user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी की रेंज कैसे बढ़ाएं : जानें, 5 आसान तरीके

Posted On : 07 February, 2024

इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी की रेंज कैसे बढ़ाएं : जानें कैसे होगा ज्यादा रेंज में अधिक कमाई

क्या आप भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के कम रेंज की वजह से परेशान हैं? अक्सर समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज कम होती है क्योंकि व्हीकल के यूज के साथ बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है। तीन पहिया वाहन, चार पहिया या कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन हो, सबकी एक निर्धारित रेंज होती है। कई बार व्हीकल खरीदने के साथ ही वाहन मालिक निर्धारित रेंज से कम रेंज पाने की शिकायत करते हैं। इसके अलावा उपयोग के साथ भी वाहन की रेंज धीरे-धीरे कम होती है।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़ाने के 5 तरीकों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आपकी ईवी की रेंज तो बढ़ेगी ही, साथ ही इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा रहेगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज कैसे बढ़ाएं?

अक्सर EV मालिकों की यह क्वेरी होती है कि, इलेक्ट्रिक गाड़ी या बैटरी चालित वाहनों की रेंज कैसे बढ़ाएं? तो इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस प्रकार है :

1 . धीरे धीरे स्पीड बढ़ाएं और नियत स्पीड से सफर करें 

इलेक्ट्रिक वाहनों को तुरंत तेजी प्रदान करने के लिए अक्सर चालक गैस पंप का उपयोग करते हैं, तो यह मोटर को बिजली देने के लिए ज्यादा ऊर्जा का उपयोग करता है। अतः यदि आप धीरे धीरे वाहन की स्पीड बढ़ाते हैं और ज्यादा से ज्यादा नियत स्पीड में सफर करते हैं तो इससे आपके वाहन की रेंज में सुधार होगा।

2. अचानक ब्रेक लगाने से परहेज करें

अचानक ब्रेक लगाने से ईवी मोटर ज्यादा ऊर्जा खपत करती है। इससे वाहन ऊर्जा क्षीणता का भी शिकार होता है। इसलिए कोशिश करें कि यदि जरूरत न हो तो अचानक ब्रेक न लगाएं। इससे वाहन की रेंज में सुधार होगा।

3. निर्धारित लोड क्षमता का ध्यान रखें

अक्सर EV चालक निर्धारित लोड क्षमता से ज्यादा गुड्स लोड कर देते हैं, इससे भी वाहन की रेंज कम होती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि किसी इलेक्ट्रिक वाहन की पेलोड कैपेसिटी 500 किलोग्राम है, और व्हीकल की रेंज 80 किलोमीटर है। ऐसे में अगर वाहन ओवर लोड होता है तो वाहन की रेंज भी उसी अनुपात में कम हो जाती है।

4. अच्छी मेंटेनेंस जरूरी

इलेक्ट्रिक वाहनों का उचित रखरखाव बेहद आवश्यक है। टायर प्रेशर चेक, सॉफ्टवेयर अपडेट और बैटरी की कंडीशनिंग आदि का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ाई जा सकती है।

5. बैटरी की नियमित चार्जिंग

इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी नियमित चार्ज करें। कभी भी बैटरी चार्जिंग 20% से कम न होने दें और 80% से अधिक चार्ज न करें। इससे वाहन के बैटरी हेल्थ अच्छी बनी रहेगी।

निष्कर्ष : 

इस पोस्ट में हमने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी रेंज बढ़ाने और वाहन की परफॉर्मेंस अच्छी करने के लिए 5 उपयोगी तरीकों की चर्चा की। अगर आप इन 5 टिप्स को फॉलो करते हैं तो इससे आपके ईवी की रेंज में बढ़ोतरी होगी और वाहन से होने वाली आय में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा आप अपनी चार्जिंग जरूरतों को पूरी करने के लिए अपने आसपास चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता चेक करें ताकि जरुरत पड़ने पर वाहन की बैटरी को चार्ज किया जा सके। आशा करता हूं कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी तरह की और भी इनफॉर्मेटिव आर्टिकल के लिए बने रहें ट्रक जंक्शन के साथ!

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us