जानें, दोनों कंपनियों बीच हुई साझेदारी की पूरी जानकारी
भारत में इलेक्ट्रिक क्रांति लगातार रंग ला रही है। करीब एक दशक पहले दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से शुरू हुई यह ईवी क्रांति ट्रक और बसों के निर्माण तक पहुंच गई है लेकिन देश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में जो वाहन इस्तेमाल हो रहा है तो वह है 3 व्हीलर। यह सच है कि 3 व्हीलर की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर निर्माता कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। वहीं कुछ ईवी निर्माता कंपनियां मिलकर ई-ऑटो निर्मित करने के लिए साझेदारी कर रही हैं। ऑटो की डिमांड को देखते हुए विभिन्न कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑटो रिक्शा, थ्री व्हीलर के मॉडल बाजार में पेश कर रही हैं। ई- ऑटो रिक्शा या ई–थ्री व्हीलर की डिमांड बढ़ने के पीछे मुख्य कारणों में इस सेगमेंट के वाहनों की अंतिम मील तक एप्रोच, ईको फ्रेंडली होना, कम लागत और कम कीमत होने के साथ ऑटो बिजनेस में अधिक मुनाफा होना आदि हैं। यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में आपको KETO MOTORS और SAERA Electric के बीच ई-3 व्हीलर की नई कंपनी बनाने के लिए हाल ही हुई साझेदारी के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
क्या है keto मोटर्स और SAERA Electric की साझेदारी ?
केटो मोटर्स और सायरा इलेक्ट्रिक कंपनी के बीच ई- ऑटो कंपनी बनाने के लिए साझेदारी हुई है। इन दोनों ने सायरा केटो ईवी प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण के लिए साझेदारी की विधिवत घोषणा भी कर दी है। इस साझेदारी की शर्तों में SAERA KETO ब्रांड के अंतर्गत इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स में फास्ट चार्ज टेक्निक, एक व्हीकल कंट्रोल यूनिट और ड्राइवरों एवं पैसेंजर्स दोनों के लिए एडवांस्ड सेफ्टी एवं आराम जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। केटो मोटर्स और सायरा इलेक्ट्रिक कंपनी के नये संयुक्त उद्यम सायरा केटो ईवी प्राइवेट लिमिटेड पैसेंजर्स और परिवहन के लिए 3 व्हीलर डिजायन करेगा। इसमें केटो मोटर्स की एल-5 रेंज की विशेषज्ञता और सायरा इलेक्ट्रिक की एल-3 की कैपेसिटी इन दोनों का संयोजन रहेगा।
पूरे भारत में व्यापक नेटवर्क की योजना
केटो मोटर्स और सायरा इलेक्ट्रिक कंपनी के नये उद्यम सायरा केटो ईवी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य योजनाओं में सबसे पहले पूरे भारत में व्यापक नेटवर्क की स्थापना करना भी है। इसकी शुरुआत 100 से अधिक डीलरों से की जाएगी। वहीं आगामी वर्ष 2024 तक यह संख्या करीब 250 तक पहुंच सकती है। ये डीलरशिप टियर -2 और टियर 3 शहरों में की जाएगी। यहां एल-5 इलेक्ट्रिक ऑटो की मांग पूरी की जाएगी। सायरा कंपनी के संस्थापक और निदेशक नितिन कपूर के अनुसार केटो मोटर्स के साथ मिलकर बनाई जाने वाली कंपनी से 2030 तक 3 व्हीलर और 2 व्हीलर बेडे़ के 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक करने के भारत के लक्ष्य का समर्थन किया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण भारतीय बाजार के लिए सबसे उपयुक्त वाहन साबित हो रहे हैं।
नई कंपनी हाई स्पीड वाले ईवी करेगी पेश
केटो मोटर्स और सायरा इलेक्ट्रिक कंपनी के नये उद्यम सायरा केटो ईवी प्राइवेट लिमिटेड इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर कैटेगरी में पैसेंजर एवं कार्गो व्हीकल पेश करेगी जो हाई स्पीड वाले होंगे। इसके साथ ही ये एडवांस्ड परिवहन सॉल्यूशंस के साथ निर्मित किए जाएंगे। इनका उत्पादन तेलंगाना और हरियाणा के संयंत्रों में किया जाएगा। ई- 3 व्हीलर की कीमत भी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली होगी। अगले 6 महीनों के भीतर नये उत्पाद बाजार में आने की संभावना है। इधर केटो मोटर्स के संस्थापक डॉक्टर कार्तिक पोन्नापुला ने ईटीओ के बेड़े के प्रबंधन एवं टिनिटी क्लीनटेक के इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स के संयुक्त प्रयासों पर बल देते हुए इनकी लंबी सीरीज और उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT