user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

50 Paise में Per Km. रेंज देने वाला ई ऑटो रिक्शा हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Posted On : 18 January, 2023

इलेक्ट्रिक ऑटो इबलु रोजी में दिए गए है लग्जरी व्हीकल वाले फीचर्स

भारत में हो रहे इस साल के ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च किया जा रहा है। प्राइवेट व्हीकल हो या कमर्शियल व्हीकल धीरे - धीरे इस इवेंट में बड़ी - बड़ी निर्मिता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट को ही बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में रायपुर की गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपना इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो इबलु रोजी को ऑटो एक्सपो इवेंट में लॉन्च किया है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का दावा है कि यह ऑटो रिक्‍शा सिर्फ 50 पैसे के खर्च में एक किमी. की रेंज आपको देने वाला है।

DCPD मटेरियल का किया गया है इस्तेमाल

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने इस ऑटो रिक्‍शा को DCPD पैनल से निर्मित किया है। आपको बता दें डीसीपीडी एक तरह का एंटी रस्ट सब्सटेंस होता है, इसको काफी ज्यादा मजबूत माना जाता है। अधिकतर इस मैटिरियल का उपयोग लग्जरी वाहनों के केबिन को निर्मित करने के लिए किया जाता है। गोदावरी कंपनी ने दावा किया है कि इस तरह के मैटिरियल से भारत में पहली बार किसी ऑटो रिक्‍शा का निर्माण किया गया है।

चार्जिंग का टाइम

कंपनी के इस electric Auto Eblu Rozee रिक्शा की आपको 200 एएच की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलते है, जो फूल चर्जा होने में लगभग 7 घंटे का समय लगाती है और इसको एक बार पूरा चार्ज करने पर 6 यूनिट बिजली का खर्च आता है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का ये ई ऑटो रिक्शा आपको सिंगल चार्ज में 130km से 160km की शानदार रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा आपको बताते चले अलग अलग राज्य में बिजली यूनिट दर के हिसाब से इसके चार्ज करने का खर्च थोड़ा बहुत घट या बढ़ सकता है।

इलेक्ट्रिक रिक्शा इबलु रोजी के फीचर्स

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के ई ऑटो इबलु रोजी में आपको जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है, जैसे ब्रेक लगाने पर इसकी बैटरी चार्ज होने लगती है। कंपनी के इस ई- ऑटो में रीजनरेटिव ब्रेक सिस्टम का जबरदस्त फीचर दिया गया है, इस तरह के सिस्टम आपको अधिकतर लग्जरी ई कारों में ही देखने को मिलते है। इसके अलावा इस कमाल के ई ऑटो के फ्रंट में आपको हैलोजन लैंप्स के साथ डुअल हैड लैंप दिए गए है। यदि इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक ऑटो इबलु रोजी में हाईड्रॉलिक ब्रेक्स देखने को मिलते है। इस ऑटो रिक्शा की छत को कंपनी ने डीसीपीडी मटेरियल से निर्मित किया है, जो इसे दूसरे ऑटो रिक्शा के मुकाबले काफी अच्छी मजबूती प्रदान करता है। छत के अलावा इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के बाकि बॉडी स्ट्रक्चर को स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। गोदावरी मोटर्स ने अपने इस ऑटो रिक्शा में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम दिया है, जिसकी मदद से इसमें राइड बहुत ज्यादा स्मूथ और आरामदायक बन जाती है।

इलेक्ट्रिक रिक्शा इबलु रोजी का प्राइस

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट ने अपने इस इलेक्ट्रिक रिक्शा इबलु रोजी का प्राइस (electric Auto Eblu Rozee ka price) भी काफी किफायती रखा है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक रिक्शा इबलु रोजी को एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये में लॉन्च किया है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us