user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स जल्द लांच करेगी DCPD इलेक्ट्रिक - 3 व्हीलर

Posted On : 28 November, 2022

नई प्लास्टिक तकनीक डीसीपीडी के साथ, कभी ना जंग लगने वाला ई- 3 व्हीलर जल्द होगा लॉन्च!

भारत की प्रमुख कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स आगामी दिनों में जल्द ही नवीन प्लास्टिक तकनीक DCPD से निर्मित किए गए अपने ई- 3 व्हीलर मॉडल की लांचिंग करेगी। कंपनी ने डीसीपीडी सामग्री से बनाए इस कंपलीट व्हीकल बॉडी पैनल के साथ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को मार्केट में प्रवेश कराने की तैयारी कर ली है। इसी के आधार पर कहां ये भी जा रहा है कि ये कंपनी अपने नेटवर्क और लाइनअप का विस्तार करेगी। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी द्वारा उत्पादित इस नई प्लास्टिक तकनीक के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को हाल ही किए गए परीक्षण में भी सफलता हासिल हो गई है। डीसीपीडी सामग्री से बनाए गए वाहन में जंग भी नहीं लगता और यह अधिक तापमान में खूब काम करता है। यहां ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है, इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करना ना भूलें। 

गजब की मजबूत है डीसीपीडी सामग्री 

आपको बता दें कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी ने हाल ही में एक ऐसे   E3W  मॉडल का निर्माण किया है जो डीसीपीडी प्लास्टिक सामग्री से बनाया गया है। इस कंपनी को डीसीपीडी सामग्री से थ्री व्हीलर निर्माण का पेटेंट भी मिला है। डीसीपीडी के परीक्षण से पता चला है कि यह सामग्री हाई टेंप्रेचर और कई प्रकार के केमिकल्स के संपर्क में आने पर भी गर्म नहीं होती। इसके अलावा यह जंगरोधी भी है। इससे वाहन की बॉडी में कहीं जंग नहीं लग सकेगा। कठोर परिस्थितियों और सभी प्रकार की जलवायु वाले स्थानों पर यह बाधारहित काम करने में भी सक्षम है। डीसीपीडी सामग्री वाकई गजब की मजबूत है। 

ई-साईकिल, स्कूटर और ई-लोडर भी लाएगी 

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का दावा है कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के बाद ई साईकिल, ई- स्कूटर और ई- लोडर भी भारतीय ईवी बाजार में पेश करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल इस कंपनी ने घोषणा की थी कि वह रायपुर में इलेक्ट्रिक मैन्युफैैक्चरिंग फैक्ट्री की स्थापना करने के लिए 150 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है। इस घोषणा के मुताबिक अब गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अगली तिमाही में रायपुर में ईवी उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करने जा रही है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के खुदरा क्षेत्र में अपनी पैठ जमाने का पूरा इरादा रखती है। वहीं यह कंपनी दिसंबर में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को रोलआउट भी कर सकती है। 

डीसीपीडी से बने थ्री व्हीलर में  होगी कार जैसी चमक

परीक्षण में सामने आए परिणामों के आधार पर कहा जाए तो गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा डीसीपीडी से बनाए गए 3 व्हीलर को कार के जैसी पेंट फिनिश मिल सकेगी। कंपनी का दावा है कि यह नवीन तकनीक वाहन को लांग लाइफ और बेहतर फिटनेस एवं फिनिशिंग प्रदान करती है। 

आपके लिए ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आप तक पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्सअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो आप ट्रक जंक्शन बेवसाइट के जरिए मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us