user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी

जुपिटर वेगंस की सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी हल्के कमर्शियल वाहन

Posted On : 02 June, 2024

ई-एलसीवी वाहनों का लांच करेगा जुपिटर वेगंस, मिली मंजूरी 

JEM TEZ : भारत की प्रमुख वैगन निर्माता कंपनी जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जेईएम) ने हाल ही में ARAI से बैटरी ऑपरेटेड लाईट कमर्शियल व्हीकल यानी एलसीवी निर्माण के लिए स्वीकृति ले ली है। इससे कंपनी अब बाजार में जल्द इलेक्ट्रिक हल्के कमर्शियल वाहनों की पेशकश करेगी। कंपनी “जेईएम तेज” ब्रांड नाम के तहत अपने इनोवेटिव बैटरी चालित हल्के कमर्शियल वाहनों का निर्माण करेगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से इसकी मंजूरी मिल गई है।

गौरतलब है कि देश में लाइट कमर्शियल वाहन यानी एलसीवी की मांग बेहद मजबूत हो रही है। एचसीवी यानी हेवी कमर्शियल वाहनों के मुकाबले एलसीवी वाहनों की मांग काफी ज्यादा है। भारत में लगातार नए व्यापार खुल रहे हैं, जिसकी वजह से गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए एलसीवी वाहनों की डिमांड तेज हो रही है। यही वजह है कि कंपनियां भी इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर, 4 व्हीलर, 6 व्हीलर कमर्शियल वाहनों के निर्माण में तेजी ला रही है। बीते कुछ वर्षों में देश में पिकअप, मिनी ट्रक आदि की अच्छी खासी सेल देखी गई है। अतः इलेक्ट्रिक एलसीवी निर्माण के लिए ARAI द्वारा दी गई स्वीकृति जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जेईएम) के लिए आगे बेहद सकारात्मक साबित हो सकता है।

कंपनी लांच करेगी अपना पहला 1 टन सीवी 

जेईएम अपना पहला 1 टन कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन जल्द लांच करेगा। कंपनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि “जेईएम तेज” सुपर स्पीड और अच्छी एफिशिएंसी वाला कमर्शियल वाहन है, जिसमें अत्याधुनिक फास्ट चार्जिंग तकनीक है, जो संयुक्त चार्जिंग स्टेशनों पर सिर्फ 20 मिनट में वाहन को 0 फीसदी से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकती है।

इसके अलावा ऑन-बोर्ड चार्जर या घरेलू चार्जर से आप इस वाहन को 2 घंटे से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। रेंज की बात करें तो जेईएम तेज 127 किमी की सर्टिफाइड रेंज का दावा करता है, जो इसे अलग अलग कमर्शियल यूज के लिए एक आईडियल सॉल्यूशन बनाता है।

अत्याधुनिक फीचर्स से होगा लैस

कंपनी का यह कमर्शियल व्हीकल अपनी रेंज में अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। साथ ही इसकी कार्य क्षमता भी काफी अच्छी है। जेईएम तेज के निर्माण में इसके हेल्थ और परफॉर्मेंस का पूरा ध्यान रखा गया है।
साथ ही इसकी निगरानी के लिए वाहन को अत्याधुनिक टेलीमैटिक्स से लैस किया है। जिससे वाहन की क्रेडिबिलिटी और सेफ्टी को बेहतर किया गया है। कंपनी ने कहा कि वो जेईएम तेज का उत्पादन जल्द ही शुरू करेगी। 

ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा जानिए

ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने बताया, "हम एआरएआई से मिली स्वीकृति को प्राप्त कर बेहद एक्साइटेड हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में हम लगातार इनोवेशन और एक्सीलेंस पर फोकस कर रहे है। जेईएम तेज भारत के ग्रीन और अधिक टिकाऊ भविष्य में योगदान करने के हमारे प्रयासों में सहायक सिद्ध होगा। हम भारत में ईवी व्यवसाय की कैपेबिलिटी को समझते हैं और इस क्षेत्र में हम अपना कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं।”

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी या सीईओ ने क्या कहा, जानिए

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ गौरव जलोटा ने बताया कि, "जेईएम तेज” के साथ, हम 1 टन कमर्शियल ईवी सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं। कंपनी का ध्यान एक ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण और डिस्ट्रीब्यूट करने पर है जो न केवल क्वालिटी के मामले में सर्वश्रेष्ठ हो बल्कि ये प्रदूषण और उत्सर्जन को कम करने के देश के लक्ष्यों का भी समर्थन करे।  हम भारत में लोगों को ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में एक आकर्षक विकल्प देने के लिए उत्साहित हैं।

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us