user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग : ज्यादा बचत और ज्यादा कंफर्ट वाला मिनी ट्रक

Posted On : 08 January, 2024

जानें क्या है महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग की खासियत, लाभ और उपयोगिता

आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक की वजह से महिंद्रा का मिनी ट्रक लोगों को खूब भाता है। हाल ही में महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने "महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग” को मार्केट में उतारा है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि महिंद्रा जीतो प्लस वेरिएंट के मुकाबले, महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग कई मायनों में खास है। यह वाहन छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों की जरूरत के मुताबिक शानदार है। गौरतलब है कि महिंद्रा आम लोगों की जरूरत के मुताबिक लगातार बेहतरीन उत्पादों को मार्केट में ला रहा है। महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग इन्हीं वाहनों में से एक है।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग के बारे में, वाहन की खासियत, वाहन के फीचर्स, कीमत, वारंटी और उपयोगिता आदि की जानकारी दे रहे हैं।

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग एक्सटीरियर फीचर्स

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग का बाहरी लुक और स्पेसिफिकेशन शानदार है। महिंद्रा जीतो प्लस के मुकाबले इस वेरिएंट में पेलोड कैपेसिटी ज्यादा है। यही वजह है कि इसमें लोड बॉडी का साइज बड़ा है। व्हीकल के साइड से स्ट्रॉन्ग की ब्रांडिंग दी गई है। फ्रंट लुक की बात करें तो फ्रंट लुक में किसी प्रकार का बदलाव नहीं है। फ्रंट लुक बहुत आकर्षक और बेहतरीन है। इसमें सुंदर दिखने वाले लैंप मौजूद हैं। इसके अलावा वाहन में स्टाइलिश व्हील और बंपर के ऊपर जाली लगी हुई है। फॉग लैंप के लिए भी जगह है, लेकिन कंपनी की ओर से फॉग लैंप प्रोवाइड नहीं किया जाता है। इसे आप मार्केट से लगवा सकते हैं। वाहन की लंबाई 3876 mm है, चौड़ाई 1498 mm है और ऊंचाई 1750 mm है। यह 4 व्हीलर वाहन है।

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग इंटीरियर फीचर

महिंद्रा जीतो का इंटीरियर फीचर बहुत शानदार और आकर्षक है। यह जितना बाहर से अच्छा दिखता है, अंदर से भी उतना ही आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। इसमें ड्राइवर के साथ 1 पैसेंजर साथ में सफर कर सकता है। वाहन में बेहतरीन यूजर फ्रेंडली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जिसमें टाइम, डीजल, स्पीड वगैरह शो होती है। वाहन में कॉम्पैक्ट साइज का स्टीयरिंग व्हील है, जो शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा पीछे की ओर फिक्स पारदर्शी विंडो दी गई है, जिसकी मदद से चालक वाहन में बैठकर भी पीछे मौजूद सामान की निगरानी कर सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

वाहन के फ्रंट पर ही बड़ा रिफ्लैक्टिव टेप देखने को मिलता है, जो वाहन के सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। इसके अलावा चालक की सेफ्टी के लिए भी वाहन में पर्याप्त फीचर मौजूद है। दोनों तरफ सीट बेल्ट देखने को मिल जाता है, जो ड्राइवर के साथ साथ चल रही पैसेंजर की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।

अनुभव को बेहतर बनाने वाले फीचर्स

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग में अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त फीचर्स मौजूद है। वाहन में पार्किंग ब्रेक मौजूद है। इसके अलावा ड्राइवर केबिन में अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है। जिससे ड्राइविंग अनुभव शानदार होता है। वहीं इस वाहन के इंजन साउंड में एक्स्ट्रा नॉइज देखने को नहीं मिलती, जिससे लंबे सफर में आरामदायक अहसास होता है। इस वाहन में डीजल टैंक में पॉलीमर फाइबर का यूज हुआ, जिससे जंग लगने का खतरा नहीं रहेगा। इसके अलावा वाहन में स्टेबिलिटी को बेहतर करने के महिंद्रा ने प्रीमियम सस्पेंशन का यूज किया है।

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने वाले फीचर्स

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग 815 kg पेलोड लेकर चलने में सक्षम है। वहीं इसमें 4F+1R गियरबॉक्स मौजूद है। वाहन पर अच्छा नियंत्रण स्थापित करने के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक का यूज हुआ है, जिसमें मुख्य तौर पर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक को उपयोग में लाया गया है। वाहन में 12 इंच का टायर मौजूद है। इसके अलावा इसमें 10.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध है। जिससे मिनिमम रिफ्यूलिंग में ज्यादा सफर किया जा सकता है। यह डीजल ईंधन मिनी ट्रक है, जो सीएनजी वेरिएंट में भी आता है। वाहन में 670 सीसी इंजन लगा हुआ है, जो 11.94 किलोवाट पावर प्रोड्यूस करता है। यह इंजन फ्यूल एफिशिएंट है। वाहन 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

कीमत, वारंटी और अन्य सुविधाएं

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इस वाहन की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए तक हो सकती है। महिंद्रा यह वाहन खरीदने पर चालक को 10 लाख रुपए तक का ड्राइविंग इंश्योरेंस भी मिलता है। साथ ही इस व्हीकल पर 72000 किलोमीटर या 3 साल की लंबी वारंटी भी मिलती है।

कैसे उठाएं लाभ?

अगर आप महिंद्रा का यह 4 व्हीलर कार्गो मिनी ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग के पेज पर इस वाहन से जुड़ी और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आप डीलर से बात करना चाहते हैं तो इस प्रोडक्ट के पेज पर डीलर से बात करें का विकल्प मौजूद है। विकल्प पर क्लिक कर डीलर से बात कर सकते हैं। अगर आप इस व्हीकल पर चल रहे लेटेस्ट ऑफर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऑफर प्राप्त करें पर क्लिक करें। इसके अलावा आप इस वाहन पर लोन के लिए लोन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअपटेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us