के जरिए समर्थन कर देश में इलेक्ट्रिक बस, ट्रक, तिपहिया वाहन आदि के उत्पादन और बिक्री को जम कर बढावा मिले।  इससे इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन करने वाली कंपनियों और खरीददारों दोनों को ही फायदा मिलेगा। 


फेम इंडिया योजना से कैसे मिलेगा लाभ / फेम इंडिया योजना का लाभ

फेम इंडिया योजना के तहत वाहन निर्माताओं और ग्राहकों को कैसे लाभी मिलेगा? इसका सीधा फंडा यह है कि इलेक्ट्रिक एवं आधुनिक वाहनों के विनिर्माण से संबंधित उद्योगों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वहीं इस योजना के जरिए सरकार की ओर से आटोमैटिक रास्ते से 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी मिल सकेगी। सरकार का यह भी मानना है कि आगामी वर्षों में सभी दोपहिया, तिपहिया एवं 4 पहिया  वाले वाहनों जैसे ट्रक, पिकअप, ऑटो रिक्शा, थ्री व्हीलर्स आदि सभी वाहनों की खरीद पर अगले कुछ ही वर्षों में सब्सिडी मिलने लगेगी। अभी भी कुछ कंपनियां सब्सिडी दे रही हैं। 


फेम इंडिया सब्सिडी

फेम इंडिया योजना के तहत केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों  को बढावा देने के लिए कृत संकल्पित है। केंद्र सरकार द्वारा फेम-2 पॉलिसी लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। वर्तमान में सब्सिडी की यह सुविधा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना में दी जा रही है। सब्सिडी सरकार की तरफ से सीधे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करने वाले ग्राहकों को दी जा रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सबसे ज्यादा सब्सिडी दिल्ली में 1.50 लाख रुपए दी जा रही है। यह सब्सिडी चौपहिया वाहनों पर उपलब्ध है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us