user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

लोहिया का नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन लॉन्च, सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज

Posted On : 29 April, 2023

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर लोहिया 2 साल की वारंटी देने वाली एकमात्र कंपनी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी लोहिया ने अपने नए नारायण इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस थ्री व्हीलर को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी और शॉर्ट डिस्टेंस व्हीकल के रुप में पेश किया है। लोहिया के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की हाई स्पीड 25 KMPH रखी गई है और इसमें आपको एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है। कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में ड्राइवर के अलावा 4 पैसेंजर्स के लिए सीट्स दी गई है। इसे यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनके सफर को आरामदायक बनाने के लिए निर्मित किया गया है।  

“मेड इन इंडिया” नारायण इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

न्यू नारायण इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 3.75-12 इंच के 4PR अलॉय फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। लोहिया के इस व्हीकल में 1.2 KW BLDC मोटर आती है और इसमें आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी देखने को मिलता है। आपको बता दें, कंपनी का ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर है “मेड इन इंडिया” प्रोडक्ट है, इसका निर्माण उत्तराखंड में लोहिया की काशीपुर फैसिलिटी में हुआ है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के साथ 2 साल की वांरटी दे रही है। पूरे भारत में लोहिया ऑथराइज्ड डीलरशिप पर नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन उपलब्ध है।

ई- थ्री व्हीलर पर 2 साल की वारंटी देने वाली एकमात्र कंपनी

लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया ने नारायण इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लिमिटेड एडिशन मॉडल के लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमारा केवल एक ही मिशन है देश के कोने-कोने में इलेक्ट्रिक व्हीकल का रिवॉल्यूशन लाना है। नए नारायण इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लिमिटेड एडिशन के साथ हमारा एक लक्ष्य पूरा हुआ है,  जिसमें कम दूरी के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन देना है। इस प्रोडक्ट को हमारे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही निर्मित किया गया है और हमें गर्व है कि हम इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर 2 साल की वारंटी देने वाली एकमात्र कंपनी बन गए हैं।

कंपनी के सीईओ ने आगे कहा कि, लोहिया के इस नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को लॉन्च करना हमारा क्लीन एमिशन फ्री मोबिलिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने, कहा सरकार की अनुकूल नीतियों और फ्यूल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से ही आज देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। हमें विश्वास है कि हमारे इस नए प्रोडक्ट की पेशकश ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी और एक सस्टेनेबल भविष्य की ओर ले जाएगी।

आपको बता दें, लोहिया ऑटो प्रति वर्ष 100,000 यूनिट की उत्पादन क्षमता के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए लगातार इनोवेटिव और बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रहा है। इसके अलावा कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए और एक सहज ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने की दिशा में भी काम कर रही है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन की बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us