user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

इसुजु इंडिया ने वतारू अकानो को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किया नियुक्त

Posted On : 28 April, 2022

वातरू अकानो के एलसीवी बिजनेस के लंबे अनुभव का कंपनी को मिलेगा लाभ

ऑटो सेक्टर में हाल ही जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता इसुजू मोटर इंडिया ने इसुजु मोटर्स जापान में एलसीवी बिजनेस डिपार्टमेंट के वतारू अकानो को महाप्रबंधक पद पर नियुक्त किया है। इन्होंने इसुजु मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में जापान के त्सुुगुओ फुकमुरा से पद भार ग्रहण किया। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इसुजु मोटर्स इंडिया में हुई इस नई नियुक्ति से होने वाले संभावित लाभों और अन्य बिजनेस संबंधी परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

वतारू नाकानो के पास वैश्विक अनुभव 

यहां आपको बता दें कि जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता इसुजु मोटर्स इंडिया ने एलसीवी बिजनेस डिमार्टमेंट के वातरू अकानो को महाप्रबंधक नियुक्त किया है। वातरू अकानो जो कि इसुजु मोटर्स जापान में एलसीवी बिजनेस डिपार्टमेंट के लिए जिम्मेदार थे, वे भारत में अंतरराष्ट्रीय बिक्री संचालन और व्यापार रणनीति के क्षेत्रों में 30 से अधिक वर्षों के अपने समृद्ध वैश्विक अनुभव को लेकर आए हैं। 

टोरू किशिमोतो इसुजु ओशिनिया, यूरोप और अमेरिका के महाप्रबंधक 

आपको बता दें कि जापानी कंपनी इसुजु में टोरू किशिमोतो ओशिनिया, यूरोप और अमेरिका विभाग मित्युबिशी कॉरपोरेशन, जापान, इसुजु मोटर्स इंडिया आईएमआई के उप प्रबंध निदेशक के रूप में केन ताकाशिमा का स्थान लेंगे। टोरू किशिमोटो को वैश्विक बाजारों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्हे जापान के अलावा यूरोप, अमेरिका, थाईलैंड आदि देशों के बिजनेस संचालन का अनुभव है। वे आईएमआई में पिछली भूमिका में भारतीय बाजार से परिचित हैं, जो कि बिक्री और विपणन समारोह का नेतृत्व करने वाले उपाध्यक्ष के रूप में हैं। 

इन महत्वपूर्ण पदों पर भी हुईं नियुक्तियां 

बता दें कि इसुजु मोटर्स इंडिया में अन्य कई नियुक्तियां भी हुई हैं। यूडी ट्रक्स कार्पोरेशन, जापान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, इसुजु इंजिनियरिंग बिजनेस सेंटर इंडिया के अध्यक्ष और इसुजु मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में शीर्ष प्रबंधन टीम में शामिल हुए। राजेश मित्तल को वैश्विक बाजारों में मुख्य रूप से वाणिज्यिक वाहन उद्योग में 37 साल का तकनीकी, व्यवसाय और संचालन का अनुभव है। वह इस असाइनमेंट से पहले यूडी ट्रक्स कार्पोरेशन, जापान में लॉजिस्टिक्स का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी डोमेन और सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

जानें, इसुजु मोटर्स इंडिया के बारे में 

यहां आपको इसुजु मोटर्स इंडिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह कंपनी कॉन्टेंट-इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इसुजू मोटर्स लिमिटेड जापान की एक सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में की गई। इसका विनिर्माण संयंत्र आंध्रप्रदेश में चेन्नई से 55 किमी दूर है। वहीं वड़ापलानी, चेन्नई में मौजूद हैड कार्पोरेट ऑफिस है। कंपनी का मुख्यालय भी चेन्नई में ही है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us