सस्ते वाहनों के निर्माण के लिए, मारुति सुजुकी करेगी 450 करोड़ का निवेश
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपनी मानेसर सुविधा में व्यापक पायलट बायोगैस संयंत्र की शुरुआत की है। इस संयंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा का निर्माण शुरू किया जाएगा जो जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए जरूरी है। साथ ही इसका बड़ा फायदा यह होगा कि मारुति सुजुकी की ऊर्जा जरूरतों को प्लांट से ही पूरा कर लिया जाएगा। ऊर्जा लागत कम होने की वजह से इससे मारुति को पहले की अपेक्षा कम एनर्जी लागत का भुगतान करना होगा।
वेस्ट का इस्तेमाल एनर्जी उत्पादन के लिए होगा
मारूति अपने प्लांट में एनर्जी रिसोर्स के तौर पर इन-हाउस खाद्य अपशिष्ट और नेपियर घास आदि का उपयोग करते हुए ऊर्जा का निर्माण करेगा। कंपनी की यह पहल नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और भारत सरकार के मंत्रालय के वेस्ट से एनर्जी' प्रोग्राम के साथ मैच करता है।
FY24 में, कंपनी ने सोलर एनर्जी और बायोगैस जैसी नवीन ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 120.8 करोड़ रूपये का निवेश किया। लेकिन अब वित्तीय वर्ष 2024-27 तक अगले तीन सालों में इस निवेश को लगभग चार गुना बढ़ाकर कंपनी ने 450 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि इससे एमएसआईएल की इको फ्रैंडली अप्रोच को बढ़ावा मिलेगा और इससे पर्यावरण स्थिरता भी स्थापित हो पाएगी।
क्या है इस पायलट प्लांट की खासियत?
इस पायलट प्लांट को प्रतिदिन 0.2 टन बायोगैस का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 में अनुमानित उत्पादन लगभग 1 लाख मानक क्यूबिक मीटर बायोगैस है। यह प्लांट हर साल लगभग 190 टन सीओ2 की भरपाई करने वाला है। बता दें कि यह “पायलट बायोगैस संयंत्र” कंपनी की मानेसर फैसिलिटी में मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। कंपनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया है कि ऊर्जा अवशिष्ट जैविक खाद का उपयोग बागवानी में प्रभावी ढंग से किया जाएगा। जिससे यह जीरो-डिस्चार्ज मॉडल बन जाएगा।
एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने क्या कहा, जानिए
एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा गाड़ियों के निर्माण के प्रोसेस में ऊर्जा एक बेहद महत्वपूर्ण इनपुट है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030-31 तक अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग दो गुना करेगी। कंपनी 2 मिलियन से बढ़ाकर 4 मिलियन वाहनों का उत्पादन करने के लक्ष्य पर काम कर रही है, ऐसे में हम अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाने और इसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिया अपने प्रयास तेज कर रहे हैं। कंपनी का यह कदम स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ाएगा।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT