Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की एमजीएल ने नवगति के साथ की साझेदारी, वाणिज्यिक वाहनों को सीएनजी में बदला जाएगा टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट वीई कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स रिपोर्ट 2024 : नवंबर में 4,499 यूनिट सीवी बेचे
Saurjesh Kumar
11 मार्च 2024

फोर्स ट्रैवलर 3350 : शानदार स्पेसिफिकेशन्स, दमदार इंजन

By Saurjesh Kumar News Date 11 Mar 2024

फोर्स ट्रैवलर 3350 : शानदार स्पेसिफिकेशन्स, दमदार इंजन

जानें फोर्स ट्रैवलर 3350 14 सीटर की खासियत, लुक और फीचर्स

फोर्स मोटर्स भारत की बेहद लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी है। फोर्स ट्रैवलर 3350 भारत में बेहद लोकप्रिय टेंपो ट्रैवलर साबित हुआ है। जिसका बड़ा कारण इसकी बड़ी सीटिंग कैपेसिटी, किफायती माइलेज और लग्जरी लुक है। गौरतलब है कि भारत में परिवार का स्वरूप बहुत खूबसूरत होता है। ज्यादातर भारतीय परिवार एक साथ मिल-जुल कर रहने में विश्वास करते हैं। जब भी कभी ज्वाइंट फैमिली में एक साथ बाहर घूमने जाने की बात आती है और बड़ी सीटिंग कैपेसिटी का वाहन ना हो तो अक्सर घूमने की मजेदार प्लानिंग नहीं हो पाती क्योंकि अगर हम कार से घूमना चाहें तो एक कार में सिर्फ 5 से 7 लोग ही सवार हो सकते हैं। फोर्स का यह टेंपो ट्रैवलर आपकी इस कमी को दूर कर सकता है और परिवार के सभी सदस्यों के लिए कंफर्टेबल सीटिंग और यात्रा का आनंद प्रदान कर सकता है। 

ना सिर्फ पारिवारिक आनंद बल्कि अगर आप इस वाहन से वर्क प्लेस पर कर्मचारियों को पिकअप और ड्रॉप की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं तो भी यह एक शानदार विकल्प हो सकता है। अक्सर आईटी कंपनियां फोर्स के इस वाहन का इस्तेमाल अपने कर्मचारियों को सेवा देने के तौर पर करती है।

तो चलिए इस बेहतरीन लग्जरी लुक वाले वाहन फोर्स ट्रेवलर 3350 14 सीटर की कीमत, खासियत, फीचर्स, लुक आदि पर एक नजर डालते हैं।

फोर्स ट्रैवलर 3350 की सीटिंग कैपेसिटी 

फोर्स की यह सस्ती, बड़ी और बेहतरीन सवारी उन बड़े परिवारों के लिए बेहद उपयोगी है जो एक साथ बाहर घूमना चाहते हैं। यह 14 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। अतः इसमें 13 से 14 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं। भारत में सबसे लोकप्रिय टेंपो ट्रैवलर में से एक है, जिसका उपयोग पारिवारिक यात्रा के साथ व्यवसायों आदि के लिए किया जाता है। 14 सीटिंग के अलावा इस टेंपो ट्रेवलर में 9, 12 और 13 सीटिंग कैपेसिटी वाले वेरिएंट भी मौजूद हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी वेरिएंट खरीद सकते हैं।

पावर, जीवीडब्ल्यू और व्हीलबेस

फोर्स ट्रैवलर 3350 के 14 सीटर वेरिएंट की जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 3965 किलोग्राम है। इस व्हीकल की व्हीलबेस 3350 MM है। जबकि इसकी पावर कैपेसिटी 115 एचपी है। 

इंजन, माइलेज और रेंज

फोर्स ट्रैवलर 3350 की इंजन क्षमता 2596 सीसी है और यह एफएम2.6सीआरईडी इंजन है जो बेहद अत्याधुनिक और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला इंजन है। इस वाहन की ईंधन टैंक क्षमता 70 लीटर है और फोर्स ट्रैवलर 3350 की माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो काफी अच्छी अच्छी मानी जा सकती है। यही वजह है कि इस टेंपो ट्रैवलर का रेंज 1190 किलोमीटर तक की है। इसकी टॉर्क क्षमता 350 NM है। वहीं इसकी अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

फोर्स ट्रैवलर 3350 के वेरिएंट

फोर्स ट्रैवलर 3350 का बेस वेरिएंट 9 सीटर का होता है। इसके 12,13 और 14 सीटर वेरिएंट भी मौजूद हैं जो इस प्रकार हैं :

वेरिएंट का नाम कीमत
फोर्स ट्रैवलर 3350 9 सीटर (बेस वेरिएंट) ₹15.44 से 19.18 लाख रुपए
फोर्स ट्रैवलर 3350 12 सीटर ₹15.44 से 19.32 लाख रुपए
फोर्स ट्रैवलर 3350 13 सीटर ₹15.44 से 19.32 लाख रुपए
फोर्स ट्रैवलर 3350 14 सीटर ₹15.44 से 19.32 लाख रुपए

फोर्स ट्रैवलर 3350 14 सीटर : 60 महीने की ₹29,385 रुपए की ईएमआई के साथ

फोर्स ट्रैवलर 3350 की कीमत 15.44 लाख रूपए से शुरू है। वहीं इसकी अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 19.32 लाख रुपए तक हो सकती है। अगर आप इसे लोन पर खरीदते हैं तो आपको 20% के डाउन पेमेंट के साथ लगभग 29,385 रुपए का मासिक भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि ईएमआई, लोन की ब्याज दर, लोन अप्रूवल या डाउन पेमेंट ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है जो कम या ज्यादा हो सकता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top