Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?
12 Jun 2023
Automobile

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर : सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की पावरफुल रेंज

By News Date 12 Jun 2023

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर : सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की पावरफुल रेंज

जानें, ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में सभी कैटेगिरी के ट्रकों की जरूरत होती है। इसी के चलते कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में विभिन्न कैटेगिरी के ट्रकों का निर्माण करती हैं। अभी तक ट्रक परंपरागत ईंधन डीजल, पेट्रोल एवं सीएनजी से संचालित होते आए हैं। लेकिन जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति तेजी से आगे बढ रही है वैसे-वैसे ट्रकों में भी इस ग्रीन मोबिलिटी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही नहीं ट्रकों की खास कैटेगरी के वाहन टिपर भी इलेक्ट्रिक आने लगे हैं। इससे जल्द ही देश में स्वच्छ पर्यावरण की हवा चलने लगेगी। इलेक्ट्रिक टिपर का एक लेटेस्ट मॉडल ओलेक्ट्रा कंपनी ने पेश किया है। यह ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर है। यह टिपर 28 टन जीवीडब्ल्यू का बेहतरीन टिपर है। इसे 10 चक्के में पेश किया गया है। यह टिपर एक बार फुल चार्ज होने पर 70 से 110 km  तक की शानदार रेंज दे सकता है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

मोटर और बैटरी कैपेसिटी

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर में Zero Tailpipe टाइप के इंजन नॉर्म्स के साथ बैटरी कैपेसिटी भी अच्छी है। इससे यह टिपर 362 hp पावर प्रदान करता है। इसकी मोटर से 2400 Nm का उच्च टॉर्क जनरेट होता है।

ट्रांसमिशन

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर में Autoshift ट्रांसमिशन है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 kmph है। इसमें गियरसिस्टम ऑटोमैटिक हाइड्रोलिक पावर टाइप है।

व्हीलबेस

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर का व्हीलबेस 4975 mm है। इसकी लंबाई 8250 mm, चौड़ाई 2550 mm और ऊंचाई  3500 mm है। यह इस टिपर के लोड को पूरी तरह से एडजस्ट करता है।

फ्रंट लुकिंग शानदार

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर की सामने की लुकिंग बहुत ही शानदार है। इसकी बड़ी विंडशील्ड है। इस पर दो वाइपर लगे हैं। इसके अलावा विंडशील्ड को और अच्छी तरह साफ करने के लिए हैंडल दिए गए हैं। विंडशील्ड पर सनमाइजर भी है जिससे ड्राइवर को शीशों से सीधे धूप नहीं लग सकती। विंडशील्ड के नीचे के एक ओर बड़े आकार में ओलेक्ट्रा लिखा है। वहीं सुंदर बैजिंग है। इसका 3 पीस बंपर पूरी तरह से मेटल का बना हुआ है। इसमें सेफ्टी और डिजायन के हिसाब से नीचे की ओर इंडीकेटर्स दिए गए हैं। दो बड़े हेलोजेन हैं। ग्रिल क्रॉस आकार में इतनी बढिया तरीके से डिजायन किया गया है कि देखते रह जाएं। इसमें हवा आसानी से जा सकती है लेकिन धूल के कण जाने की संभावना बहुत कम रहती है।

स्लीपर केबिन विद एसी

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर का केबिन बहुत सुंदर तरीके से डिजायन किया गया है। यह स्लीपर टाइप केबिन है। इसमें पर्याप्त स्पेस है। ड्राइवर सीट कंफर्टेबल है। वहीं एक अन्य बड़ी सीट है जिस पर आराम से सो सकते हैं। केबिन फुल्ली एसी है। केबिन में आपको मोबाइल चार्जर, बोतल होल्डर, म्यूजिक सिस्टम आदि सुविधाएं मिलती हैं। वहीं टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग आता है।

ब्रेक और सस्पेंशन

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर में एयर ब्रेक और पार्किंग ब्रेक आते हैं। इसके अलावा एबीएस सिस्टम आता है। इसका फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग एवं रियर सस्पेंशन बोगी सस्पेंशन के रूप में आता है।

कीमत

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर की कीमत अभी जारी नहीं की  गई है। अधिक जानकारी के लिए ट्रक जंक्शन की वेबसाइट  पर विजिट करते रहें।

ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-

Q. 1. ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans. इस टिपर की पेलोड कैपेसिटी 28 टन है।

Q. 2. ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर कितने चक्के का है?

Ans. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक टिपर 6 चक्के का है।

Q. 3.ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर की रेंज क्या है?

Ans. ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर 70 से 110 km रेंज प्रदान कर सकता है।

Q. 4.ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर से कितना टॉर्क जनरेट होता है?

Ans. इससे 2400 nm टॉर्क जनरेट होता है।

Q. 5.ओलेक्ट्रा 6x4 इलेक्ट्रिक टिपर का व्हीलबेस क्या है?

Ans. इस टिपर का व्हीलबेस 4975 mm है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us