Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका : ऑटो एक्सपो 2022 स्थगित

News Date 04 Aug 2021

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका : ऑटो एक्सपो 2022 स्थगित

जैसे-जैसे महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या वापस बढने लगी है वैसे-वैसे कोविड की तीसरी लहर की आशंका भी बलवती होती जा रही है। पूर्व में भी इस वैश्विक महामारी ने भारत के ऑटो सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया था। इस बार फिर कोविड की तीसरी लहर के आने का भय सताने लगा है।  ट्रक जंक्शन पर आपको बता दें कि 2022 संस्करण के लिए आयोजित होने वाले भारत के द्विवार्षिक ऑटोमोटिव शो को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दौरान अनिश्चितता के माहौल के मद्देनजर लिया गया। आटो एक्सपो -2022 ऐसा ऑटोमोटिव शो होता है जो कि  मोटर वाहन उद्योग की भविष्य की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। वहीं इस शो की विशेषता यह है कि इसमें एक वीक तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में रोजाना 1 लाख से भी अधिक ऑटो व्यवसायियों को आमंत्रित किया जाता है। इसमें एक दर्जन से  भी अधिक वाहन प्रीमियर और शो केस किए जाते हैं। लेकिन अब यह शो स्थगित हो गया है। 

 

नोएडा में आयोजित होना था ऑटो एक्सपो-2022 

आटो एक्सपो 2022 मोटर शो आगामी 2 से 9 फरवरी तक नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाना तय था। इंडस्ट्री बॉडी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि एक्सपो में शामिल एवं उपस्थित सभी आगंतुकों और ऑटो मोटर हितधारकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। आगामी महीनों में कोविड वायरस कैसे विकसित होगा? इस संबंध में अभी अनिश्चतता बनी हुई है। भारत सरकार एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित की जानी है। ऐसी स्थिति में ऑटो एक्सपो के आयोजन के लिए उपयुक्त यही रहेगा कि इसे स्थगित कर दिया जाए। 


जानें, सियाम के महानिदेशक ने क्या कहा

ऑटो एक्सपो-2022 के स्थगित करने के पीछे जो निहित कारण है वह   है  कोविड की तीसरी लहर की आशंका। लेकिन सिर्फ इसके डर के कारण ऑटो एक्सपो स्थगित करना पड़ा हो ऐसा कतई नहीं है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा है कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग और सियाम ये कोविड-19 महामारी और इसकी  संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के कारण एक्सपो आयोजन में निहित जोखिमों को भली भांति पहचानते हैं। इसके अलावा ऑटो एक्सपो भारतीय उद्योगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। हम संक्रमण फैलने के डर के बिना ऑटो एक्सपो-2022 में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के इच्छुक हैं। 


ओआईसीए कलेंडर के आधार पर होगी घोषणा 

ऑटो एक्सपो-2022 के स्थगित होने के साथ ही इसके अगले संस्करण  की नवीन तारीख इस साल के अंत में तय कर दी जाएगी।  इस संबंध में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा है कि ऑटो एक्सपो-2022 मोटर शो के अगले संस्करण की सही तिथि वैश्विक ऑटो शो के ओआईसीए कैलेंडर के अनुसार ही घोषित होगी। 


सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पाती 

ऑटो एक्सपो- 2022 को स्थगित करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इसमें देश-विदेश के हजारों ऑटो उद्यमी भाग लेने आते। यह एक्सपो नोएडा में हर दो वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है। सियाम ने एक्सपो को स्थगित इसीलिए किया क्योंकि  सोशल डिस्टेंस और गाइड लाइन की पालना करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था। 


देश की प्रतिष्ठित आटोमोबाइल कंपनियां कंपनियां करती हैं शिरकत 

आपको यहां बता दें कि अपना बिजनेस चमकाने के लिए ऑटो एक्सपो ट्रक उद्यमियों के लिए भी खासा फायदेमंद साबित होता है। इसमें  देश की सभी आटोमोबाइल कंपनियों जैसे अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा, वोल्वो, आयशर, भारत बेंज, मारुति, फोर्स मोटर्स, SML इसुजु, पियाजियो, वोल्वो, एएमडब्ल्यू, टीवीएस, कायनेटिक आदि अपने बेहतरीन मॉडल्स और ब्रांड का प्रदर्शन करती हैं। इस बार ऑटो एक्सपो-2022 के स्थगित होने से इन कंपनियों को इसकी आगामी तिथि घोषित होने का इंतजार रहेगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instragram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक