user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

भारत में महिंद्रा की लोकप्रिय ट्रक सीरीज 2024 : जानें कीमत और फीचर्स

Posted On : 11 April, 2024

जानें भारत की लोकप्रिय महिंद्रा ट्रक सीरीज की खासियत और कीमत

महिंद्रा ट्रक भारत में बेहद लोकप्रिय है। महिंद्रा ने समय के साथ कई ऐसी ट्रक सीरीज लांच की है, जो कम कीमत और लेटेस्ट फीचर्स के साथ व्यापार की जरूरतों को पूरा करती हैं। महिंद्रा की यह ट्रक सीरीज ब्लाजो, सुप्रो, बोलेरो और फुरियो के नाम से प्रसिद्ध है। बता दें कि इन सीरीज में SCV, HCV, ICV और LCV श्रेणियों में कमर्शियल वाहनों की पेशकश की जाती है। इसके अलावा, महिंद्रा की इन ट्रक श्रृंखला के मॉडल विभिन्न बॉडी स्टाइल में आते हैं,  जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रेलर, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि। इससे कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों अथवा यूजर को आकर्षित कर पाती है। साथ ही, इस श्रृंखला के वाहनों का GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 1802 किलोग्राम से शुरू होकर 55000 किलोग्राम तक हो सकता है और जिसमें 4 पहिया से लेकर 16 पहिया वाहन शामिल हैं। इन सभी सीरीज में कुल 71 मॉडलों को बॉडी स्टाइल के आधार पर वर्गीकृत किया है। इसमें 21 ट्रक, 12 पिकअप, 11 मिनी ट्रक, 8 टिपर, 3 ट्रेलर, 8 ऑटो रिक्शा, 7 टेंपो ट्रैवलर्स और 1 ट्रांजिट मिक्स शामिल है। ये वाहन 5 अलग-अलग ईंधन विकल्पों डीजल, इलेक्ट्रिक, बाई फ्यूल, पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध हैं। चलिए, इस पोस्ट में हम महिंद्रा के इन सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीरीज को एक्सप्लोर करते हैं।र

1. महिंद्रा सुप्रो सीरीज

महिंद्रा का यह सीरीज मिनी ट्रक और टेंपो ट्रैवलर्स बॉडी टाइप में व्हीकल प्रदान करती है, जो कुल 4 ईंधन वेरिएंट में देखने को मिलते हैं जैसे डीजल, बाई-फ्यूल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी आदि। इस सीरीज के सभी वाहन बीएस -6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करते हैं। साथ ही अगर GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट रेंज की बात करें तो यह 1802 KG से शुरू होती है और  2185 KG तक आती है, जिससे बड़े और भारी उत्पादों का परिवहन आसान हो जाता है। महिंद्रा सुप्रो सीरीज की प्राइस रेंज 5.29 लाख से 8.75 लाख रुपये है, जो स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा, बता दें कि महिंद्रा सुप्रो सीरीज में सबसे किफायती विकल्प महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक है, जो 5.76 रुपये से 6.28 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही, सबसे महंगा विकल्प महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी है, जिसकी कीमत 6.84 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये है।

2. महिंद्रा बोलेरो सीरीज

महिंद्रा बोलेरो सीरीज भारत के टॉप स्मॉल कमर्शियल वाहनों यानी एससीवी के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में डीजल इंजन वाले 9 वाहन और सीएनजी द्वारा संचालित बीएस6 इंजन वाले 3 वाहन शामिल हैं। इसमें चार-पहिया पिकअप शामिल है। बता दें कि इन वाहनों की जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट रेंज 2700 किलोग्राम से 3490 किलोग्राम के बीच है। अपनी जबरदस्त फ्यूल एफिशिएंसी, माइलेज, पॉवर के साथ ये वाहन कीमत के मामले में भी बेहद किफायती हैं। महिंद्रा बोलेरो सीरीज की कीमत 7.26 लाख रुपये से 10.68 लाख रुपये तक होती है। महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप एचडी पिकअप भारत में सबसे महंगा बोलरो मॉडल है, जिसकी कीमत 9.26 लाख रुपये से 10.68 लाख रुपये है।

3. महिंद्रा ब्लाज़ो सीरीज

महिंद्रा ब्लाज़ो सीरीज, महिंद्रा ब्रांड की उन महत्वपूर्ण सीरीज में से एक है, जिसमें भारी उत्पादों के परिवहन करने वाले व्हीकल शामिल हैं। इस सीरीज के वाहन नवीनतम सुविधाओं के साथ आते हैं। साथ ही कंपनी विभिन्न बॉडी साइज में वाहनों की पेशकश करती है, जिनमें ट्रेलर, ट्रक, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि शामिल हैं। इसके अलावा, बता दें कि महिंद्रा ब्लाज़ो सीरीज एचसीवी सेगमेंट में उपलब्ध है और इस श्रृंखला में 6-पहिया वाहनों से लेकर 16-पहिया वाहनों तक का उत्पादन किया जाता है। इन वाहनों के इंजन BS-VI उत्सर्जन मानकों का भी अनुपालन करते हैं। इन वाहनों में 28 टन से 55 टन तक की जीवीडब्ल्यू रेंज देखने को मिलती है। बता दें कि भारत में महिंद्रा ट्रक सीरीज़ की यह प्राइस लिस्ट 28.75 लाख* से लेकर 52.89 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा, इस श्रृंखला में सबसे महंगा महिंद्रा ब्लाज़ो  एक्स 35 8x4 टिपर की कीमत 49 लाख रुपये से 52.89 लाख* रुपए के बीच है। 

4. महिंद्रा फुरियो सीरीज

महिंद्रा फुरियो सीरीज भारत की बेहद प्रसिद्ध ट्रक श्रृंखला है, इसे आईसीवी सेगमेंट में वर्गीकृत किया गया है। इस सीरीज में 9 वाहन शामिल हैं और 8 में ट्रक टाइप की बॉडी दी गई है, जबकि 1 में टिपर बॉडी दी गई है। जीवीडब्ल्यू रेंज के हिसाब से इन वाहनों का वजन 6950 किलोग्राम से 17000 किलोग्राम के बीच है। ज्यादा टॉर्क और पावर की वजह से इस सीरीज के वाहन भारत की मुश्किल सड़कों पर भी चलने में सक्षम है। महिंद्रा फुरियो सीरीज के वाहनों की प्राइस 15.11 लाख से शुरू होकर 28.65 लाख तक जाती है। बता दें कि, इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल महिंद्रा फुरियो 17 है, जिसकी कीमत 27.49 लाख रुपए से 28.65 लाख* रुपए है और इसकी जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 17000 किलोग्राम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us