Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
1 अगस्त 2023

हाइकॉन हेटो - 170 km रेंज वाला भारत का नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

By News Date 01 Aug 2023

हाइकॉन हेटो - 170 km रेंज वाला भारत का नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

जानें, हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा के बेहतरीन फीचर्स, जिनके बारे में आपका जानना है जरूरी

हाइकॉन इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को भारतीय कमर्शियल व्हीलकल मार्केट में पैसे बचाने और पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में आपको शक्तिशाली मोटर देखने को मिल जाती है और इस ऑटो में हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल भी आता है। हाइकॉन हेटो इलेक्ट्रिक ऑटो कम मेंटेनेंस के साथ आता है और इसमें आपको काफी अच्छी वारंटी भी देखने को मिल जाती है। कंपनी का यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा फास्ट-चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है, जो व्हीकल को कम टाइम में चलाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली बनाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनसे आपको बिजनेस में अधिक मुनाफा होता है।

शानदार स्पीड, दमदार टायर

हाइकॉन के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको 5.5 kw / 9.5 kw, PMSM Zero Tailpipe मोटर देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस व्हीकल की अधिकतम टॉर्क 42 NM है, जिससे यह शानदार परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त पावरफुल है। हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, और इसकी हाई स्पीड 55 KMPH रखी गई है, जिससे यह ऑटो रिक्शा स्पीड में बेस्ट इन क्लास बनता है। हाइकॉन के इस थ्री व्हीलर में 4.5-10 साइज में फ्रंट और रियर टायर आते हैं।

पावरफुल रेंज

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक की दमदार रेंज मिल जाती है, जिससे आप बिजनेस की शुरूआत से ही अधिक कमाई के साथ-साथ अच्छी खासी सेविंग्स भी कर सकते हैं। हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा में 10 KWH कैपेसिटी वाली मोटर मिल जाती है, जो इस व्हीकल की रेंज को बढ़ाने का काम करती है।

फास्ट चार्जिंग

हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा में आपको 8 घंटे की स्टैंडर्ड चार्जिंग और 2 घंटे 30 मिनट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है, जिससे आप कम टाइम में इस व्हीकल को चार्ज करके समय की बचत कर सकते है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 1.5 kW कैपेसिटी वाला On board Charger आता है। इस ऑटो रिक्शा में Lithium Ion (LFP), 51.2 V टाइप बैटरी दी गई है।

डायमेंशन और लुक

कंपनी के इस ऑटो रिक्शा को काफी आकर्षक लुक में पेश किया गया है, इसे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग पंसद कर लेते हैं और खरीदना चाहते हैं। इस ऑटो रिक्शा के फ्रंट में आपको एक काफी मजबूत विंडशील्ड के साथ सिंगल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इसके फ्रंट में ड्यूल हेडलैम्प्स और इंडिकेटर दिए गए हैं। हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा को 2730 MM लंबाई, 1350 MM चौड़ाई और 1805 MM ऊंचाई के साथ 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 MM रखा गया है। हाइकॉन कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 460 किलोग्राम है।

लेटेस्ट फीचर्स

हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा में काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडलबार देखने को मिल जाता है और इसमें 1 forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए कम्फर्टेबल सीट्स आती है। यह थ्री व्हीलर Drum ब्रेक्स के साथ आता है, जिससे इस व्हीकल की ऑन रोड सेफ्टी बढ़ जाती है। हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा को Dual Shock absorber फ्रंट सस्पेंशन और Helical Spring Hydraulic Shock absorber रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है।

प्राइस और वारंटी

Hykon ने अपने इस हाइकॉन हेटो ऑटो रिक्शा का प्राइस अभी सावर्जनिक नहीं किया है। कंपनी द्वारा इस ऑटो रिक्शा के लॉन्च होते ही आप सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को भारत की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन मार्केट ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के साथ 40 महीने और 85000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top