user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो लांच : सिंगल चार्ज में 155 किमी की रेंज

Posted On : 31 January, 2024

तिरूनेलवेली में मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो की 10 यूनिट ग्राहकों को सौंपी

मुरुगप्पा समूह के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड मोंटा ने सुपर ऑटो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सिंगल चार्ज में 155 किमी की शानदार रेंज के साथ पेश किया गया है। तमिलनाडु के तिरूनेलवेली में आयोजित एक समारोह में मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो की 10 यूनिट ग्राहकों को सौंपी गई। मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 2023 में “इनोवेटिव लास्ट माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल” श्रेणी में इंटरनेशनल रेड डॉट डिजाइन अवार्ड जीत चुका है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत आदि की जानकारी दी गई है।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो : मजबूत बॉडी के साथ दमदार रेंज

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो एक शक्तिशाली थ्री व्हीलर है जो एक्स्ट्रा सेफ बोरोन स्टील और ड्यूरेबल मेटल बॉडी से निर्मित है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर10KW लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 203 किलोमीटर है और यह सिंगल चार्ज पर 155 +/- 5 किमी की रेंज प्रदान करता है। इस ईवी में L5M टाइप की बैटरी दी गई है। अधिकतम टॉर्क 60 एनएम है। यह वाहन 770 किग्रा जीवीडब्ल्यू और 470 किग्रा कर्ब वेट के साथ आता है। मोंट्रा सुपर ऑटो के डायमेंशन की बात करें तो इस ईवी की लंबाई (2855 मिमी), चौड़ाई (1350 मिमी) और ऊंचाई (1750 मिमी) है।

मिलेगा सुपर ऑटो एप जैसा जबरदस्त फीचर

मोंट्रा सुपर ऑटो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को खरीदने वाले हर उपभोक्ताओं को “सुपर ऑटो एप” का शानदार फीचर मिलेगा। इस जबरदस्त एप की मदद से आप अपनी कमाई को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। बैटरी स्टेटस और अपने ऑटो की लोकेशन आसानी से पता कर सकते हैं। साथ ही अपने सभी दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एक ही जगह एप की मदद से सेव कर सकते हैं। इस एप की मदद से आपको ऑटो की हैल्थ से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी और आप सर्विस टिप्स भी पा सकते हैं।

फ्यूल पर हर दिन 300-400 रुपए की बचत

भारत में अधिकांश इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर हर दिन ईंधन पर 300 से 400 रुपए की बचत करते हैं। मोंट्रा इलेक्ट्रिक तिरुनेलवेली के डीलर पार्टनर, आरआर ग्रीनलाइन मोटर्स के एमडी एन सेंथिल कुमार के अनुसार ईवी पर्यावरण प्रदूषण को न्यूनतम करने के साथ-साथ ऑटो चालकों के ईंधन खर्चे में बचत करते हैं। ईवी अपनी औसत रनिंग 100 से 150 किमी के दम पर रोजाना 300 से 400 रुपये बचाने में मदद कर रहे हैं। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। साथ ही यह ईवी 4 घंटे से कम समय में चार्ज हो जाता है। 

प्रीमियम थ्री व्हीलर का एक्सपीरियंस

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो में प्रीमियम थ्री व्हीलर का एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें बैठने के लिए सुपर आरामदायक कुशन दिया है। ड्राइवर+3 सवारी के लिए बने इस ईवी में एक्स्ट्रा हेड और लेग रूम मिलता है। ड्राइवर की सुविधा के लिए बड़ा हेड रेस्ट दिया गया है। डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर, 5 सुपर ड्राइवर मोड जैसे फीचर्स इसकी खासियत है। साथ ही शक्तिशाली हेडलाइट्स व एलईडी टेल लाइट, स्टाइलिश दरवाजे, श्रेणी में पहली बार टेलगेट, बड़ी विंड शील्ड, कार की तरह हार्ड रूफ इसे प्रीमियम थ्री व्हीलर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  इस संबंध में मोंट्रा इलेक्ट्रिक के मार्केटिंग और एक्सपोर्ट प्रमुख पीयूष पांडे बताते हैं कि सुपर ऑटो इनोवेटिव और कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स से लैस है जो निश्चित रूप से ई ऑटो बाजार को फिर से परिभाषित करेगा। हमारे ग्राहक अब ईंधन और रखरखाव में बचत के साथ अपने निवेश पर अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। मोंट्रा इलेक्ट्रिक में, हम ऐसे वाहनों का उत्पादन करने का प्रयास करते हैं जो न केवल लंबे समय तक चलेंगे बल्कि भविष्य में पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान देंगे।

मोंट्रा सुपर ऑटो पहले चरण में इन  राज्यों में मिलेगा

मुरुगप्पा समूह की कंपनी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी टीआई क्लीन मोबिलिटी ने अपने ईवीएस व्यवसाय को तीन प्रमुख सेंगमेंट-लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन, लास्ट माइल डिलीवरी और पर्सनल मोबिलिटी में नेतृत्व करने के लिए मोंट्रा ब्रांड की घोषणा की थी। पहले चरण में, कंपनी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में अपनी पेशकश शुरू की है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो इन राज्यों में कई टचप्वाइंट पर उपलब्ध होगा।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो की कीमत व वारंटी

भारत में मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो की कीमत 3.15 लाख रुपए से शुरू होकर 3.50 लाख रुपए तक जाती है। यह एक्स शोरूम कीमत आपके शहर व राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी देती है। साथ ही वारंटी को आगे बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us