Posted On : 21 May, 2022
ट्रक व्यवसाय के अंतर्गत यह बहुत आवश्यक है कि नया अथवा पुराना ट्रक खरीदने से पहले इनके सर्वश्रेष्ठ मॉडलों के बारे में जान लिया जाए। यदि आप एक- दो ट्रकों से अपना व्यवसाय चलाते हैं अथवा समूह में नये ट्रक शामिल करना चाहते हैं, इन दोनों ही स्थितियों में बेहतर ट्रकों को अपनाना चाहिए जो दीर्घकाल तक आपको कमाई में बरकत दे सकें। आज आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में भारत के उन टॉप 10 ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जिनकी कीमत प्रति ट्रक अधिकतम 30 लाख या 30 लाख रुपए से कम कीमत होगी। ये ट्रक मॉडल्स लोडिंग क्षमता, माइलेज और उच्च प्रदर्शन के साथ कार्य को अंजाम देने में कुशल साबित होते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे सर्वश्रेष्ठ ट्रक मॉडल हैं?
बता दें कि 30 लाख से कम कीमत वाले टॉप 10 ट्रकों के उम्दा मॉडल्स में टाटा 912 एलपीके ट्रक प्रमुख है। यह सभी बुनियादी ढांचे और निर्माण अनुप्रयोगों के लिए एकदम उपयुक्त माना जाता है। टन भार विन्यास के साथ यह वाणिज्यिक वाहन खंड में सबसे विश्वसनीय टिपर है। टाटा 912 एलपीके टिपर उन्नत तकनीक समाधानों के साथ निर्मित है जो उच्च प्रदर्शन और बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करते हैं। इसकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत है। वहीं 40 प्रतिशत उच्च ग्रेडेबिलिटी है। इसे तीन चरणों में डिजायन किया गया है। इसमें 3.3L NG BSVI इंजन है जो 390 एनएम टार्क उत्पन्न करता है। यह सभी टिपिंग कार्यों के लिए पर्याप्त है। माइलेज 7 से 9 किलो/ लीटर के बीच होती है। वहीं टाटा 912 एलपीके टिपर की कीमत 19.24 लाख के मध्य है। इस टिपर में 6 टायर लगे हैं। एलपीके 912 टिपर में 9,600 किलोगाम का जीवीडब्ल्यू और उच्च पेलोड क्षमता है। इसके अतिरिक्त ड्राइवर की थकान को कम करने के लिए सीटों को गर्मियों और सर्दियों में आरामदायक मेल्बा फैब्रिक के साथ डिजायन किया गया है।
जानें, टाटा 912 एलपीके टिपर की मुख्य विशेषताएं
यहां आपको टाटा 912 एलपीके टिपर की मुख्य विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं।
30 लाख से कम बजट वाले श्रेष्ठ ट्रक मॉडल में टाटा 1512 एलपीटी ट्रक उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित है जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। इस मॉडल में 4 सिलेंडर के साथ 123 हॉर्स पावर और इंटर कूलर इंजन के साथ इनलाइन वाटर कूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन है। यह कई अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त माना जाता है। यह उच्च प्रदर्शन करने वाला शक्तिशाली ट्रक है। टाटा 1512 एलपीटी ट्रक 4200 मिमी व्हीलबेस के साथ निर्मित है। इसे कस्टमाइजेबल बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें केबिन के साथ चेचिस है। माइलेज शानदार होने के कारण यह किफायती भी माना जाता है। टाटा 1512 एलपीटी की कीमत 22.45 लाख रुपये लगभग है।
जानें, टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की विशेषताएं
यहां टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही हैं जो निम्नलिखित हैं- :
आपको बता दें कि टाटा 1412 जी एलपीटी ट्रक अपनी आधुनिक तकनीकी समाधानों और उच्च प्रदर्शन क्षमता के कारण अलग पहचान रखता है। इसकी इंजन क्षमता 123 हॉर्स पावर की है। यह 420 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त माना जाता है। टाटा 1412 जी एलपीटी में 3.8 एसजीआई टीसी बीएस 6 इंजन स्पार्क इग्निशन इंजन बाधा रहित कार्य के लिए दिया गया है। इस ट्रक को बीएस-6 के मुताबिक लांच किया गया था। इसमें केबिन विद चेचिस है। इसका माइलेज शानदार है। यह ट्रक ईंधन की बचत करने वाला श्रेष्ठ मॉडल है। इसकी कीमत 21.54 लाख रुपये है जो ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है।
टाटा 1412 जी एलपीटी ट्रक की मुख्य विशेषताएं
आपको यहां टाटा 1412 जी एलपीटी ट्रक की विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-
टाटा टी.14 अल्ट्रा ट्रक की असाधारण गुणवत्ता के कारण इसे कमर्शियल वाहन खंड में ट्रक व्यवसायियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी इंजन क्षमता 155 HP है और यह 450 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो सडक़ परिवहन संबंधी कई कठिन कार्यों को अंजाम दे सकता है। वहीं टाटा टी.14अल्ट्रा ट्रक में बाधामुक्त कार्य के लिए 3.3 लीटर एनर्जी, बीएसवीआई इंजन दिया गया है। इस ट्रक में उच्च प्रदर्शन की क्षमता है। यह शक्तिशाली ट्रक है जो प्रभावी कार्य प्रदान करता है। नया टाटा टी 14 अल्ट्रा ट्रक 8865 मिमी लंबाई, 2440 मिमी चौड़ाई और 2605 मिमी ऊंचाई वाला है। यह ट्रक कस्टमाइजेबल बॉडी विकल्प के साथ आता है। इसमें केबिन के साथ चेचिस है। इस ट्रक का माइलेज शानदार है, यह ईंधन बचा कर आपको बचत कराता है। टाटा टी. 14 अल्ट्रा ट्रक की कीमत 20.92 लाख रुपये है जो ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है।
टाटा टी.14 अल्ट्रा ट्रक की प्रमुख विशेषताएं
यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा टी. अल्ट्रा की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-:
बता दें कि 30 लाख रुपये से कम बजट वाले ट्रकों में अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक भी श्रेष्ठ मॉडल है। यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाला और भारी भार वहन करने में सक्षम एवं शक्तिशाली ट्रक माना जाता है। इसकी इंजन क्षमता 150 हॉर्स पावर है। यह ट्रक 450 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त माना जाता है। वहीं इस ट्रक बाधा मुक्त कार्य के लिए आईजेन 6 टेक्नॉलॉजी इंजन के साथ एच सीरीज सीआरएस दिया गया है। इसमें बीएस-6 के मुताबिक लांच किया गया था। इसे आकर्षक डिजायन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 22.93 लाख रुपये है। अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक कस्टमाइजेबल बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है।
अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक की मुख्य विशेषताएं
यहां अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक की मुख्य विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं- :
आप यदि टिपर का बेहतर मॉडल खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 30 लाख से कम का है तो अशोक लेलैंड इकोमेट 1215 टिपर उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित है जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करते हैं। इसकी असाधारण गुणवत्ता है एवं वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह प्रसिद्ध है। बता दें कि इसकी इंजन क्षमता 150 हॉर्स पावर की है और यह 450 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह आधुनिक तकनीकी समाधानों से भरपूर टिपर है जो प्रभावी तरीके से कार्य को अंजाम देता है। इसमें ईंधन दक्षता पैसों की बचत करने वाली है। वहीं इसकी अच्छी माइलेज इसे लोकप्रिय टिपर साबित करती है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आसपास है।
अशोक लेलैंड इकोमेट 1215 टिपर की मुख्य विशेषताएं
बता दें कि अशोक लेलैंड 1215 टिपर की कई मुख्य विशेषताएं हैं जो इसे बेहतर टिपर बनाती हैं। ये इस प्रकार हैं-:
यहां आपको आयशर प्रो 3015 ट्रक के बारे में बताते हैं। यह उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित है जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। अपनी असाधारण क्वालिटी के कारण यह वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। इसकी इंजन क्षमता 160 हॉर्स पावर है। इस मॉडल में आपको 4 सिलेंडर और ई- 494 वॉल्व 3.8लीटर सीआरएस इंजन के साथ 160 हॉर्स पावर मिलती है। यह 500 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। यह उच्च प्रदर्शन वाला ट्रक है। इसे बेहतरीन ढंग से डिजायन किया गया है। इसकी कीमत 23.64 लाख के करीब है।
आयशर प्रो 3015 ट्रक की मुख्य विशेषताएं
आयशर प्रो 3015 ट्रक की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-
बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के बेहतर ट्रक मॉडल में महिंद्रा फुरियो 14 का नाम इन दिनों खासी चर्चा में है। यह उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ आता है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में इसके इंजन की क्षमता 138 एचपी की होना और यह 14525 एनएम का टार्क उत्पन्न करना है। यह कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त माना गया है। इसकी कीमत 22.57 लाख है। वहीं इसका स्टीयरिंग टाइप पावर स्टीयरिंग मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है।
बता दें कि महिंद्रा फुरियो ट्रक के कई वेरिएंट हैं। इनमें महिंद्रा फुरियो 14 एचडी भी शानदार मॉडल है। यह मॉडल महिंद्रा हाउस से आता है। इसकी इंजन क्षमता 138 हॉर्स पावर की है और यह 525 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। इसकी कीमत 22.52 लाख रुपये है।
महिंद्रा फुरियो 14 एचडी ट्रक की मुख्य विशेषताएं
आपको बता दें कि महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक की कई खास विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं-
आपको बता दें कि भारत बेंज 1917 आर ट्रक कई आधुनिक समाधानों के साथ आता है जो उच्च प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इसके इंजन की क्षमता 167 हॉर्स पावर है। वहीं भारत बेंज 520 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें बाधामुक्त कार्य के लिए 4 -डी 34 आई, इंजन के साथ प्रदान किया गया है। इसे बेहतर ढंग से डिजायन किया गया है। इसकी कीमत 24.12 लाख रुपये है। यह बॉक्स बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है।
भारत बेंज 1917 आर ट्रक की विशेषताएं
यहां भारत बेंज 1917 ट्रक की प्रमुख विशेषताएं पेश की जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-:
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT