Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
12 Jan 2023
Automobile

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर : कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए मजबूत टिपर, शानदार माइलेज

By News Date 12 Jan 2023

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर : कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए मजबूत टिपर, शानदार माइलेज

जाने कैसे दे रहा है महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर जबरदस्त मुनाफा शानदार माइलेज के साथ 

भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) बेहतरीन गुणवत्ता के साथ विभिन्न प्रकार के ट्रक की पेशकश करती है। महिंद्रा कंपनी के कई ट्रक सीरीज काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर  (Mahindra Blazo X 28 Tipper) की जो कि कंस्ट्रक्शन कार्यों जैसे मौरंग, बालू, गिट्टी, मिट्टी, खनिज पदार्थों की ढुलाई का कार्य कुशलता से करने के लिए मजबूत बॉडी के साथ-साथ 10 टायरों  (10 Wheeler) के साथ आता है। इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 28000 किलोग्राम की है। ये 270 HP की शानदार इंजन पावर प्रदान करने वाला यह ट्रक साढ़े 20 टन की पेलोड कैपेसिटी से लैस है। वहीं इसकी शानदार माइलेज के कारण यह ईंधन की बचत भी करता हैं जिससे आपके व्यापार में लाभ भी डबल हो जाता है। महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर इन क्लास फीचर्स एवं कई अन्य विशेषताओं के साथ आता है। इस ट्रक का उपयोग आप के लिए फायदे का सौदा है। आज हम ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर की अन्य विशेषताओं व उपयोग की जानकारी साझा करेंगे।

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर की विशेषताएं

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर में कई प्रकार की विशेष फीचर्स हैं। जो इस प्रकार से हैं :-

  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर 3 से 4 किलोमीटर की शानदार माइलेज प्रदान करता है। 
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर सभी इलाकों जैसे पहाड़, चढ़ाई वाले क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन करता है।
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ आता है। 
  • ये ट्रक 260 लीटर ईंधन टैंक क्षमता और 10 टायर के साथ आता हैं। 
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर पार्किंग ब्रेक के साथ एयर ब्रेक विकल्प के साथ आता है। 
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर में पॉवर स्टीयरिंग के साथ 9/6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। 

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की इंजन क्षमता

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक के इस मॉडल में आपको सिलेंडर और एमपावर 7.2 लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन के साथ 276 हॉर्स पावर मिलती है। महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर 1050 एनएम टार्क उत्पन्न करता है जो किसी भी प्रकार के ढुलाई के कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं ।

भारत में महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक का प्रदर्शन

  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक तेज गति के साथ आसानी से कार्य के लिए एमपावर 7.2 लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन के साथ आता है
  • इस टिपर ट्रक की पेलोड क्षमता 20000 किलोग्राम है
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर सभी क्षेत्रों में उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है।
  • महिंद्रा कंपनी ने इस बीएस 6 ट्रक को सभी इंजन मानदंडों के अनुसार लॉन्च किया है
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक एक शक्तिशाली टिपर है और प्रभावी कार्य प्रदान करता है।

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर के अन्य फीचर्स

  • इस ट्रक की ग्राउंड क्लीयरेंस 250 एमएम की है।
  • महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर को शानदार तरीके से डिजाइन किया है ताकि यह एक बार में ही सभी को पसंद आ जाए।
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की अधिकतम पॉवर    206 किलोवाट के साथ  2200 आरपीएम प्रदान करती हैं।
  • महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की अधिकतम टॉर्क 1050 Nm के साथ 1200 से 1700 आरपीएम प्रदान करती हैं।
  • इस ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग संग शॉक एब्सोर्बर व रियर सस्पेंशन इनवर्टेड लीफ बोगी सस्पेंशन के साथ आता हैं।

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की बॉडी केबिन

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक बाक्स बॉडी विकल्प के साथ आता है। महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर में चेचिस के साथ-साथ शानदार फीचर्स के साथ केबिन है। महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक डीज़ल डे-केबिन के साथ एसी विकल्प प्रदान करता है।

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक का टायर साइज

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर में 11x20 16 PR / 295/ 95D20 + 10x20 फ्रंट टायर और 11x20 16PR / 295/ 95D20 + 10x20 रियर टायरों के साथ आता है। इसके अतिरिक्त इस महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर का माइलेज भी शानदार है और ईंधन की बचत करके पैसे बचाने में मदद करता है।

भारत में महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की कीमत

महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक की कीमत भारत में 41.24 लाख* रुपये से शुरु होती है जो ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय की गई है। आप ट्रक जंक्शन की मदद से आसानी से महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक खरीद सकते हैं। महिंद्रा ब्लाज़ो एक्स 28 टिपर ट्रक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे व सभी कंपनी के ट्रक की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ किफायती कीमत पर ट्रक भी खरीद सकते हैं। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us