Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
13 अक्टूबर 2023

जानें, घर बैठे गाड़ी का चालान भरने का सिंपल तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो

By News Date 13 Oct 2023

जानें, घर बैठे गाड़ी का चालान भरने का सिंपल तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो

समय पर चालान का भुगतान ना किए जाने पर करना पड़ता है यह काम

अक्सर जल्दबाजी में या फिर गलती से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो जाता है। आप बचने की चाहें कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन चालान से नहीं बच सकते हैं। आज कल यातायात पुलिस और परिवहन विभाग काफी टेक्नोफ्रेंड हो गए हैं। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जो परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को हर एक वाहन की जानकारी देते रहते हैं। आपको पता भी नहीं चलता है और आपके रजिस्टर्ड एड्रेस या नंबर पर चालान पहुंच जाता है। ट्रैफिक चालान को देखते ही उसकी पेमेंट करने को लेकर आपका दिमाग चकरा जाता है, क्योंकि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जाकर घंटों लाइन में लगने के बाद भी कई बार आपका काम नहीं हो पाता है। लेकिन आज हम आपके लिए ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में घर बैठे ऑनलाइन चालान की रकम भरने का आसान तरीका लेकर आए हैं।

ई-चालान से करें ऑनलाइन भुगतान

यदि आपसे भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ है और आपके घर चालान पहुंच गया है, तो ऐसे में आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप अपने इस चालान का भुगतान ई-चालान के जरिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बता दें, ई-चालान एक ऑनलाइन चालान भुगतान करने की प्रक्रिया है, जिसमें भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं। इसे डिजिटल ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूशन द्वारा शुरू किया गया है।

क्या है ई-चालान का मुख्य उद्देश्य?

इस ई-चालान का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिबंध लगाना है। इसके अलावा चालान की रकम जमा करने के लिए एक आसान विकल्प देना भी है, जिससे आपको सड़क परिवहन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस ई-चालान की मदद से आपके समय की बचत होगी और आप कहीं से भी अपने फोन के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकेंगे। वाहन चलाते वक्त ड्राइवर के पास वैध ड्राईविंग लाइसेंस और अन्य सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, यदि चालक के पास डॉक्यूमेंट्स नहीं होते हैं, तो ऐसे में चालान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वाहन को चलाते समय आपको अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखने चाहिए।

यदि चालान का भुगतान ना किया जाए तो

वहीं कई लोग अपनी लाइफ में व्यस्त होने की वजह से चालान की रकम का भुगतान करना भूल जाते हैं या फिर कर नहीं पाते हैं, तो ऐसा करने वालों की मुश्किलें बढ़ जाती है। चालान भुगतान नहीं करने पर एक निश्चित समय बाद चालान कोर्ट में पहुंच जाता है। जिसके बाद चालान का ऑनलाइन भुगतान नहीं किया जा सकता है और आपको इसे जमा करने के लिए कोर्ट ही जाना पड़ता है।

ऐसे करें गाड़ी के चालान का ऑनलाइन भुगतान

  • आपको चालान का भुगतान करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब Check Online Service ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे दिए गए मेनू से Check Challan Status को सलेक्ट करें।
  • अब आगे बढ़ने से पहले दिया गया कैप्चा कोड भरें।
  • अब आगे बढ़ते हुए Get Details पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने चालान की सारी डिटेल्स दिखने लगेगी।
  • इसके बाद आपको Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर पेमेंट मोड सेलेक्ट करें और पेमेंट करें।
  • Payment Successful लिखा आते ही समझ जाएं, आपका चालान भरा जा चुका है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us