user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा ने शुरू की तैयारी, भारत में ही निर्माण करेगी ईवी की बैटरी

Posted On : 23 June, 2024

बैटरी निर्माण की संभावनाएं तलाश रही है महिंद्रा, भारत में करेगी बैटरी निर्माण

महिंद्रा एंड महिंद्रा स्थानीय स्तर पर बैटरी सेल के उत्पादन के लिए वैश्विक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की संभावनाओं की तलाश में है। महिंद्रा भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कई बड़े कदम उठा रही है। माना जा रहा है कि भविष्य में अब महिंद्रा बैटरी निर्माण के क्षेत्र में भी आएगी। महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ अनीश शाह ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी देते हुए खुलासा किया है कि कंपनी बैटरी निर्माण के लिए संभावनाएं तलाश कर रही है। 

स्थानीय उत्पादन को लेकर उत्साहित है महिंद्रा

शाह ने कहा कि कंपनी की अपनी इलेक्ट्रिक वाहन यूनिट महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (एमईएएल) की लिस्टिंग 2030 तक की जा सकती है। कंपनी अभी इस पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘जिस क्षेत्र में हम बारीकी से गौर कर रहे हैं वो बैटरी सेल मैनुफैक्चरिंग है और यह एक ऐसी चीज है जहां हमें लगता है कि हमें यदि किसी कंपनी के साथ साझेदारी करने का मौका मिला तो हम इस पर विचार करेंगे।

आगे उन्होंने कहा, ‘हम एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनर और निजी इक्विटी पार्टनर पर भी विचार करेंगे क्योंकि हम पूरी पूंजी नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम इस पहल को आगे बढ़ा पाते हैं, तो देश में बेटरी सेल का स्थानीय उत्पादन शुरू हो सकेगा और हम इसके लिए उत्साहित हैं।

स्वदेशीकरण है मुख्य उद्देश्य

जब शाह से यह पूछा गया कि क्या इसके लिए प्रोडक्शन फैसिलिटी भारत में ही बनेगी? तो शाह ने कहा, ‘हमारे लिए ऐसा करने का एकमात्र कारण स्वदेशीकरण है। हम देश में बैटरी उत्पादन को आगे बढ़ाना चाहते हैं इसलिए यह भारत में ही होगा।

एमईएएल को लिस्ट करने की योजना पर शाह ने बताया कि अगले तीन से पांच साल में यह संभव नहीं है क्योंकि इलेक्ट्रिक डिवीजन को आगे बढ़ाने में समय लगेगा। शाह ने कहा, ‘‘इसके लिए हम संभवत: 2030 की समयसीमा पर विचार करेंगे।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us