user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

देश की सबसे गहरी खान में उतारा पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए पूरी खबर

Posted On : 15 February, 2023

हिंदुस्तान जिंक की सिंदेसर खुर्द माइंस में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल की शुरुआत

भारत में पर्सनल व्हीकल से लेकर कमर्शियल व्हीकल तक में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल काफी बढ़ने लगा है। अब तक तो सिर्फ सड़कों पर ही हम इलेक्ट्रिक व्हीकल को काम करते या फिर चलते हुए देखा करते थे, लेकिन अब जमीन के नीचे माइंस में ईवी का उपयोग किया जाना शुरू हो गया है। देश का पहला जिला बन गया है राजस्थान का राजसमंद, जहां जमीन के नीचे BEV यानी Battery Electric Vehicle से काम किया जाना शुरू हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, लेड और जिंक खदान के लिए हिंदुस्तान जिंक की सिंदेसर खुर्द माइंस में इसी महीने से इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल की शुरुआत हो गई है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जमीन से लगभग 482 मीटर नीचे बिना किसी शोर के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लोडिंग और अनलोडिंग आदि जैसे अन्य कामों में लगे हुए हैं।

900 वाहन EV में बदले जाएगें,  30 करोड़ लीटर ईंधन बचेगा

इस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 8 सालों से यहां काम कर रहे ड्राइवर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि, डीजल वाहनों को जब हम ऊपर लेकर जाते हैं तो उन्हें दो से तीन बार रोकना ही पड़ता है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन बिना रुके सरपट दौड़ते हैं। यहां वाई – फाई से कंट्रोल होने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन है जो केवल 37 मिनट में वाहन की पूरी बैट्री चार्ज कर देता है। उन्होंने बताया कि यहां काम करने वाले 900 वाहनों को EV में बदलने की प्लानिंग है। इसके बाद करीब 30 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होगी। 

ईंधन की बचत के साथ शोर से आजादी

आपको बता दें, जमीन से लगभग 1052 मीटर नीचे माइंस के लिए अब इलेक्ट्रिक वाहन भी कारगर साबित होने शुरू हो गए हैं। माइंस के एक इंजीनियर ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का माइंस में उपयोग करने से फ्यूल की बचत के साथ साथ शोर से भी आजादी मिलने लगी। इससे हमें लीकेज का डर नहीं रहता है और हीट कम होगी तो वेंटिलेशन का खर्चा भी बचेगा।

मार्च तक और ईवी माइंस में उतारे जाएंगे

देश की सबसे गहरी खान के लिए काम में लिए जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के निदेशक जगन नारायण पद्मनाभन ने कहा है कि, "हिंदुस्तान जिंक की खदान में मार्च तक दो और इलेक्ट्रिक वाहन उतर जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 साल में 900 डीजल वाहनों को BEV में बदला जाएगा। यदि 3 डीजल व्हीकल्स को बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदला जाता है तो इससे 10 लाख लीटर ईंधन की बचत की जा सकती है, यानी 900 वाहनों से 30 करोड़ लीटर डीजल बचाया जा सकता है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रकटिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us