user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

ग्रीनपावर ने ईवी कैब्स के लिए भारत में जुपिटर ग्रुप के साथ की साझेदारी

Posted On : 24 May, 2022

ग्रीन पावर मोटर के ईवी स्टार सीसी को बाजार में उतारना मुख्य उद्देश्य 

भारत में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और इनके उत्पादन को देखते हुए विदेशी ईवी निर्माता कंपनियों ने भी भारतीय बाजार का रुख करना शुरू कर दिया है। बता दें कि कनाड़ा की इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी ग्रीन पावर मोटर ने अपने चुनिंदा ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को यहां लाने के लिए वैगन ग्रुप जुपिटर के साथ साझेदारी की है। ग्रीनपावर जुपिटर के साथ एक संयुक्त उद्यम के जरिए भारतीय बाजार में दस्तक देगी। जुपिटर भारत में रेलवे वैगनों, यात्री डिब्बों, वैगन घटकों और कॉस्टिंग का मुख्य निर्माता है। जुपिटर पूरे भारत में विनिर्माण सुविधाओं में अग्रणी है। ग्रीनपावर के अध्यक्ष ब्रेंडन रिले के अनुसार, ग्रीनपावर ने भारतीय बाजार में ग्रीनपावर के ईवी स्टार सीसी को लाने के लिए जुपिटर वैगन के साथ गठबंधन किया है। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ग्रीन पावर मोटर और जुपिटर वैगन गु्रप के बीच हुए इस समझौते की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

समझौते को लेकर दोनो ही कंपनियां हैं उत्साहित  

आपको बता दें कि कनाड़ा की इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी ग्रीन पावर मोटर और भारत की जुपिटर कंपनी के बीच जो वाणिज्यिक समझौता हुआ है, उसे लेकर ये दोना ही कंपनियां उत्साहित नजर आ रही हैं। ग्रीन पावर मोटर के अध्यक्ष ब्रेंडन रिले ने कहा है कि हम जुपिटर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं ताकि वाहन के दाहिने हाथ से चलने वाले संस्करण को बनाया जा सके जो उत्तरी अमेरिका में पहले से ही सिद्ध और लोकप्रिय है। ग्रीन पावर और जुपिटर का यह भी मानना है कि यह शून्य उत्सर्जन, बैटरी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म बिल्कुल वही है जो इसके लिए आवश्यक है। भारत के लोगों और सामानों को स्थानांतरित करने के लिए स्वच्छ वायु समाधान एवं लागत प्रभावी तरीका दोनो प्रदान करता है। यह सहयोग ग्रीन पावर के ईवी कौशल और जेडब्ल्यूएल की विनिर्माण एवं वितरण ताकत का लाभ उठाता है।  

क्या है ग्रीनपावर के ईवी की खासियत 

बता देें कि ग्रीनपावर की ईवी स्टार कैब और चेचिस राइट हैंड ड्राइव के उद्देश्य से निर्मित बहु उपयोगिता शून्य उत्सर्जन वाहन है, जिसमें 62.5 केडब्ल्यूएच का मानक बैटरी पैक है, जो 150 किलोमीटर या वैकल्पिक की रेंज के साथ 4095 किलोग्राम का पेलोड प्रदान करता है। यह 118 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक 250 किलोमीटर की रेंज के साथ 3675 किलोग्राम का पेलोड प्रदान करता है। 

ग्रीनपावर ने हैदराबाद में कार्यालय खोला  

बता दें कि कनाड़ा की कंपनी ग्रीनपावर ने हाल ही हैदराबाद में अपना कार्यालय खोला है। इस संबंध में ग्लोबल ट्रक्स फॉर ग्रीनपावर के उपाध्यक्ष प्रियंकार बालेकई ने कहा कि हमने हाल ही में हैदराबाद में अपना कार्यालय खोला है। कंपनी  भारतीय बाजार में ईवी स्टार सीसी आरएचडी को प्रदर्शित करने के लिए जुपिटर के साथ काम करने के लिए उत्साहित है, जो कि मध्यम और एक अप्रयुक्त बाजार है। वहीं ग्रीन पावर की ईवी स्टार कैब और चेचिस शून्य उत्सर्जन वाहन होने के लाभों को बनाए रखते हुए मध्य एवं अंतिम मील वितरण आवश्यकताओं की एक विस्तृत विविधता को समायोजित करती है। 

जानें, ग्रीनपावर मोटर कंपनी  के कार्गो वाहन 

यहां आपको ग्रीन पावर मोटर कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला के बारे में जानकारी दी जा रही है। बता दें कि यह कंपनी कार्गो परिवहन वाहनों से लेकर यात्री परिवहन, स्टूडेंट परिवहन, लो फ्लोर ट्रांजिट ट्रांसपोर्टेशन आदि बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करती है। इसके कार्गो वाहनों में ईवी स्टार कार्गो, ईवी स्टार कार्गो प्लस, ईवी स्टार सीसी, बेयर कैब और चेचिस शामिल हैं। इन उद्देश्य निर्मित डिलीवरी और कार्गो वाहनों की क्षमता 6,000 पाउंड तक है। ये वाहन मध्य मील और अंतिम मील की डिलीवरी के लिए सही समाधान हैं।  

ग्रीन पावर मोटर कंपनी की स्कूल बसें 

आपको बता दें कि कनाड़ा मूल की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ग्रीन पावर मोटर कंपनी स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बसें भी बनाती है। कंपनी का मानना है हमारा जीरो एमिशन, ऑल इलेक्ट्रिक स्कूल बस, BEAST  बाजार में सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय है। छात्र परिवहन के लिए उपलब्ध सबसे बडे मानक बैटरी पैक से लैस BEAST में एक अग्रणी ड्राइविंग रेंज है। 

ग्रीनपावर मोटर के यात्री वाहन 

ग्रीनपावर मोटर कंपनी के यात्री परिवहन वाले वाहनों की भी खासी मांग रहती है। ये सभी क्षेत्रों के लिए उद्देश्य से निर्मित किए जाते हैं। वहीं  ईवी स्टार और ईवी स्टार प्लस ट्रांजिट एजेंसियां, शटल ऑपरेटर्स, पैराट्रांजिट, अस्पताल और विश्वविद्यालयों के लिए एकदम सही हैं। ये अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करते हुए परिचालन लागत को कम करते हैं। ग्रीन पावर मोटर के यात्री वाहनों की विशेषता है कि ये सबसे सुरक्षित, सबसे विश्वसनीय और आरामदायक सवारी की सुविधा प्रदान करते हैं। इनके अलावा लो फ्लोर ट्रांजिट ट्रांसपोर्टेशन इलेक्ट्रिक बस लाइन भी इस कंपनी की लोकप्रिय है। 

जानिए, जुपिटर वैगन ग्रुप के बारे में 

आपको बता दें कि जुपिटर समूह भारत के सबसे रोमांचक परिवहन समाधान प्रॉक्सी में एक है। यह ग्रुप रेल के वैगन सहित अन्य सभी उपकरण तैयार करता है। इसकी प्रतिबद्धता भारत की बढ़ती परिवहन सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से विस्तारित करना है। वहीं जुपिटर लॉजिस्टक प्रतिस्पर्धात्मकत को विश्व स्तरीय मानकों के साथ बेंचमार्क कर सकता है। जुपिटर समूह के पास अनेक विशिष्ट क्षमताए हैं। यह प्रति वर्ष  5,000 इकाइयों की वैगन निर्माण की क्षमता रखता है। वहीं समूह का विनिर्माण एकीकरण 7 स्थानों जबलपुर, जमशेदपुर, कोलकाता, बंदेल और इंदौर में होता है। 

इन ट्रक सीवी निर्माता कंपनियों की जुपिटर करता है मांग पूरी 

यहां बता दें कि जुपिटर समूह यूं तो रेल के वैगन निर्माण के लिए ज्यादा जाना जाता है लेकिन यह संपूर्ण परिवहन समाधानकर्ता भी है। यही कारण है कि जुपिटर समूह कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, वोल्वो, आयशर मोटर्स, अशोक लेलैंड जैसे निजी क्षेत्र के दिग्गजों की कई दशकों से मांग पूरी करता आ रहा है। इसके अलावा भारतीय सशस्त्र बलों सहित अन्य सार्वजनिक संस्थानों को भी परिवहन संबंधी उत्पाद सेवा प्रदान करता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us