user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक : सेफ्टी, सेविंग और सॉलिड परफॉर्मेंस

Posted On : 21 May, 2023

जानें, मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारत में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा मिनी ट्रकों का उपयोग किया जाता है। मिनी ट्रक आसानी से हर तरह की सड़कों और हर तरह के मौसम वाले इलाकों में माल परिवहन के लिए इस्तेमाल में लिए जा सकते हैं। SCV यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आने वाले मिनी ट्रकों में लोडिंग अनलोडिंग आसानी से की जा सकती है। देश में मिनी ट्रकों का लोकप्रिय होने की मुख्य वजह इनकी कीमत भी है, ट्रक और पिकअप के मुकाबले ये आपको सस्ते मिल जाते हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाला छोटा टर्निंग रेडियस और कॉम्पैक्ट साइज भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना किसी परेशानी के इन्हें चलने की क्षमता प्रदान करता है। अगर आप भी किसी ऐसे व्हीकल की खोज में जिससे आप अपने बिजनेश की शुरूआत कर सकें, तो आपके लिए मिनी ट्रक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक मौजूद है। लेकिन अगर हम किफायती दाम के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस वाले मिनी ट्रक की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

मारुति सुजुकी के इस मिनी ट्रक में 4 सिलेंडर वाला Multi point fuel injection G12B BS6 इंजन आता है, जो 65 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस मिनी ट्रक की अधिकतम टॉर्क 85 NM है, जो इसे चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने की क्षमता प्रदान करती है। इस मिनी ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 625 किलोग्राम है और इसका कर्ब वेट 975 किलोग्राम है। कंपनी का यह मिनी ट्रक 1600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। मारुति सुजुकी अपने इस मिनी ट्रक के साथ 23.24 km/Kg का शानदार माइलेज देने का दावा करती है, जिससे आप बिजनेस की शुरूआत से ही अधिक कमाई करने लगते हैं। इस मिनी ट्रक में आपको 70 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, जो बिना रूकावट के आपके लंबे सफर को पूरा करने में मदद करता है।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का बॉडी लुक

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक को 3800 MM लंबाई, 1562 MM चौड़ाई और 1883 MM ऊंचाई के साथ 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी ने इस मिनी ट्रक को लेटेस्ट और आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। इस मिनी ट्रक के फ्रंट में बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इस मिनी ट्रक में डबल हेडलैम्प्स के साथ इंडिकेटर्स आते हैं। मारुति सुजुकी के इस मिनी ट्रक में पर्याप्त स्पेस वाला Day केबिन देखने को मिलता है। इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट आती है। सुपर कैरी मिनी ट्रक 4 चक्के में आता है, जिसमें 155 R13 LT8PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के फीचर्स

कंपनी के इस मिनी ट्रक में Manual - Rack and Pinion Gear स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। इस मिनी ट्रक में Manual ट्रांसमिशन और Single Plate dry friction क्लच दिया गया है। कंपनी के इस मिनी ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Ventilated Disc/Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक को MacPherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Leaf spring with Rigid axle रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इस मिनी ट्रक में विंडशील्ड वॉशर, केबिन मेन लाइट, सन वाइजर, ड्राइवर साइड पॉकेट, बोतल होल्डर, 12V मोबाइल चार्जर सॉकेट, लॉकिंग ग्लोव बॉक्स, स्टीयरिंग लॉक, फर्स्ट एड किट, हैज़र्ड लैंप, फायर एक्सटिंगिशर, रियर पार्किंग सेंसर सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की कीमत

मारुति सुजुकी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले कमर्शियल वाहनों को पेश करती है। कंपनी ने अपने सभी व्हीकल्स की तरह इस मिनी ट्रक का प्राइस भी किफायती रखा है। Maruti Suzuki ने अपने इस मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख से 6.05 लाख रुपये रखी है। यदि आपने इस मिनी ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के वेरिएंट और प्राइस

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी स्टैंडर्ड : कीमत 5.60 लाख से 6.05 लाख रुपये

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का प्राइस क्या है?

Ans भारत में मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की कीमत 5.60 से 6.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
 
Q.2 मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का माइलेज क्या है?

Ans कंपनी के इस मिनी ट्रक में 23.24 km/Kg का माइलेज आता है।
 
Q.3 मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans मारुति सुजुकी के इस मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता 625 किलोग्राम है।
 
Q.4 मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans कंपनी का यह मिनी ट्रक 1600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है।
 
Q.5 मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक को 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us