user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने लिया 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को लीज पर देने का फैसला

Posted On : 06 June, 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने ग्रिप इंवेस्ट कंपनी के साथ किया समझौता 

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओमेगा सेेकी मोबिलिटी कंपनी ने अपने 5000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को 2023 तक पट्टे पर देने का फैसला लिया है। कंपनी इसके लिए बाकायदा योजना तैयार की है। इसके तहत ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने डिजीटल प्लेटफार्म ग्रिप इंवेस्ट से वाणिज्यिक समझौता किया है। बता दें कि कंपनी ने 1000 रेज+ रेपिड ई- थ्री व्हीलर्स को फाइनेंस करने और अगले साल के अंत तक 5000 ईवी तक बढ़ाने की योजना बनाई है। ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी का दावा है कि उसके पास 40,000 से अधिक वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदा आर्डर बुक है।  कंपनी ने कहा है कि स्वामित्व की कम कुल लागत के कारण वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देने की मांग बहुत मजबूत है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी की पट्टे पर वाहन देने की क्या योजना है, इसका कंपनी का क्या होगा फायदा?

अंतिम मील डिलीवरी सेगमेंट में ईवी की मांग होगी पूरी

बता दें कि ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी द्वारा 5,000 वाहनों को लीज पर देने की योजना के पीछे कंपनी का उद्देश्य अंतिम मील डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इसने खुदरा निवेशकों को लीज फाइनेंसिंग के लिए ग्रिप इंवेस्ट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी बनाई है। सहयोग के तहत ग्रिप इंवेस्ट नये जमाने के निवेश की सुविधा के लिए एक डिजीटल प्लेटफार्म है। ओमेगा सेकी ने कहा है कि उसके पास 40,000 से अधिक वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदा आर्डर बुक है। वहीं ओमेगा सेकी मोबिलिटी ई-कॉमर्स खिलाडिय़ों द्वारा अपने ईवी बेड़े को बढ़ाने के लिए यह समझौता किया गया है। 

वैश्विक  वाणिज्यिक वाहन रेंटल कई गुना बढ़ेगा 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी का वैश्विक वाणिज्यिक वाहन रेंटल और लीजिंग मार्केट ई-कॉमर्स ग्रिप इंवेस्ट के साथ साझेदारी से करीब पांच गुना बढऩे की संभावना है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि किफायती वित्तपोषण विकल्पों की अनुपस्थिति कम आय वाले संरक्षकों के लिए ईवीएस में बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा साबित हुई है। नारंग ने कहा कि ओएसएम इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को पट्टे पर देने और आपूर्ति करने के विभिन्न तरीकों की खोज करता है, जो देश में मौजूदा ईवी जोर को जोड़ता है। ग्रिप इंवेस्ट के साथ सहयोग मौजूदा बाजार में ईवी के मजबूत पैर जमाने पर काम करेगा और विद्युतीकरण अभियान को तेज करेगा। 

इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक किफायती बनाने पर जोर 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ईवी बाजार में सफल होने के लिए एकमात्र तरीका एसोसिएशन है, इसलिए कंपनी इन वाहनों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने एवं इसके हरित ड्राइव को आगे बढ़ाने के लिए कई साझेदारी कर रहा है। ग्रिप के सह संस्थापक सीओपी विवेक गुलाटी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स एक उभरता हुआ खंड है, जहां वाहन पट्टे पर देना दोनो ही सिरों के लिए फायदेमंद होता नजर आ रहा है। इसलिए कंपनी का अधिक जोर ई वाहनों को किफायती बनाने पर रहेगा। 

ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रकों में होगा फास्ट चार्जिग सिस्टम 

बता दें कि ओमेगा सैकी के इलेक्ट्रिक ट्रकों में ट्रक की बैटरी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है। कंपनी इन ट्रकों में फास्ट चार्जिंग सिस्टम लागू करेगी। इससे ट्रक बैटरी की रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके अलावा इन ट्रकों के साथ फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम भी भी होगा। कंपनी के अनुसार यह सिस्टम फ्लीट ऑपरेटर्स को ट्रकों की रियल टाइम ट्रैकिंग, फिटनेस और लोकेशन सहित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान करेगा। बता दें कि कंपनी द्वारा इन ट्रकों का उत्पादन फरीदाबाद स्थित अपने प्लांट में प्रस्तावित है। ओमेगा इन ट्रकों को ऐसे प्लेटफार्म पर बना रही है जिसे जरूरत के अनुसार बस के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। 

ओमेगा 2024 तक देश में 1000 टच प्वाइंट शुरू करेगी 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी वित्त वर्ष 2024 तक देश में 1000 टच प्वाइंट शुरू करेगी। यही नहीं कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज बढऩे वाला ब्रांड बनाएगी। पिछले वर्ष इस कंपनी ने 100 से अधिक डीलर जोड़े और हर माह औसतन 10 डीलरशिप का उद्घाटन किया। ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में दुनिया का सबसे बड़ा थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है। इस प्लांट में 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 1900 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। यह प्लांट लगभग 250 एकड़ में फैला होगा जहां अगले वर्ष से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी ने प्रतिवर्ष 10 लाख थ्री व्हीलर के निर्माण का लक्ष्य रखा है। यहां यह भी बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी इस प्लांट में सभी थ्री व्हीलर रेंज का उत्पादन करेगी। 

100 मिलियन डॉलर का किया इंवेस्टमेंट 

आपको बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक निर्माण क्षेत्र में पिछले दिनों करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। कंपनी के संस्थापक उदय नारंग का कहना है कि वे भारत में एक नई कहानी लिखना चाहते हैं। उनकी कई योजनाएं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए बड़े स्तर पर तैयार हो रही हैं। इन योजनाओं को साकार करने के लिए कंपनी ने अब तक 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है। वे विश्वविख्यात कार निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क के नक्शे कदम पर चल कर ओमेगा सेकी मोबिलिटी को शिखर पर पहुंचाना चाहते हैं। गौरतलब है कि तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने से शुरू हुई इस कंपनी ने अब तक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, ट्रक सहित अन्य कमर्शियल वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। कंपनी फरीदाबाद स्थित अपने कारखाने में विकास सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही इंजीनियरों के पद भी 50 से बढ़ाकर 200 कर रही है। 

ओमेगा मोबिलिटी ने बढ़ाया इलेक्ट्रिक बेस 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी अपनी भावी योजनाओं को साकार करने के लिए इलेक्ट्रिक बेस का विस्तार किया है। वहीं कंपनी  अधिक निवेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के पक्ष में है। इस संबंध में कंपनी संस्थापक उदय नारंग का कहना है कि उन्होंने अब तक अपने स्वयं के धन का लगभग 100 मिलियन अमरीकी डॉलर निवेश किया है। उन्होंने अन्य कंपनियों का नाम नहीं लेते हुए कहा कि कुछ समूह ऐसे भी हैं जिन्होंने अरबों रुपये जुटाए हैं। हालांकि ओएसएम ने दक्षिणी कोरियाई कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से इंजीनियरिंग बेस बढ़ाया है। वहीं थाईलैंड और तुर्की भी इस कंपनी के ऐसे केंद्रों के नेटवर्क का हिस्सा हैं। कंपनी ने सात देशों में अपनी भावी योजनाओं के विस्तार के लिए इनके साथ हस्ताक्षर ज्ञापन के जरिए हाथ बढ़ाया है। इन देशों में दुबई, रवांड़ा सहित कई खाड़ी देश शामिल हैं।

जानें, क्या है ओमेगा सेकी मोबिलिटी 

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करती है। यह अंतिम मील डिलीवरी के लिए तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर अब हाइवे पर चलने वाले हैवी ड्यूटी वाले ट्रकों का निर्माण की भी योजना बना रही है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह ओमेगा सेकी एंग्लियन ओमेगा समूह के एक अलग व्यवसाय ऑटो वर्टिकल के तौर पर काम करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी के संस्थापक का नाम उदय नारंग है। कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन रेज प्लस था जो स्वेदेशी रूप से तैयार किया गया था। उसे फरीदाबाद, हरियाणा में अपनी निर्माण सुविधा में डिजायन किया गया था। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us