user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

जुपिटर जेम तेज : दमदार पेलोड के साथ शानदार रेंज

Posted On : 24 June, 2023

जानें,  जुपिटर जेम तेज पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स,फीचर्स और कीमत

परंपरागत ईंधन विकल्प वाले वाहनों के प्रदूषण से परेशान लोगों ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना शुरू कर दिया है। ताजा हवा मिले, कहीं धुंआ उड़ाते वाहन सड़कों पर चलते नहीं दिखें, वाहनों की चिल्ल-पौं नहीं सुनाई दें और कब गंतव्य तक पहुंच गए, पता ही नहीं चले। यही तो चाहते हैं लोग। इसे कहते हैं ग्रीन मोबिलिटी या स्वच्छ परिवहन। भविष्य में ऐसा ही होगा जब ईंधन के सबसे अच्छे विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही दौड़ेंगे। भारत में वर्तमान में इलेक्ट्रिक क्रांति तेजी से फैल रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनियों में होड़ सी लग गई है। एक से बढ़कर एक ईवी मॉडल भारत में तैयार हो रहे हैं। इनकी अच्छी डिमांड और बिक्री ईवी निर्माता कंपनियों के लिए उत्साह का संचार कर रही है। ईवी निर्माता प्रमुख ब्रांड्स में जुपिटर का नाम सब जानते हैं। यह अंतिम मील एप्रोच वाले कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। जुपिटर का लेटेस्ट पिकअप मॉडल जुपिटर जेम तेज पिकअप है। जुपिटर जेम तेज पिकअप मॉडल पर  Future is Green लिखा देख कर खुशी होती है। यह इलेक्ट्रिक पिकअप बेस्ट इन क्लास पिकअप है। स्वच्छ परिवहन का इससे बढ़िया विकल्प और क्या हो सकता है। चार चक्के की इस पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 1,000 kg है। यह पिकअप सिंगल चार्ज में 200 km की शानदार रेंज प्रदान करती है। यह पिकअप एलसीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता है और इसका जीवीडब्ल्यू  2200 kg है। यहां ट्रक जंक्शन पर आपको जुपिटर जेम तेज पिकअप के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और लाइक करें।

मोटर एवं बैटरी कैपेसिटी

जुपिटर जेम तेज पिकअप की बैटरी कैपेसिटी बहुत अच्छी है। यह बैटरी 28 kwh कैपेसिटी की है। वहीं मोटर 40/ 80 kw की है। यह मोटर Zero Tailpipe इंजन नॉर्म्स के साथ आती है। इससे यह पिकअप हाई आउटपुट प्रदान करती है।

बैटरी चार्जिंग टाइम

जुपिटर जेम तेज पिकअप की बैटरी मात्र 2 घंटे में चार्ज हो सकती है। बैटरी चार्ज करने का इतना कम समय ही ग्राहकों के लिए इसके आकर्षण का मुख्य कारण है। यह बैटरी 118 kwh टाइप की है।

फ्रंट लुकिंग आकर्षक

जुपिटर जेम तेज पिकअप की फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है। इसकी बड़ी विंडशील्ड पर दो वाइपर लगे हैं। वहीं मध्यभाग में कंपनी का लोगो है। इसके यह पिकअप मजबूत बंपर के साथ आती है। इसके इंडीकेटर्स और हेलोजेन स्टाइलिश डिजायन में बनाए गए हैं।

खास फीचर्स

जुपिटर जेम तेज पिकअप में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं। इसमें स्पेसियस केबिन है। सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर + 2 पैसेंजर है। इसमें टेलीमैटिक्स सिस्टम दिया गया है।

अधिक रेंज, अधिक कमाई

जुपिटर जेम तेज पिकअप की रेंज 200 km per चार्ज होने के कारण इसमें ईंधन की बचत होती है और अधिक कमाई होती है।

कंफर्ट टायर, उपयुक्त  व्हीलबेस

जुपिटर जेम तेज पिकअप के टायर कंफर्ट टाइप आते हैं। इसलिए यह स्मूथली चलती है। इसका व्हीलबेस बेलेंस में सहायक है।

कीमत

जुपिटर जेम तेज पिकअप की एक्स शोरूम प्राइस अभी सावर्जनिक नहीं की गई है। यह जल्द जारी होगी। वहीं यदि आप इस पिकअप को ऑन रोड कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो हमारे ट्रक जंक्शन पर विजिट अवश्य करें।

जुपिटर जेम तेज पिकअप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

Q 1. जुपिटर जेम तेज पिकअप की जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- इस पिकअप की जीवीडब्ल्यू 2200 kg है।

Q 2. जुपिटर जेम तेज पिकअप की बैटरी कैपेसिटी क्या है?

Ans- जुपिटर पिकअप की बैटरी कैपेसिटी 28 kwh है।

Q3.जुपिटर जेम तेज पिकअप की मोटर में क्या इंजन नोर्म्स है?

Ans- इसमें zero Tailpipe इंजन नॉर्म्स है।

Q 4. जुपिटर जेम तेज पिकअप की रेंज क्या है?

Ans- इसकी रेंज 200 km per चार्ज है।

Q 5. जुपिटर जेम तेज पिकअप की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर +2 पैसेंजर है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us