user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज

Posted On : 27 March, 2023

इस इलेक्ट्रिक ट्रक को महिलाएं भी कर सकेगी आसानी से ऑपरेट

भारत में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें और कई अन्य वजहों से अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर हो गया है। इसका प्रमाण तो बिक्री के आंकड़े भी दे देते हैं। देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने वाली की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी मांग को देखते हुए भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्मित होना शुरू हो गए हैं। देश का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक बनकर तैयार है। बता दें इसका निर्माण गुजरात में किया गया है, इसे Triton नामक एक कंपनी ने निर्मित किया है। कंपनी का गुजरात के खेंडा में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है। बता दें इसे कंपनी ने मुख्य रुप से अभी मीडिया के सामने ही पेश किया है।

मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

Triton कंपनी द्वारा निर्मित भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक एक बार फुल चार्ज होने पर 45 टन की लोडिंग के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज दें सकता है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने अन्य 16 कंपनियों के साथ गठबंधन किया है। इसमें आपको ऑन बोर्ड चार्जिंग का शानदार फीचर भी देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में 12 गियर आते हैं। आपको बता दें कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रक को भारत की सड़कों और यहां के पर्यावरण के हिसाब से ही निर्मित किया है।

महिलाएं कर पाएगी आसानी से ड्राइव

Triton कंपनी के फाउंडर और एमडी हिमांशु पटेल ने मीडिया से कहा कि, ये जो ट्रक है इसे महिलाएं बहुत ही आसानी से ड्राइव कर सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए हमने 88MM की फ्रेम बनाई है, जो टर्न लेते है और ऑवरलोड होने पर बैनड नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ इसमें सेफ्टी के लिए पूरा साइट व्यू देखने को मिल जाता है। इसमें हमने दो दो कैमरा लगाए हैं ताकि एक फेंसिग स्टेट डाउन और एक बैक पर नजर रख सके। इसमें GPS और नेविगेशन भी दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि, हमारे जितने भी डीलर्स है वो सभी इसकी सर्विस कर पाएंगें। इसे आप फुल चार्ज करने पर 45 टन लोड के साथ 300 किलोमीटर तक बिना रूकावट के चला सकते हैं।

अमेरिका में बना था पहला ट्रक

आपको बता दें Triton कंपनी ने अपना पहला ट्रक तीन साल पहले अमेरिका में निर्मित किया था। मेड इन इंडिया ट्रक को उन्हीं ट्रकों के अनुभव से बनाया गया है। इसे किसी भी प्रकार की ढलान पर आसानी से चलाया जा सकता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us