उत्तरप्रदेश और तेलंगाना संयंत्रों की निर्माण क्षमता बढ़ाई जाएगी
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर व्हीकल बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी के लिए निर्माण क्षमता को दोगुना करने की रणनीति बनाई है। कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2027 तक अपने तेलंगाना और उत्तरप्रदेश स्थित संयंत्रों में तिपहिया वाहनों की उत्पादन क्षमता को दोगुना करेगी। निर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए कंपनी 58 करोड़ रुपए का निवेश भी करेगी। बेंगलुरु स्थित ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट है। यह एम्पीयर ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तथा एली, ग्रीव्स और एल्ट्रा ब्रांडों के तहत इलेक्ट्रिक के साथ-साथ डीजल और सीएनजी तिपहिया वाहनों का निर्माण और बिक्री करता है। आइए, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की प्लानिंग के बारे में जानते हैं।
कंपनी के कुल 3 प्लांट, दो में होगा डबल निर्माण
वाहन निर्माता कंपनी प्रसिद्ध ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पास वर्तमान में तमिलनाडु के रानीपेट, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा तथा तेलंगाना के तूप्रान में तीन संयंत्र हैं। कंपनी एम्पीयर, एली, ग्रीव्स और एल्ट्रा वाहन ब्रांड्स से इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है। अब कंपनी ग्रेटर नोएडा प्लांट की कैपेसिटी 21,514 यूनिट से बढ़ाकर 45,896 यूनिट करने की योजना बना रही है। वहीं तूप्रान प्लांट की क्षमता 13,538 यूनिट से बढ़ाकर 34,800 यूनिट की जाएगी।
रानीपेट संयंत्र की क्षमता नहीं बढ़ाई जाएगी
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के रानीपेट प्लांट में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तथा तूप्रान में इलेक्ट्रिक और आईसीई तिपहिया वाहन दोनों का निर्माण होता है। ग्रेटर नोएडा और तूप्रान स्थित संयंत्रों का संचालन क्रमशः ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की सहायक कंपनियों बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड और एमएलआर ऑटो द्वारा किया जाता है। फिलहाल, कंपनी की रानीपेट प्लांट में अपने दोपहिया वाहनों की निर्माण क्षमता बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.80 लाख दोपहिया वाहनों की है।
58 करोड़ रुपए का होगा नया निवेश
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ग्रेटर नोएडा में क्षमता विस्तार के लिए 20 करोड़ रुपये और तूप्रान में विस्तार के लिए 38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम से प्राप्त नेट प्रॉफिट से निवेश को वित्तपोषित किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इससे हमें अपने मौजूदा तिपहिया वाहनों का अतिरिक्त उत्पादन करने की अनुमति मिलेगी जिससे तिपहिया वाहनों के बढ़ते बाजार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही हमारे द्वारा लांच किए गए किसी भी नए मॉडल का उत्पादन भी संभव हो सकेगा।
बैटरी पैक असेंबली लाइन स्थापित करेगी कंपनी
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक रानीपेट में बैटरी पैक असेंबली लाइन की स्थापना करेगी, जिसकी वार्षिक स्थापित कैपेसिटी 4 लाख यूनिट होगी। इसके मई 2026 में चालू होने और जुलाई 2026 में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।
ग्रीव्स के प्रमुख तिपहिया वाहनों के बारे में जानिए
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वर्तमान में एल्ट्रा ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत दो मध्यम स्पीड वाले तिपहिया वाहन बेच रही है, जो पैसेंजर या सामान का परिवहन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्रीव्स के डीजल और सीएनजी थ्री-व्हीलर 2.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस ब्रांड के चार मॉडल हैं। इलेक्ट्रिक रिक्शा ब्रांड एली तीन मॉडल पेश करता है और इसकी रेंज 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है।
कुल रेवन्यू में तिपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के तिपहिया वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 2023-24 में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के कुल राजस्व में तिपहिया वाहनों की हिस्सेदारी करीब 28% रही। ऑटोमेकर ने पिछले वित्त वर्ष में 13,470 तिपहिया वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 6,870 यूनिट बिके थे। वहीं चालू वित्तवर्ष में ज्यादा वाहन बिक्री की उम्मीद है।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप, ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT