user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक : सीएनजी और पेट्रोल के साथ करे डबल कमाई

Posted On : 14 February, 2024

जानें महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल ट्रक की खासियत, फीचर्स और उपयोगिता

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल भारत का बेहद लोकप्रिय ट्रक है, जो 25 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाला बेहद किफायती मिनी ट्रक है। यह छोटे और मध्यम व्यापारियों की कार्गो जरूरतों के समाधान के लिए डिजाइन किया गया है। माइलेज अच्छी होने की वजह से यह ट्रक छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों की जरूरतें कम से कम लागत में पूरी कर पाता है।  अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा मिनी ट्रक खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल मिनी ट्रक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। महिंद्रा के इस मिनी ट्रक का परफॉर्मेंस और माइलेज शानदार है। महिंद्रा ट्रक, भारत की बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। यह मिनी ट्रक जबरदस्त इंजन कैपेसिटी और कई अन्य खासियत के साथ मार्केट में उतारा गया है। 

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल मिनी ट्रक की खासियत, फीचर्स, उपयोगिता आदि की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

आकर्षक लुक और फीचर्स

महिंद्रा के बाकी मिनी ट्रक की तरह ही इसका लुक है। इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें एक बड़ी सी विंड शील्ड दी गई है, जिसमें 2 वाइपर लगे हुए हैं। नीचे क्रोम पर महिंद्रा का लोगो देखने को मिल जाता है। सीएनजी लोगो और नीचे डंपर के साथ सुरक्षा के लिए साइड रिफ्लेक्टर टेप प्रदान किया गया है। बता दें कि यह मिनी ट्रक अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है और यह लाइट कमर्शियल व्हीकल यानी एलसीवी की कैटेगरी में आता है। खास बात यह है कि इस वाहन में सीएनजी वेरिएंट के साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है। इस मिनी ट्रक में 105 लीटर सीएनजी और 5 लीटर पेट्रोल टैंक मिलता है। जिसका बड़ा फायदा यह है कि यदि कभी सीएनजी खत्म हो जाती है, तो पेट्रोल की मदद से आप अपनी गाड़ी को आगे ले जा सकते हैं।

माइलेज और स्पीड

महिंद्रा का सीएनजी वेरिएंट वाला यह मिनी ट्रक और भी कई कारणों से बेहद खास है। यह मिनी ट्रक वाहन मालिकों को ज्यादा माइलेज के साथ बेहतर मुनाफा प्रदान करता है।। महिंद्रा का यह कमर्शियल व्हीकल अपने माइलेज, अपने क्वालिटी पार्ट्स, मजबूती और पावर की वजह से बेहद सुर्खियों में है। यह मिनी ट्रक 70 किलोमीटर प्रति घंटा के अधिकतम रफ्तार से चल सकता है। महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी है।

पावर कैपेसिटी, इंजन और टॉर्क

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल की इंजन क्षमता 909 सीसी है, जो बेहद आधुनिक और पावरफुल होने की वजह से 20.1 किलोवाट तक का पावर जनरेट कर पाता है। महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल मिनी ट्रक की टॉर्क कैपेसिटी 60 न्यूटन मीटर है। महिंद्रा के इस नए मिनी ट्रक का सीएनजी वेरिएंट ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक में सीएनजी और पेट्रोल के साथ करे डबल कमाई, अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक करें 

पेलोड कैपेसिटी, रेंज और गियरबॉक्स

इस मिनी ट्रक का लोडिंग एरिया काफी बड़ा देखने को मिलता है। महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट एक्सल की पेलोड कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। इसमें 6 टाइप गियरबॉक्स मौजूद है। 5 फॉरवर्ड +1 रिवर्स गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि यह वाहन 500 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा इस मिनी ट्रक में R13 टायर और 208 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। 

इंटीरियर फीचर्स

इस मिनी ट्रक में बेहद कंफर्ट सीट और केबिन प्रदान किया गया है। इस मिनी ट्रक के केबिन में DRIVER +2 यात्री सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इस वाहन में हैंड ब्रेक भी दिया गया है और बेहतर नियंत्रण के लिए पावर स्टीयरिंग प्रदान किया गया है

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us