user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

त्योहारी सीजन : महिंद्रा एंड महिंद्रा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढऩे की उम्मीद

Posted On : 08 September, 2021

ऑटोमोबाइल सेक्टर : वाहन कंपनियों की नजर त्योहारी सीजन पर टिकी

आपको यदि कोई नया वाहन खरीदना है तो शायद आप यही मन बना रहे होंगे कि आने वाले त्योहारी सीजन में ही खरीदना अच्छा रहेगा। बता दें कि ग्राहक ही नहीं बल्कि वाहन निर्माता कंपनियों की नजर भी त्योहारी सीजन पर ही टिकी हुई है। आगामी दिनों में नवरात्रा से लेकर दीपावली तक लंबा त्योहार सीजन चलेगा। विगत समय से लेकर वर्तमान तक ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के सामने प्रोडक्शन शेड्यूल को पूरा करने की एक चुनौती बनी हुई है। यूं कहें कि चिप की कमी से मांग घट रही है। बेशक कुछ नामी कंपनियों की सेल अगस्त माह में बढ़ी थी लेकिन उम्मीद से कम।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर आदि इस वर्ष अपनी बिक्री बेहतर करने के लिए त्योहारी सीजन का इंतजार कर रही हैं। जानते हैं, कैसे और किस तरह के वाहनों की डिमांड त्योहारी सीजन में रहेगी ज्यादा। वाहन निर्माता कंपनियों की उम्मीद कैसे होगी पूरी। 


यूटीलिटी वाहनों की ज्यादा बिक्री की उम्मीद 

त्योहारी सीजन जैसे ही शुरू होगा तो इसमें सबसे ज्यादा यूटिलिटी वाहनों की खरीदारी बढने की संभावना रहती है। इस बार भी ऑटो कंपनियां ये ही अनुमान लगा रही हैं। यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को आने वाले त्योहारी सीजन में यूटिलिटी वाहनों की मांग बढऩे की उम्मीद है। कंपनी के ऑटोमोटिव डिपार्टमेंट के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बाजार खुलने से कुल मांग सुधरी है। आरंभ के संकेत तो ऐसे बता रहे हैं कि त्योहारी सीजन बेहतर रहेगा। इसमें यूटिलिटी वाहनों का योगदान अधिक हो सकता है। कुल पैसेंजर वाहनों की मांग में यूटिलिटी वाहनों का आधा हिस्सा होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा है कि कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। सेमी कंडक्टर की कमी एक विश्वव्यापी मुद्दा है। यहां बता दें कि आने वाले त्योहारी सीजन में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो इनमें ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, लोडिंग टैंपों आदि की भी मांग अच्छी रहने की उम्मीद बनी हुई है। 


मारुति सुजुकी ने बढ़ाया स्टोर्स 

आपको बता दें कि त्योहारी सीजन दक्षिण भारत के ओणम और उत्तर-पूर्वी भारत के नवरात्रा से शुरू होता है और दीपावली तक चलता है। इसमें वाहनों की जमकर बिक्री होती है। इस समय वाहन निर्माता कंपनियों ने डीलर्स को सप्लाई बढाने का काम शुरू कर दिया है ताकि आने वाले अक्टूबर माह में त्योहारी सीजन के समय कस्टमर की मांग को पूरा किया जा सके। इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी  मांग ठीक-ठाक है। यह पिछले साल की तुलना में अच्छी है। कंपनी नवरात्र से पहले पर्याप्त स्टोर्स बनाने का इरादा रखती है। मौजूदा समय में चिप की शार्टेज और सेमिकंडक्टर की सप्लाई कम हो रही है। श्रीवास्तव का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में गत साल 2020 से बेहतर बिक्री की संभावना है। 


त्योहारी सीजन को लेकर टोयोटा किर्लोस्कर भी उत्साहित 

बता दें कि आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर लगभग सभी ऑटो कंपिनयों को अच्छी सेल की उम्मीद लगी हुई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड स्टे्रटजी मार्केटिंग के एसोसिएट जनरल मैनेजर वी वाइसलाइन सिगामनी ने कहा कि मांग धीरे-धीरे सुधर रही है। कंपनी ग्राहकों की मांग पूरा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम बेहतर सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं।  इसके अलावा डिलीवरी के समय को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में उनकी कंपनी टोयोटो किर्लोस्कर मोटर निजी वाहनों की मांग को पूरा कर सकेगी और वाहनों की बिक्री में इजाफा होगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us