user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

जेके टायर ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लांच की स्मार्ट रेडियल टायर सीरीज

Posted On : 30 July, 2022

एलसीवी सहित ट्रक और पैसेंजर वाहनों के स्पेशल टायर 

भारत की ख्यातनाम टायर कंपनी जेके टायर ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्मार्ट रेडियल टायरों की नई सीरीज का अनावरण किया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए खास प्रोद्योगिकी को विकसित कर अल्ट्रा-लो रोलिंग, मजबूत पकड़, लचीलापन और ड्राई ट्रैक्शन, लंबा जीवन और कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करने के लिए यह सीरीज लांच की है। ये विशिष्ट स्मार्ट रेडियल टायर बस, ट्रक एवं एलसीवी सहित पैसेंजर वाहनों में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यहां जेके टायर कंपनी की इस नई प्रोद्योगिकी और इन टायरों की विशेषताओं के बारे में ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

जानें, इन टायरों की क्या हैं विशेषताएं ? 

आपको बता दें कि जेके टायर कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए निर्मित किए गए विशिष्ट स्मार्ट रेडियल टायरों को इन हाउस इंजीनियरों द्वारा इसके अत्याधुनिक वैश्विक प्रोद्योगिकी केंद्र रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑॅफ एक्सीलेंस में डिजायन और विकसित किया गया है। विशेष रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने यह प्रोजेक्ट पूरा किया है। ये टायर विद्युत चुंबकीय संचार गुणवत्ता के लिए उपयुक्त हैं। कंपनी का कहना है कि उसने ईवी की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रोद्योगिकियों का विकास किया है।

जेके टायर में नवाचार से ये होंगे फायदे 9 

जेके टायर कंपनी ने टायर के क्षेत्र में जो नवाचार किए हैं वे इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए कई फायदे देने वाले साबित होंगे। इस संदर्भ में जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के तकनीकी निदेशक वीके मिश्रा ने कहा है कि जेके टायर में नवाचार और प्रोद्योगिकी मुख्य आधार स्तंभ हैं। इससे वाहनों की पूरी रेंज को फायदा मिलेगा। टायर स्मार्ट, शांत, टिकाऊ और ऊर्जा की बचत करने वाले होंगे। इनका ये भी कहना है कि हमारी प्रत्येक उत्पाद श्रेणी अपने ग्राहकों और उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने समय से आगे है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के विकास के साथ ईवी उन्मुख प्रोद्योगिकी का विकास कंपनी के लिए एक प्रमुख फोकस बना हुआ है। हमारे स्मार्ट टायर ईवी विशिष्ट नेक्स्ट-जेन डिजायन फिलासफी के साथ विकसित किए गए हैं।

उन्नत एफईए सिमुलेशन का उपयोग  

जेके टायर कंपनी द्वारा विकसित किए इलेक्ट्रिक वाहनों के स्मार्ट टायरों के बारे में कंपनी का यह भी कहना है कि उसने प्रोद्योगिकियों का विकास कर अल्ट्रा-लो रोलिंग प्रतिरोध, बेहतर गीला और सूखा कर्षण, उच्च स्थायित्व और कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करने वाले टायर बनाए हैं। ईवीएस की चुनौतीपूर्ण कम शोर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  उन्नत एफईए सिमुलेशन उपयोग करके ट्रेड पैटर्न तैयार किया गया है।

ईवी टायर रेंज और डिजायन 

बता दें कि जेके टायर के इन हाउस विकसित किए गए नये स्मार्ट टायर ई- ट्रकों, बसों, एलसीवी और पैसेंजर वाहनों की मांग के आधार पर बनाए गए हैं। इनके अनुसार ही इनको डिजायन किया गया है। बसो, ट्रकों और एलसीवी की सभी श्रेणियों के लिए ईवी टायर रेंज 17.5 इंच और 22.5 इंच ट्यूबलेस आकार में विकसित की गई है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us