Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Nov 2022
Automobile

एक साल में इसुजु मोटर्स इंडिया ने निर्यात किया दोगुना

By News Date 08 Nov 2022

एक साल में इसुजु मोटर्स इंडिया ने निर्यात किया दोगुना

इसुजु मोटर्स ने 2 से 3.5 टन जीवीडब्ल्यू पिकअप में दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी 

इसुजु मोटर्स इंडिया छोटे वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में तेजी से अपनी नई पहचान बना रही है। यह कंपनी अपने शक्तिशाली और गुणवत्तापूर्ण पिकअप की डी मैक्स रेंज निर्माता है जो कि अंतिम मील तक की डिलीवरी के लिए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रही है। स्थानीय बाजारों के अलावा अब यह कंपनी बड़ी छलांग लगाने के लिए भारत को निर्यात का प्रमुख केंद्र बनाने की ओर आगे बढ़ रही है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जापानी ब्रांड की इस कंपनी के निर्यात कारोबार की वृद्धि की पूरी जानकारी दे रहे हैं, इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें। 

पहली छमाही में इसुजु मोटर्स की 8,235 इकाइयों का निर्यात 

इसुजु मोटर्स (Isuzu Motors) इंडिया ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2022 तक वित्त वर्ष 2021 की इसी समान अवधि में 4,693 इकाइयों के मुकाबले 8,235 इकाइयों का निर्यात किया। यह गत वर्ष की अपेक्षा दोगुना है। इसी तरह मार्केट लीडर महिंद्रा के बाद 2 से 3.5 जीवीडब्ल्यू वाली पिकअप श्रेणी में इसुजू मोटर इंडिया दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है। यह कंपनी अपनी स्थानीय उत्पादन क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर एक मजबूत आपूर्तिकर्ता के साथ भारत को शीर्ष निर्यात केंद्र के रूप में उभारना चाहती है।  

पिकअप बाजार में तेजी से आगे इसुजू मोटर इंडिया 

पिकअप बाजार में इसुजू मोटर इंडिया अपनी खास पहचान बना कर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसका लक्ष्य आगामी 5 सालों में पिकअप मार्केट को कैप्चर करना है। हालांकि वर्तमान में पिकअप बाजार में बोलेरो पिकअप की लोकप्रियता अधिक होने के कारण महिंद्रा का दबदबा है।  इसके बाद टाटा मोटर्स योद्धा और अशोक लेलैंड पिकअप का स्थान है। इसके बावजूद इसुजू मोटर्स के लिए बाजार का कुछ हिस्सा बचता है। इसुजू मोटर इंडिया बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने के लिए हर ब्रांड को पेश करते हुए इनके नेटवर्क विस्तार में जुटा है। यह ग्राहकों के नजदीक होने के लिए प्रयासरत है। 

इसुजू मोटर्स इंडिया ऑटोमोबाइल्स घरेलू बाजार में पिकअप रेंज की खुदरा बिक्री में हिस्सेदारी 

इसुजू मोटर्स इंडिया ऑटोमोबाइल्स के घरेलू बाजार में निजी और व्यावसायिक क्षेत्रों में पिकअप रेंज सहित एस-कैब, डी - मैक्स, डी- मैक्स वी क्रॉस और हाई लैंडर पिकअप रेंज की खुदरा बिक्री करती है। इसमें इस कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। 

जानें, इसुजू मोटर्स इंडिया के बारे में 

बता दें कि इसुजू जापान की  मूल कंपनी है जो कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। इसे भारत में 2012 में इसुजू मोटर्स इंडिया के नाम से शुरू किया गया था। यह भारत में हल्के और अधिक उपयोगी  कमर्शियल व्हीकल्स का निर्माण करती है। इसकी पिकअप श्रृंखला में इसुजू पिकअप  शामिल है। इन वाहनों की  बाजार में लगातार मांग बढ़ रही है। इसुजू मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय पिकअप एवं अन्य वाणिज्यिक वाहन बनाती है। इसके वाहन  बेहतर गुणवत्ता  और प्रदर्शन उच्च वाले होते हैं। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  http://bit.ly/3XwQk1v

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us