आगामी वर्षों में लाभ के अंतर को दोगुना करने का लक्ष्य
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते अब वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। वाणिज्यिक वाहन निर्माण करने वाली देश की प्रमुख कंपनियां टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड और महिंद्रा तो इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की शुरूआत कर ही चुकी हैं। अब बता दें कि जर्मन की कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण करने वाली कंपनी ट्रैटन की भारतीय इकाइ MAN भी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रक का निर्माण करेगी। कंपनी की योजना के मुताबिक वर्ष 2024 की शुरूआत में वह अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बाजार में पेश करेगी। वहीं आने वाले वर्षों में यह कंपनी अपने लाभ की वर्तमान स्थिति के अंतर को दोगुना से अधिक करने की योजना पर काम कर रही है। आइए, जानते हैं वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी मान की इलेक्ट्रिक ट्रक पेश करने की क्या है कार्ययोजना?
MAN अपने वित्त पोषण के लिए जुटा
बता दें कि जर्मन कंपनी ट्रैटन की भारतीय इकाई मांन अपनी शैशव अवस्था से ही वित्त पोषण में जुटा हुआ है। इसमें वैक्सवैगन की 89.72 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने संक्रमण के वित्त पोषण के लिए मान अपने लाभ के मार्जिन को लक्ष्य लेकर चल रहा था। इस दौरान उसने इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन की लांचिंग का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था। अब वह समय आ गया है कि जबकि कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रक की लांचिंग करने की पूरी तैयारी में है। संभवतया 2024 की शुरूआत में इसका पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बाजार में होगा। कंपनी के सीईओ अलेक्जेंडर ब्लास्कैम्प ने कहा है कि वर्ष 2021 में 3.3 प्रतिशत की पहली छमाही के मार्जिन को पोस्ट करने के बावजूद MAN बस और ट्रक इकाई अपने लक्ष्य को हिट करने के लिए ट्रैक पर है।
पहले भी की थी ई-ट्रक लांच की घोषणा
आपको बता दें कि जून 2021 में मान ने घोषणा की थी कि वह 2024 की शुरूआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडल ई-एलजीटीएम का उत्पादन शुरू करेगा लेकिन उसने कहा कि वह उसे 2025 तक डिलीवर नहीं कर पाएगा इसलिए अब कंपनी ने सही समय पर इसके लांच करने की वापस घोषणा की है। इसी संदर्भ में ट्रैटन के सीईओ क्रिश्चियन लेविन ने जर्मन समाचार पत्र F.A.Z को दिए गए एक साक्षात्कार में बताया कि फरवरी की शुरूआत में मान का वर्तमान पुनर्गठन कंपनी के लिए आखिरी मौका था, जिसकी लाभप्रदता अपने सहयोगी ब्रांड स्कैनिया के दोहरे अंकों के मार्जिन से काफी पीछे है।
जानें, मान ट्रक कंपनी के बारे में
बता दें कि मांन कंपनी का वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन में एक जाना-पहचाना नाम है। कंपनी मांन ट्रक और बस एजी का हिस्सा है। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणेे में है। मांन कंपनी ट्रक, बस और टिपर्स की एक विस्तृत श्रंृखला बनाती है। यह ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप वाहन की दक्षता, सुरक्षा, प्रदर्शन एवं डिजायन पर विशेष ध्यान देती है। मांन के ट्रक डिजीटलीकरण के साथ उपलब्ध होते हैं वहीं इनमें श्रेष्ठ उत्सर्जन मानक होते हैं। यह भारतीय सडक़ों के शानदार प्रदर्शन के लिए एकीकृत समाधान प्रदान करता है। मान के उत्पाद आर्थिक और नवीन परिवहन लॉजिस्टिक्स की गारंटी है। मांन ट्रकों में कम रखरखाव होता है और ये किफायती भी रहते हैं। मांन ट्रक एवं टिपर्स के अनेक शानदार मॉडल पेश कर चुका है। अब यह इलेक्ट्रिक ट्रक भी बनाने जा रहा है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT