Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
9 सितंबर 2023

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप vs टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप

By News Date 09 Sep 2023

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप vs टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप

इनमें ज्यादा प्रोफिटेबल और ताकतवर पिकअप का करें चयन 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में पिकअप मल्टीपरपज वाहन है। पिकअप का उपयोग विभिन्न प्रकार के सामानों की ढुलाई और माल सप्लाई के लिए किया जाता है। इसकी डिमांड कभी कम होने का नाम नहीं लेती। लोग पिकअप गाड़ी से ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस शुरू करते हैं और बड़े ट्रक बेड़े के संचालन करने का हुनर पा जाते हैं। पिकअप ज्यादा पेलोड के साथ ज्यादा प्रॉफिट प्रदान करती है। भारत की प्राय: सभी कमर्शियल व्हीकल निर्माता ब्रांड्स पिकअप का निर्माण करते हैं लेकिन क्वालिटी और तकनीकी समाधानों के साथ जो ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार पिकअप तैयार करती है उन ब्रांड्स की तरफ ग्राहक खींचे चले आते हैं। इसीलिए ऐसे निर्माताओं के बीच अपने प्रोडक्ट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपके सामने भारत की दो बड़ी सीवी निर्माता कंपनियों के शानदार पिकअप मॉडलों के बीच तुलना प्रस्तुत है। यह संपूर्ण तुलना महिंद्रा हाउस से आने वाली महिंद्रा बोलेरो की कैंपर पिकअप और टाटा मोटर्स की टाटा योद्धा ex crew केबिन पिकअप के बीच की जा रही है। आइए, जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के आधार पर इन दोनों पिकअप में क्या अंतर है और इनमें कौनसी पिकअप ज्यादा दमदार एवं ज्यादा प्रॉफिटेबल है।

इंजन निर्माण और स्पेसिफिकेशन्स में तुलना

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप और टाटा मोटर्स की टाटा योद्धा x crew केबिन पिकअप की तुलना इनके इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ की जाए तो महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप का इंजन m2DiCR 2.5L TB टेक्निक से निर्मित एक शक्तिशाली इंजन है। इसमें 4 सिलेंडर यूज किए गए हैं। यह इंजन 75 hp पावर प्रदान करता है वहीं यह इंजन 200 Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन कैपेसिटी 2523 सीसी है। इस पिकअप में आपको 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। 2735 kg जीवीडब्ल्यू की यह पिकअप चार चक्के में आती है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 1000 kg है। वहीं कर्ब वेट 1735 kg है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 57 लीटर है। इस पिकअप की माइलेज 15.1 kmpl है।

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की टाटा योद्धा ex crew केबिन पिकअप का इंजन 2.2 L BS6 Di Turbocharged तकनीक से निर्मित है जो काफी एडवांस्ड है। यह इंजन 2200 सीसी कैपेसिटी प्रदान करता है। वहीं इसकी पावर 100 hp है। इंजन से 250 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है। यह इंजन सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्सन टाइप 260 mm डाया क्लच के साथ लिंक है। इसमें आपको GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse का गियरबॉक्स मिलता है। टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है। यह पिकअप 12-14 kmpl की माइलेज प्रदान करती है। इससे ईंधन की बचत  होती है और ज्यादा प्रॉफिट मिलता है। इस पिकअप की जीवीडब्ल्यू 2990 kg है और पेलोड कैपेसिटी 1100 kg आती है।

Mahindra Bolero Camper Pickup VS Tata Yodha EX Crew Cabin Pickup

व्हीकल का नाम महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप
इंजन m2DiCR 2.5L TB 2.2 L BS6 Di Turbocharged
टॉर्क 200 nm 250 nm
गियरबॉक्स 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse
माइलेज 15.1 kmp 12-14 kmpl
जीवीडब्ल्यू 2735 kg 2990 kg
पेलोड कैपेसिटी 1000 kg 1100 kg

 ब्रेक्स और सस्पेंशन कंपेयरिंग

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप में पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्रम एवं डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसका  फ्रंट सस्पेंशन Coil springs in gold leaf spring in 2WD/4WD और रियर सस्पेंशन Rigid axle with leaf spring के रूप में आता है। उधर टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप में आपको Hydraulic, twin pot Disc Brakes/Drum Brake मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Double wishbone type suspension with independent coil spring और रियर सस्पेंशन Parabolic Leaf Springs टाइप आता है।

केबिन और फीचर्स तुलना

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप का केबिन डेक बॉडी ऑप्शन में आता है जो चेचिस के साथ है। वहीं यह केबिन स्पेसियस है। इसमें ड्राइवर के अलावा 4 अन्य पैसेंजर की सीटिंग की सुविधा है। इसमें  पावर स्टीयरिंग के साथ ऑल सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन है। उधर टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप का केबिन क्रू केबिन के साथ reinforced chassis frame सहित आता है। इसमें काफी स्पेस मिलता है और यह कंफर्टेबल है। इसमें भी ड्राइवर के अलावा 4 पैसेंजर की कंफर्टेबल सीटें आती हैं।

व्हीलबेस और टायर साइज कंपेयर

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप में आपको 3014 mm का व्हीलबेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 191 mm है। इस पिकअप में आपको  6.0 JX 15 रिम साइज और P235/75 R15 टायर साइज के साथ 4 रेडियल ट्यूब टायर मिलते हैं। इसी तरह टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप का व्हीलबेस 3150 mm है। इस पिकअप में आपको  215/75 R16 फ्रंट टायर और रियर टायर मिलते हैं जो सड़क पर मजबूत पकड़ प्रदान करते हैं।

 कीमत तुलना

महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप की कीमत 9.27 लाख रुपये से 9.76 लाख रुपये तक है जो कि एक्स शोरूम प्राइस है। वहीं टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप आपको 10.04 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध होती है। 

Faq- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप vs टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप की तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

Q.1- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप और  टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप में कौनसी पिकअप सस्ती है?

Ans- इन दोनों पिकअप में महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप सस्ती है जो कि 9.27 लाख रुपये से 9.76 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध होती है।

Q.2- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप और टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप में किसकी माइलेज ज्यादा है?

Ans- इनमें  महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप की माइलेज 15.1 kmpl है जो अधिक है।

Q.3- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप और टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप में किसका व्हीलबेस अधिक है?

Ans- इन दोनों पिकअप में टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप का व्हीलबेस 3150 mm है जो अधिक है।

Q.4- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप का जीवीडब्ल्यू 2735 kg है।

Q.5 महिंद्रा बोलेरो कैंपर पिकअप और  टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप में कौनसी पिकअप की पेलोड कैपेसिटी ज्यादा है?

Ans- इनमें टाटा योद्धा ई एक्स क्रू केबिन पिकअप की पेलोड कैपेसिटी ज्यादा है जो कि 1100 kg  है।

सम्बंधित खबर अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1 Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 : संपूर्ण तुलना

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us