user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

लांचिंग : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लांच किया महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक

Posted On : 16 September, 2021

- जानें, क्या हैं इस ट्रक की प्रमुख विशेषताएं 

वाणिज्यिक वाहनों की निर्माता कंपनियों में प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए ट्रकों की नई श्रृंखला में महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक लांच किया है। कंपनी ने यह ट्रक चार वेरिएंट में बाजार में उतारा है। यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का नया ट्रक मॉडल महिंद्रा फ्यूरियो 7 माइलेज देने में श्रेष्ठतम मानदंडों को पूरा करता है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आकर्षक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ इस ट्रक की कई ऐसी विशेषताएं हैं जो ग्राहकों के लिए उनकी पसंद को बढ़ाती है। आइए,  जानते हैं महिंद्रा फ्यूरियो-7 की प्रमुख विशेषताएं।


महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतें 

कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का नया ट्रक मॉडल महिंद्रा फ्यरियो 7 एक लाइट कमर्शियल व्हीकल सेंगमेंट है। कंपनी ने वैसे महिंद्रा फ्यूरियो के पहले मॉडल को 2019 में बाजार में उतारा था जिसकी 2000 से अधिक इकाइयों की बिक्री हो चुकी है। यहां आपको महिंद्रा फ्यूरियो 7 के अलग-अलग वेरिएंट वाले ट्रकों की कीमत की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि महिंद्रा फ्यूरियो 7  ( mahindra furo 7 ) के 4 टायर कार्गो,10.5 फीट वाले हाई साइड डेक की कीमत 14.79 रुपये रखी गई है, इसके अलावा महिंद्रा फ्यूरियो 7 के 4 टायर कार्गो, 14 फीट हाई साइड डेक वेरिएंट की कीमत 15.32 लाख  रुपये रखी गई है। वहीं महिंद्रा फ्यूरियो 7 के 6 टायर कार्गो, 10.5 फीट हाई साइड डेक की कीमत 15.18 लाख रुपये रखी गई है। महिंद्रा फ्यूरियो 7 के 6 टायर टिपर, 2.8 क्यूबिक मीटर फुली बिल्ट टिपर वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) रखी गई है। 


ये हैं महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक की विशेषताएं 

-  महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक को बेस्ट इन क्लास माइलेज के साथ पेश किया गया है।
- इस ट्रक में हायर पेलोड क्षमता, बेस्ट इन क्लास केबिन कम्फर्ट, बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं खतरा रहित हैं। 
- महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक में फ्यूल स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 
- कंपनी ने इस ट्रक में 2.5 लीटर और 3.5 लीटर के दो इंजन प्लेटफाम का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें बड़ा क्लच दिया गया है जो इसे आरामदायक बनाता है। 


महिंद्रा फ्यूरियो 7 के शानदार फीचर्स 

यहां बता दें कि महिंद्रा फ्यूरियो 7 ट्रक सभी 4 अलग-अलग वेरिएंट वाले मॉडलों के शानदार फीचर्स हैं जो ग्राहकों को लुभाते हैं। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो हाइड्रोलिक लैश एडजस्टर, ऑटो बेल्ट टेंशनर, क्लच बूस्टर, 5 डिग्री ज्यादा कूल केबिन, स्लीपिंग प्रोविजन, 8 प्वाइंट एयर आउट वेंटिलेशन, टिल्ट और टेलिस्क्रोपिक स्टीयरिंग व्हील, केबिन में ज्यादा हेडरूम, डुअल चेंबर हेडलैंप और चौड़ाई में फैले हुए फॉगलैंप इस ट्रक में उपलब्ध हैं। 


अधिक माइलेज नहीं तो ट्रक वापस की गारंटी 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि हम अधिक माइलेज या ट्रक लौटाने और पांच साल बाद सुनिश्चित पुनर्विक्रमय मूल्य के अभूतपूर्व ग्राहक मूल्य के प्रस्ताव के साथ एलसीवी ट्रक फ्यूरियो की लांचिंग कर रहे हैं। यह वाणिज्यिक ट्रकों के उद्योग में एक मील का पत्थर है। इस सेंगमेंट के प्रति हमारी गंभीर प्रतिबद्धता और हमारे उत्पादों में विश्वास को दर्शाते हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा कमर्शियल व्हीकल्स के बिजनेस हेड जलज गुप्ता ने कहा कि हम उच्च लाभ की गारंटी देने या ट्रक को वापस देने के साथ-साथ पांच साल के बाद गारंटीड पुनर्विक्रय मूल्य के प्रति आश्वस्त हैं। 


एमएंडएम को सीवी सेगमेंट मे तेजी की उम्मीद 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए सेगमेंट महिंद्रा फ्यूरियो 7 को बाजार में उतारने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि उसे वित्त वर्ष 2021 सीवी सेगमेंट व्यवसाय में तेजी आएगी। पिछले तीन विषम महीनों के बाद अब ऐसी संभावना नजर आ रही है कि संकटग्रस्त उद्योग को राहत मिल पाएगी। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us