user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

मुमकिन और तेजस्विनी योजना : स्वरोजगार के लिए मिले कमर्शियल वाहन

Posted On : 19 January, 2022

राजौरी में 89 लाभार्थियों को छोटे वाणिज्यिक वाहन प्रदान किए

भारत में वाणिज्यिक वाहनों की आपूर्ति की बात करें तो इन वाहनों को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत भी प्रदान किया जाता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के राजौरी में स्वरोजगार से युवाओं को जोडऩे के लिए मुमकिन और तेजस्विनी योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त 200 आवेदनों में से 89 लाभार्थियों को छोटे वाणिज्यिक वाहन प्रदान किए गए हैं। यहां जानते हैं क्या है तेजस्विनी और मुमकिन योजना और इनमें कैसे मिल रहे हैं छोटे वाणिज्यिक वाहन। 

मिशन यूथ के तहत मुमकिन और तेजस्विनी योजनाएं की लागू 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकार की मिशन यूथ के तहत मुमकिन और तेजस्विनी से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें राजौरी के उपायुक्त, विकास कुंडल ने अध्यक्षता करते हुए योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं सहायक निदेशक रोजगार, रेखा बाली एवं रोजगार अधिकारी मोहम्मद असलम बेग ने इन योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर सहायक निदेशक रेखा बाली ने कहा कि मुमकिन योजना में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 200 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। इसमें 89 विभिन्न प्रकार के वाहन लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं, शेष मामले प्रगति पर हैं। 

तेजस्विनी योजना में महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर 

तेजस्विनी योजना के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। अब तक 793 मामलों को मंजूरी के लिए बैंकों को भेज दिया गया है। डीसी ने कहा है कि मिशन यूथ के तहत हाल ही शुरू की गई। वहीं तेजस्विनी के अलावा मुमकिन योजना युवाओं को सही दिशा प्रदान करेगी। 

योजनाओं में ये हैं नियम 

बता दें कि मुमकिन और तेजस्विनी योजनाओं के कुछ खास नियम हैं। इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया है कि आवेदक को सिब्बल स्कोरकार्ड के साथ वचन देना होगा कि वह किसी भी सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यरत नही है और विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी हों। बैठक में योजना अधिकारी मोहम्मद खुर्शीद, सहायक निदेशक रोजगार विभाग रेखा बाली और जिला रोजगार अधिकारी मोहम्मद असलम बेग उपस्थित रहे। 

बेरोजगार युवाओं के लिए मुमकिन योजना में मिलती है सहायता राशि 

जम्मू- कश्मीर क्षेत्र के  में युवाओं को नये छोटे वाणिज्यिक वाहनों की खरीद के लिए सरकार की ओर से जारी मुमकिन योजना में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से  वे स्वरोजगार के लिए कमर्शियल वाहन खरीद सकते हैं।  वहीं इन वाहनों को वे आजीविका के लिए इस्मेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि मिशन जम्मू यूथ के तहत ही आवेदन कर युवा इस योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं वाणिज्यिक वाहन का चयन करने की भी पूरी छूट दी गई है। युवाओं को लघु  वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक सहातया प्रदान की जाती है। 

ऑन रोड मूल्य के 10 प्रतिशत की राशि  अग्रिम राशि चुकानी होगी

मुमकिन  योजना के अंतर्गत जरूरतमंद युवा बेरोजगार को अपनी पसंद के किसी भी स्वीकृत वाहन मॉडल के किसी भी छोटे वाणिज्यिक वाहन को चुनने की पूरी स्वतंत्रता है। इसमें मिलने वाली 80 हजार रुपये की सब्सिडी राशि  के ऑन रोड मूल्य के 10 प्रतिशत की राशि वाहन मालिक को चुकानी पड़ती है। इसके अलावा बैंकिंग पार्टनर बिना किसी गारंटी खरीदे जाने वाले वाहन के ऑनरोड मूल्य के 100 प्रतिशत की सीमा तक का ऋण मिलता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us