user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिल रही है 110 KM की रेंज

Posted On : 25 September, 2023

3 साल और 30 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ फाइनेंस की सुविधा

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में एक से बढ़कर एक नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर इब्लू रीनो लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, इब्लू रीनो 3 व्हीलर ई-लोडर कार्गो सेगमेंट में कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। गोदावरी ने अपने इस कार्गो थ्री व्हीलर की 20 सितंबर 2023 से डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी अपने इस थ्री व्हीलर के साथ 3 साल और 30,000 किलोमीटर तक की वांरटी दे रही है। आइये ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में जानें गोदावरी इब्लू रीनो 3 थ्री व्हीलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस।

गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर की रेंज

कंपनी ने अपने इस इब्लू रीनो इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर को 3035 एमएम लंबाई और 1775 एमएम ऊंचाई और 2110 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है। गोदावरी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 235 एमएम रखा है। इब्लू रीनो में 10.2 किलोवॉट ऑवर की लिथियम-आयन बैटरी आती है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 49 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर में आपको सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने इस कार्गो थ्री व्हीलर की टॉप स्पीड 45 KMPH रखी है, जिससे समय पर माल की डिलीवरी की जा सकती है। कंपनी अपने इस थ्री व्हीलर के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दे रही है। इब्लू रीनो इलेक्ट्रिक कार्गो 3 व्हीलर की लोडिंग क्षमता 500 किलोग्राम है, इसकी मदद से आप अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं।

गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर के फीचर्स

गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर को हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर विद् कॉइल स्प्रिंग फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर में 1549 mm लंबाई, 1350 mm चौड़ाई और 319 mm ऊंचाई वाला कार्गो बॉक्स दिया गया है। इस 3 व्हीलर को ट्रैफिक में आसानी से चलाने के लिए हाइड्रोलिक ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। कंपनी के इस थ्री व्हीलर को 0 से 100% तक चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर का प्राइस

कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की तरह इस न्यू ई-लोडर थ्री व्हीलर का प्राइस अर्फोडेबल रखा है। Godawari Electric Motors ने अपने इस गोदावरी इब्लू रीनो 3 व्हीलर की कीमत 3,34,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। कंपनी अपने इस थ्री के साथ फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है। अब आप इब्लू रीनो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो को IDBI बैंक, SIDBI, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, पेटेल, ईजेडफाइनेंस (EZ FINANZ), छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, रेवफिन, एमु लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड और पैसालो सहित प्रमुख संस्थानों के जरिये भी फाइनेंस पर खरीद सकते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us